
अगर आप अंडे बनाने या खाने के शौक़ीन हैं तो आपको एग बॉयलर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए इसके कई फायदें हैं एक कि इसमें अंडा जल्दी और अच्छी तरह से बॉयल हो जाता है और साथ ही इसमें आपके समय की बचत भी होगी। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन एग बॉयलर के बारें में बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप बेहद कम समय में एग को बॉयल कर सकते हैं, और साथ ही यह एग बॉयलर कई फीचर्स से लैस मिलते हैं। यह एग बॉयलर आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिलेंगे जो आपके किचन में ज़्यादा जगह भी नहीं लेते और आपको स्वादिष्ट एग बॉयल करके देते है और इनकी कीमत भी आपके बजट में आराम से फिट होती है।
Best Egg Boiler Under 1200
1. Kent Egg Boiler
2. Milton Egg Boiler
3. iBell Egg Boiler
Kent एग बॉयलर
आप Kent जैसी मशहूर कंपनी का एग बायलर मॉडल (16069) देख सकते हैं। इससे आप पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ते के साथ अपना दिन की शुरुआत कर सकते हैं और एक बार में 6 अंडे उबाल सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और यह वन-टच से काम करना शुरू कर देता है। इसमें आपको स्टेनलेस स्टील बॉडी और हीटिंग प्लेट भी मिलेगी जो आपके अंडों को जल्दी उबाल देगी।
इस मॉडल में आपको 3 उबलते मोड मिलते हैं – नरम, मध्यम, और आपके और परिवार की पसंद के नाश्ते के लिए हार्ड मोड भी आपको इसमें मिल जाएगा। इसमें अंडे पूरा बॉयल होने के बाद ऑटो पॉवर-ऑफ होता है और इसके साथ ही आपको इसमें ओवरहेटिंग प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलती है। यह प्रोडक्ट सिल्वर कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,066 रुपये है और कंपनी आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

Milton एग बॉयलर
आप मिल्टन कंपनी का सस्मार्ट एग बॉयलर मॉडल (2021) भी देख सकतें हैं क्यों कि कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। यह आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है और साथ ही जंग रहित भी। यह 210 वॉट की पॉवर के साथ चलता है और इसका साइज 20.5 x 13 x 14 सेंटीमीटर और इसका वज़न 720 ग्राम है जो इसको लाइट वेट भी बनाता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्लैट हीटिंग प्लेट भी मिलेगी जो एग को जल्दी बॉयल करेगा।
इसमें आप एक बार में 6 अंडे बॉयल कर सकते हैं और यह आपको वन टच ऑपरेशन मिलता है जिससे आपको ज़्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। इस एग बॉयलर में आपको 3 बॉयल मोड मिलेंगे नरम, मध्यम, या हार्ड , जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एग बॉयलर एग बॉयल होने के बाद अपने आप ऑटोमैटिक पॉवर टर्न-ऑफ हो जाता है और साथ ही ओवर हीट होने पर अपने आप बॉयलर को बंद कर देता है। आपको यह प्रोडक्ट ग्रे कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,049 रुपये है और यह आपको 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा।
iBell एग बॉयलर
ibell कंपनी का मॉडल (EG006Y) देख सकते हैं। यह आपको 6 एग बॉयलर एग ट्रे के साथ मिलेगा जो 210 वॉट की पॉवर के साथ आता है। इसमें आपको स्टेनलेस स्टील बॉडी और हीटिंग प्लेट मिलती है। यह आपको कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ मिलेगा, जिसको आप अपने किचन में आसानी से रख सकते हैं। यह एग बॉयलर आपको 20 x 14 x 14 सेंटीमीटर के साइज और 720 ग्राम के वज़न में मिलेगा।
यह एग बॉयलर आपको 3 डिफरेंट मोड के साथ मिलता है उच्च, मध्यम और निम्न, जिनको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन कर एग बॉयल कर सकते हैं। इसमें एग बॉयल करते वक़्त इनकी नुटीरेंट वैल्यू बनी रहती है ,जिससे इन्हे खाना पौष्टिक रहता है। इसमें आपको इंडिकेटर लाइट भी मिलती है जो अपने आप बंद हो जाती है। यह प्रोडक्ट आपको सिल्वर कलर में मिल जाएगा। और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,199 रुपये है।