Double Door Refrigerator खरीदना है तो जान लें 20,000 रु. की रेंज में आने वाले इन रेफ्रिजरेटर के फीचर्स

2640

गर्मी की दस्तक के साथ लोग अब स्मार्ट फीचर से लैस रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)की तलाश करने लगे हैं। अगर आपकी फैमिली थोड़ी बड़ी है तो डबल डोर रेफ्रिजरेटर (Double Door Refrigerator)आपके लिए ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं। बाजार में Double Door वाले Refrigerator 20,000 रुपये से कम की कीमत में भी उपलब्ध हैं, जो 4-5 मेंबर वाली फैमिली के लिए पर्याप्त हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं ब्रांडेड कंपनियों के फॉस्ट फ्री डबर डोर रेफ्रिजरेटर (Frost-Free Double Door Refrigerator) के बारे में…

सैमसंग 253 लीटर डबल डोर रेफ्रिजरेटर (Samsung 253 L 2 Star Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator (RT28T3042S8/HL))
अगर फैमिली बड़ी है तो डबल डोर Refrigerator बड़े काम का हो सकता है। Samsung 253 L2 Star Inverter(RT28T3042S8/HL) भी डबल डोर फ्रिज (double door fridge) है। यह 253 लीटर और 2 स्टार रेटेड है। यह डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है, इसलिए कम नॉयज के साथ बिजली की खपत भी कम करता है। यह कूलिंग डिमांड के हिसाब से कंप्रेसर स्पीड को एडजेस्ट कर देता है।

कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है, वहीं प्रोडक्ट पर 1साल की वारंटी मिलती है। इसके लिए बाहरी स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इसमें इन-बिल्ट स्टेबलाइजर दिए गए हैं, जो 100V से 300V की रेंज में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को निपटने में सक्षम है। इस रेफ्रिजरेटर की अच्छी बात यह है कि यह होम इनवर्टर सिस्टम (home inverter system) से लैस है। यह हर शेल्फ में दिए गए मल्टीपल वेंट्स के जरिए बेहतर कूलिंग प्रदान करता है।

इसमें पोर्टेबल आइस मेकर भी है। आप इसमें 2 लीटर के बोतलों को भी आराम से रख सकते हैं। यह एलईडी लाइटिंग के साथ आता है। इसका कूल पैक फीचर बिजली कटने पर भी फ्रीजर को 12 घंटे तक जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखता है। यह सुनिश्चित होता है कि आपका दूध व अन्य सामान फ्रीजर में खराब न हों। इसकी ऑनलाइन कीमत फिलहाल 20,990 रुपये है।

व्हर्लपूल 245 लीटर डबल डोर रेफ्रिजरेटर ( Whirlpool 245 L 2 Star Frost-Free Double Door Refrigerator(NEOFRESH 258H ROY 2S))

व्हर्लपूल (Whirlpool) होम अप्लाइंसेज के मामले में एक बेहतरीन कंपनी है। Whirlpool 245 L रेफ्रिजरेटर की बात करें, तो यह 2 स्टार रेटेड है। यह 6th sense Deep Freeze technology के साथ आता है। इसके अलावा, यह डबल-डोर फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर 245L की क्षमता में आता है, जो मध्यम आकार की फैमिली के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसके कंप्रेसर पर दस साल की वारंटी मिलती है, जबकि प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी कंपनी देती है।

Whirlpool 245 L रेफ्रिजरेटर की खास बात यह है कि इसमें सब्जियों को 12 दिनों तक ताजा रखने की क्षमता है। यह ताजगी को बनाए रखने के लिए इनोवेटिव डिजाइन का इस्तेमाल करता है। इसमें फ्लेक्सी वेंट यह सुनिश्चित करता है कि एक पूरे रेफ्रिजरेटर में एक समान कूलिंग बनी रहे। इसकी माइक्रोब्लॉक तकनीक 99 फीसदी तक बैक्टीरिया के ग्रोथ को रोकती है।

honeycomb design moisture control system सब्जियां और फलों की नमी को बनाए रखता है, ताकि 12 दिनों तक इनकी ताजगी बनी रहे। इसमें chilling gel फीचर पावर कट के बाद बर्फ को पिघलने से रोकने और अन्य सामान खराब न हो, इसके लिए ठंडी हवा छोड़ता है। इसके अलावा, इसमें कई उपयोगी फीचर्स मिलेंगे। इसकी ऑनलाइन कीमत फिलहाल 20, 490 रुपये है।

गोदरेज 236 लीटर डबल डोर रेफ्रिजरेटर (Godrej 236 L 2 Star Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator (RF EON 236B 25 HI SC DR, Scarlet Dremin)
गोदरेज (Godrej) करीब पिछले छह दशकों से एक विश्वसनीय रेफ्रिजरेटर ब्रांड है। Godrej का Godrej 236 L फ्रॉस्ट-फ्री डबल-डोर रेफ्रिजरेटर है। यह 2-स्टार रेटिंग के साथ आता है। इस फ्रिज की खास बात यह है कि यह एक समान कूलिंग को बनाए रखता है। यह 236L क्षमता के साथ आता है। यहां बड़े 2L के बोतलों को आराम से स्टोर किया जा सकता है।

इसमें फल-सब्जियों के लिए जंबो वेजिटेबल ट्रे की सुविधा है। डोर रैक में 2.25L की बोतलें भी रखी जा सकती हैं। यह फॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है। इसमें auto-defrosting की सुविधा भी है, जो फ्रीजर की दीवारों पर अतिरिक्त बर्फ के निर्माण को रोकता है। यह स्टेनलेस-स्टील रेफ्रिजरेटर इनवर्टर कंप्रेसर पर काम करता है, जो कूलिंग डिमांड के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट कर देता है।

यह इंटरनल टेम्परेचर के आधार पर मोटर की स्पीड को सेट करता है। हालांकि इसमें इन-बिल्ट वोल्टेज स्टेबलाइजर की सुविधा नहीं है। इसमें 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल तक कंप्रेसर पर वारंटी मिलती है। इसकी कीमत 18,990 रुपये है।

Web Stories