
आजकल कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है,जिससे लोगो को बुखार और खांसी की भी प्रॉब्लम होने लगी है,ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो ये प्रॉब्लम गंभीर रूप भी ले सकती है। इसलिए जरूरी है,कि बरसात के मौसम में आप मच्छरों को घर में पनपने ना दें और घर में इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक Mosquito Killer मशीन लगाए। इन मशीन की मदद से आप डेंगू ,मलेरिया जैसे ख़तरनाक बीमारियों से बचकर रह पायेंगे, तो अगर आप अपने घर या ऑफिस के इस्तेमाल के लिए ये मशीन लेने की सोच रहें हैं तो आपको हमारी ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन के मॉडल बताने जा रहें हैं,जिनकी मदद से आप मच्छरों को दूर रख सकते हैं और बात इनके बजट की करें तो यह बेहद किफ़ायती दाम में आपको मिल जाएंगे।
Best Electric Mosquito Killer Machine Under 600
1. New Era sellers Electric Mosquito Killer Machine
2. Superstud Electric Mosquito Killer Machine
3. Coroid Electric Mosquito Killer Machine
New Era इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन
आप अपने घर के लिए इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन देख रहें हैं तो आपको New Era ब्रांड का मॉडल (new 21) देख सकते हैं। यह इंडोर अल्ट्रासोनिक कीट रिपेलर की मदद से आप चूहों,कीड़ों,और मच्छरों को दूर रख सकते हैं। यह आपको कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन में मिलेगा,जिसको आप अपने बैडरूम,लिविंग रूम,स्टडी या फिर ऑफिस में भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप इसको USB पॉवर सप्लाई पोर्ट की सुविधा भी मिल जाएगी,जिससे इसे कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।
इस मशीन को इस्तेमाल करना बेहद आसान है आपको सिर्फ प्लग करना है और इसकी रेड लाइट चालू हो जाती है और मशीन काम करना शुरू कर देती है। यह 360 डिग्री काम करता है और इसकी LED बीओनिक वेव मच्छरों को पकड़ कर आपको ख़तरनाक बिमारियों से बचाता है। इससे आपकी हैल्थ को भी किसी तरह का कोई ख़तरा नहीं हॉट। आप इस मशीन को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 499 रुपये है।
Superstud इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन
आप Superstud ब्रांड का मॉडल (SPT-TRM) भी देख सकते हैं,जो आपको 13 x 12 x 11 सेंटीमीटर के साइज और 320 ग्राम के वेट के साथ मिलेगा। इस मशीन में आपको एयर सरकुलेशन सिस्टम लगा हुआ मिलता है जो मच्छरों को अपनी ओर खींच कर मार देता है और उसके बाद इसमें लगी ट्रे में उससे इकट्ठा कर देता है। यह आपके मध्यम साइज के रूम को आराम से कवर कर सकता है।
यह दिखने कॉम्पैक्ट है और आपके घर में ज़्यादा जगह भी नहीं लेगा और आप चाहें तो इसे अपने ऑफिस या रेस्टोरेंट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और इसको इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यह आपको नॉन रेडिएशन फीचर के साथ मिलता है,जिससे आपको या आपके बच्चों पर इसका कोई असर नहीं होता। यह मॉडल आपको दो कलर ऑप्शन में मिल जाएगा ब्लैक एंड वाइट और इसकी ऑनलाइन कीमत 599 रुपये है।

Coroid इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन
अगर आप इको फ्रैंडली इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन लेना चाहते हैं तो आपको Coroid कंपनी का (Electric) मॉडल देखना चाहिए। यह मॉडल पको 12 x 12 x 19 सेंटीमीटर के साइज़ में मिल जाएगा,जो एयर सर्कुलेशन की मदद से मच्छरों को जड़ से खत्म करता है। इस मशीन की ख़ास बात यह है कि यह चलते वक़्त बिल्कुल आवाज़ नहीं करती।
यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो ज़्यादा बिजली भी इस्तेमाल नहीं करता और आपको मखी और मच्छरों से झुटकारा दिलाता है। दिखने में यह मॉडल स्लीक और स्टाइलिश है जो आपके घर में रखा हुआ अच्छा दिखेगा और साथ ही आप चाहें तो इसको अपने बैडरूम,लिविंग रूम या ऑफिस में भी लगा सकते हैं। इसके इको फ्रैंडली होने के कारण आपको या आपके फैमिली मेंबर्स को किसी भी तरह के रेडिएशन का कोई ख़तरा नहीं होता। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 599 रुपये है।