1000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये Drying Portable Hanger, अब कपडें सुखेंगे मिनटों में

7498

अक्सर छोटे घरों मे कपड़ों को सुखाने के लिए कम जगह होती है ऐसे मे परिवार के सभी लोगों के कपड़ों को एक साथ सुखाने मे हमे दिक्कत का सामना करना पड़ता है और मानसून के सीजन मे तो यह प्रॉब्लम और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। इसलिए अपनी इस रिपोर्ट मे हम आपको कुछ खास Drying पोर्टेबल hanger के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके छोटे से घर मे कम जगह लेते हुए आपके कपड़ों को भी बड़े आराम से सुखा देंगे। घर छोटा हो या बड़ा, पोर्टेबल हैंगर की ज़रूरत सभी को पड़ती है इसलिए जब भी आप इसको खरीदने के बारे मे सोचे तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें। पोर्टेबल हेंगर आपको कई तरह के डिज़ाइन, शेप और अलग-अलग तरह के स्टाइल मे मिल सकता हैं लेकिन आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से इसको खरीदना चाहिए । आपके घर के लिए कौन सा पोर्टेबल हैंगर अच्छा साबित हो सकता है यह आपको हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

Best Drying Portable Hanger Under 1000

1. Fing Drying Portable Hanger

2. ASkyl Drying Portable Hanger

3. Ingitagna Drying Portable Hanger

Fing डॉयिंग पोर्टेबल हैंगर (कीमत 850 रुपये)

अगर आप अपने घर के लिए पोर्टेबल हेंगर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फिंग का मॉडल ( 149) आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस   पोर्टेबल हैंगर का साइज 60 cm x 59 cm x 35 cm है और यह आपको हाई क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक मटेरियल का बना हुआ मिलेगा। यह पोर्टेबल ड्राईिंग  हैंगर आपको मीडियम साइज का मिलेगा और  इसमें आप कपड़े टांग कर कहीं पर भी बड़े आराम से रख सकते हैं। इसमें आप आसानी से 10 या 11 कपडे एक साथ सुखा सकते हैं। इसमें हाई-क्वालिटी स्टेनलेस स्टील मटेरियल होने की वजह से इसमें जंग, दरार और रंग छोड़ने का कोई डर नहीं है, जिसकी वजह से आपके कपड़े ख़राब नहीं होंगे।

इस हैंगर में आप बारिश के समय कपड़ों को बड़े आराम से अपने घर के अंदर किसी भी जगह सुखाने के लिए डाल सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपके काम को और भी आसान बना देगा। इस प्रोडक्ट की कीमत 850 रुपये है और यह आप इसको ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं।

ASkyl ड्राईिंग पोर्टेबल हैंगर (कीमत 699 रुपये)

Askyl ब्रांड का ड्राईिंग पोर्टेबल हैंगर भी आपकी पसंद बन सकता है, ये आपके छोटे घर मे बड़े आराम से जगह बना सकता है। इसका साइज 55 x 37.5 x 30 cm है और यह स्टेनलेस स्टील के मटेरियल से बना हुआ है, जो आपके हैंगर मे कभी भी जंग नहीं लगने देगा। यह प्रोडक्ट आपके घर मे जगह को बचा कर आपकी खिड़की मे भी आराम से लग जाएगा और अगर आपके घर मे बालकनी नहीं है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप इस हैंगर मे मोजे, तौलिए, स्कार्फ,अंडरवियर कुछ भी बड़े आराम से सुखा सकते हैं। इसको आप बाथरूम, खिड़कियों की दहलीज़, रेलिंग, कॉरिडोर, बालकनी कहीं पर भी बड़ी आसानी से लटका सकते हैं।

यह पोर्टेबल हैंगर काफी मज़बूत है इसलिए यह काफी लम्बे समय तक आपका साथ देगा। इसको इस्तेमाल मे लाना और घर मे कहीं पर भी रखना बहुत आसान है। इस प्रोडक्ट की कीमत 699 रुपये है और यह आपको मल्टी कलर में मिलेगा।

Ingitagna Drying Portable Hanger

Ingitagna ड्राईिंग पोर्टेबल हैंगर (कीमत 999 रुपये)

Ingitagna ब्रांड का मॉडल ( GTW567) भी आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट हाई-क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है और इसमें डबल पोल लगे हुए है जिसको आप बड़े आराम से ऊपर नीचे करके एडजस्ट कर सकते हैं। इसकी हाइट को एडजस्ट करने की वजह से आप इसमें काफी कपडे एक साथ दूरी रख कर सूखा सकते हैं, साथ ही साथ इसमें आप भारी कपड़ों को भी बड़े आराम से सुखा सकते हैं। यह ड्राईिंग पोर्टेबल हैंगर बहुत मज़बूत है इसको आप लांड्री एरिया,बैडरूम, बालकनी, घर के बाहर कहीं पर भी आराम से रख सकते हैं। इसमें दो पोल होने की वजह से आप ज़्यादा से ज़्यादा कपडे इसमें सुखाने के लिए डाल सकते हैं।

इस प्रोडक्ट का साइज 25 x 15 x 10 cm है और इसमें साइड मे हुक दिए हुए हैं जिन पर आप आराम से बैग,हैट, शूज या कोई भी और चीज़ टांग सकते हैं। यह ड्राईिंग पोर्टेबल हैंगर को आप मल्टी पर्पस के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।  इस प्रोडक्ट की कीमत 999 रुपये है और आप इसको बड़े आराम से ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं।

Web Stories