
अगर आपको कमर या पीठ दर्द की शिकायत रहती है तो हो सकता है कि आपके मैट्रेस मैं कोई दिक्कत हो या आप ठीक से सो नहीं पा रहें हैं।इस फेस्टिव सीजन आप अपने घर के लिए एक नया मैट्रेस ख़रीद सकते हैं क्योंकि अभी आपको इन पर बेहद अच्छा डिस्काउंट और कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल जाएंगे। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ख़ास डबल बेड मैट्रेस के ऑप्शन जो आपको ढेरों फीचर्स, मेमोरी फोम और कम्फर्ट के साथ मिल जाएंगे और साथ ही आपको इनमें कई साइज़ ऑप्शंस भी मिल जाते हैं। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 10000 रुपये से कम कीमत में ऑनलाइन मार्किट में आसानी से मिल जाएंगे।
Best Double Bed Mattresses Under 10000
1. Wake Up Double Bed Mattress
2. Duroflex Double Bed Mattress
3. SleepX Double Bed Mattress
Wake Up डबल बेड मैट्रेस
आप एक अच्छी क्वालिटी का मैट्रेस लेना चाहतें हैं तो Wake Up ब्रांड का मॉडल ( OMF72605) आपके लिए एक उम्दा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको लंबाई (182.88 cm), चौड़ाई (76.2 cm), मोटाई (12.7 cm) के साथ मिलता है और इसको बनाने में मेमोरी फ़ोम और हाई डेंसिटी सपोर्ट फ़ोम मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जो आपको कम्फर्ट देता है।
यह मैट्रेस आपको एंटी-स्किड फ़ैब्रिक लेयर के साथ आता है और इसके अलावा यह ऑर्थोपेडिक मेमोरी फोम मैट्रेस मेमोरी और HR फोम के साथ आता है जो आपके कूल्हों और कंधों आराम देता है और साथ ही अच्छी नींद भी देता है। यह आपको मीडियम-फर्म के साथ आता है जो पीछे या पेट स्लीपर के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस मैट्रेस से आपको किसी भी तरह की स्किन इर्रिटेशन,एलर्जी या हीट भी नहीं निकालता और आपको सुकून की नींद देता है। इस फेस्टिव सीजन में आपको इस मॉडल पर 58% की छूट मिल जाएगी और यह आपको वाइट कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 9,629 रुपये है और कंपनी आपको 10 साल की वारंटी भी देती है।
Duroflex डबल बेड मैट्रेस
इस लिस्ट में अब आपको बतातें हैं Duroflex ब्रांड के मॉडल (LiveIn) के बारें में,जो आपको 182 x 121 x 15.2 सेंटीमीटर के साइज और 15.6 किलो के वेट में मिल जाएगा। यह मैट्रेस आपको सिंगल,डबल,क्वीन और किंग साइज में भी आसानी से मिल जाएगा और इसके साथ ही यह आपको मेमोरी फोम मटेरियल से बना हुआ मिल जायेगा जो आपको बेहतर कम्फर्ट देता है।
यह मॉडल आपको ट्रिपल एंटी माइक्रोअबल फैब्रिक के साथ मिलता है जो आपको किसी भी तरह की इर्रिटेशन नहीं होने देता और साथ ही यह आपको मीडियम फर्मनेस के साथ मिलता है। यह मैट्रेस आपकी बॉडी टाइप के हिसाब से एडजस्ट होकर आपको अच्छी नींद देता है। इसे फोल्ड होने के फीचर के साथ आप इसको आसानी से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट भी कर सकते हैं। अभी चल रही फेस्टिव सेल में आपको इस मॉडल पर 45% की छूट मिल जाएगी और आप इसे ड्यूल कलर यानि वाइट और ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 8,199 रुपये है और कंपनी आपको 10 साल की वारंटी भी दे रही है।

SleepX डबल बेड मैट्रेस
अब आखिरी इस लिस्ट में आपको बताते हैं SleepX ब्रांड के मॉडल (Dual_6_72_48) के बारें में,जो आपको 182.9 x 121.9 x 15 सेंटीमीटर के साइज और 10.6 किलो के वेट में मिल जाएगा। यह मैट्रेस आपको मीडियम फर्मनेस के साथ मिलेगी जो आपको कम्फर्ट और सपोर्ट देता है और आपको बेहतर नींद भी आती है।
इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जो इसे कई मायनो में एक बेहतर मैट्रेस बनाते हैं जैसे कि यह आपकी बॉडी शेप के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है जिससे आपको नींद अच्छी आती है और इसके साथ ही ब्रीथ फ्रेश या एडवांस्ड नीम फ्रेश टेक्नोलॉजी आपको बढ़िया स्लीपिंग एक्सपीरियंस देती है। इस मॉडल पर अभी आपको 48% की छूट और कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे और यह आपको ऑरेंज कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 5,906 रुपये है और कंपनी आपको 7 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।