
आजकल मौसम चाहे कोई भी हो रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) की जरूरत पड़ती ही है। यह भोजन व दूसरे खाद्य पदार्थ को लंबे समय तक बचाए रखता है यानी उसकी ताजगी को बरकरार करने में मदद करता है। अगर आप Refrigerator खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि फैमिली बड़ी है या फिर छोटी। आमतौर पर बड़ी फैमिली के लिए Double Door Refrigerator आदर्श विकल्प हो सकते हैं। बाजार में तमाम ब्रांडेड कंपनियों के डबर डोर रेफ्रिजरेटर 20,000 रुपये की रेंज में मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही Double Door Refrigerator के बारे में, ताकि आपको सही प्रोडक्ट चुनने में आसानी हो…
ये हैं बेस्ट डबल डोर रेफ्रिजरेटर
- Samsung 253 L 2 Star Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator (RT28T3042S8/HL))
- Godrej 236 L 2 Star Inverter (RF EON 236B 25 HI SI ST)
- Whirlpool 245 L 2 Star Frost-Free Double Door Refrigerator(NEOFRESH 258H ROY 2S)
Samsung 253 L 2 Star Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator
अगर आप डबल डोर रेफ्रिजरेटर की तलाश में हैं, तो Samsung 253 L 2 Star इनवर्टर फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रफ्रिजरेटर एक विकल्प हो सकता है। यह 253 लीटर की क्षमता से लैस है। अच्छी बात है कि यह डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है, इसलिए ऑपरेशन के दौरान कम शोर के साथ बिजली की बचत भी करता है। यह तकनीक कूलिंग डिमांड के हिसाब से कंप्रेसर स्पीड को एडजेस्ट कर देती है। यह इन-बिल्ट स्टेबलाइजर से लैस है। इसमें होम इनवर्टर सिस्टम (home inverter system) है। फ्रिज के हर शेल्फ में दिए गए मल्टीपल वेंट्स दिए गए हैं, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं।
इसमें पोर्टेबल आइस मेकर भी है। आप इसमें 2 लीटर के बोतलों को भी आराम से रख सकते हैं। यह एलईडी लाइटिंग के साथ आता है। इसका कूल पैक फीचर बिजली कटने पर भी फ्रीजर को 12 घंटे तक जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखता है। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है, वहीं प्रोडक्ट पर 1साल की वारंटी मिलती है। इसकी अमेजन पर कीमत फिलहाल 21,428 रुपये है। इसे आप 1009 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Godrej 236 L 2 Star Inverter
रफ्रिजरेटर के मामले में Godrej एक भरोसेमंद ब्रांड है। Godrej 236 L 2 Star Inverter रेफ्रिजरेटर 236 लीटर की क्षमता से लैस है, जो बड़ी फैमिली के लिहाज से भी इसे आदर्श विकल्प बनाता है। अच्छी बात यह है कि इसमें फल-सब्जियों को रखने के लिए बड़ा वेजिटेबल ट्रे है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको रिमूवेबल एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट (anti-bacterial gasket) के साथ मजबूत कड़े कांच के shelves मिलते हैं, जो 150 kg तक का वजन सह सकती है।
इसके अलावा, रेफ्रिजरेटर इनवर्टर टेक्नोलॉजी, जंबो वेजिटेबल ट्रे, चौड़ी शेल्फ, स्टेबलाइजर ऑपरेशन, सख्त ग्लास अलमारियों, एंटी-बैक्टीरियल रिमूवल बास्केट आदि मिलते हैं। अमेजन पर Godrej 236 L 2 Star डबल डोर फ्रिज की कीमत 18,990 रुपये है। कंपनी इस रेफ्रिजरेटर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे 894 रुपये की मासिक EMI पर भी अमेजन से खरीद सकते हैं।
Whirlpool 245 L 2 Star Frost-Free Double Door Refrigerator
रेफ्रिजरेटर के मामले में Whirlpool भी एक जाना-पहचाना नाम है। Whirlpool के इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर की खासबात यह है कि 245 L की क्षमता से लैस है। इसमें कंपनी की 6th sense Deep Freeze technology का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें सब्जियों को 12 दिनों तक ताजा रखने की क्षमता है। यह ताजगी को बनाए रखने के लिए इनोवेटिव डिजाइन का इस्तेमाल करता है।
इसमें फ्लेक्सी वेंट यह सुनिश्चित करता है कि पूरे रेफ्रिजरेटर में एक समान कूलिंग बनी रहे। इसकी माइक्रोब्लॉक तकनीक 99 फीसदी तक बैक्टीरिया के ग्रोथ को रोकती है। honeycomb design moisture control system सब्जियां और फलों की नमी को बनाए रखता है, ताकि 12 दिनों तक इनकी ताजगी बनी रहे। इसमें chilling gel फीचर पावर कट के बाद बर्फ को पिघलने से रोकने और अन्य सामान खराब न हो, इसके लिए ठंडी हवा छोड़ता है।
इसके अलावा, इसमें कई उपयोगी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है, वहीं प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिलती है। इसकी कीमत फिलहाल अमेजन पर 23,900 रुपये है। आप इसे 1,125 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।