इन ख़ास इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर्स की मदद से खाना बनाए मिनटों में, फीचर भी मिलेंगे कमाल के

8841

किचन में जितनी सुविधा की चीज़ें हो वो कम है और आजकल लोग मिनटों में सब चीज़े बनाना चाहतें हैं जिसके कई कारण हिओ सकते हैं जिनमें से एक है समय की कमी।घर से काम करते वक़्त ठीक से खाना बनाने का टाइम भी नहीं मिल पता, इसलिए हमारी यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आ सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको बढ़िया क्वालिटी के मल्टी-पर्पस इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर के बारें में बताने जा रहें हैं। इन इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से आप तरह-तरह के खाना गैस के मुक़ाबले जल्दी बना सकते हैं और इससे आपकी सेहत भी ठीक रहेगी। बात इनके बजट की करें तो यह आपके जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे और आपके वन टाइम इन्वेस्टमेंट में आपको एक बेहद अच्छा प्रोडक्ट मिलेगा। 

Best Electric Pressure Cooker Under 5000

1. Prestige Electric Pressure Cooker

2. Baltra Electric Pressure Cooker

3. Borosil Electric Pressure Cooker

Prestige इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर

आप प्रेस्टीज कंपनी का (PEPC 1.0) मॉडल देख सकते है, यह  इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर आपको 6 लीटर की क्षमता,इलेक्ट्रोमैकेनिकल टाइमर और डिटेबल लिड के ऑप्शन का साथ मिलेगा।  इस प्रेशर कुकर का वज़न 6 किलोग्राम है और यह 1000 वॉट की पॉवर से चलता है। यह आटोमेटिक इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर है जिसमें आप मिनटों में अपनी मन-पसंद चीज़ें बना सकते हैं। 

यह कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आता आता है जो कि ऑटोमैटिक चलता है और इसके साथ ही आपको इसमें प्री-सेट मेनू, हटाने योग्य पैन, रेनोवेटेड आउटर बॉडी के साथ मिलता है। इसमें आपको ऑटो-प्रेशर डिवाइस की सुविधा भी मिलती है।  इसमें राइस बनाने के लिए आपको 2.2 लीटर की कैपेसिटी मिलती है और यह खाने का स्वाद और उसके नुट्रिएंट को बना कर रखता है। इस इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर में आप कुक,बॉईल,सॉटे और बैक भी कर सकते हैं। यह आपको एबीएस हाई-प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और इसको क्लीन करना भी बेहद आसान है। यह आपको वाइट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,950 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल वारंटी भी दे रही है। 

Baltra इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर

आप Baltra कंपनी का (‎ B08D9JHZTG) मॉडल भी देख सकते हैं,जो आपको 6 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है। इसकी बॉडी आपको स्टेनलेस स्टील से बनी हुई मिलेगी और इसका कुकिंग पॉट नॉन-स्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। यह आपको 11 माइक्रो- प्रीसेसर कंट्रोलर प्रोग्राम: चावल, फ़ूड, पोरिज, सूप, मछली, फ्राई, केक, चिकन गर्म करना जैसे काम भी कर सकते हैं। 

यह आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिलेगा जो आपके किचन में ज़्यादा जगह भी नहीं लेगा और यह इको-फ्रैंडली और एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोडक्ट है। इसमें मिनटों में आप कई सारे खाने का सामान बना सकते हैं।  यह ऑटोमैटिक चलता है जो आपके खाने का पोषण बना कर रखता है। इसमें आपको 4 डिजिटल डिस्प्ले, 90 मिन टाइमर,शॉक प्रूफ बॉडी और 24 घंटे बुकिंग फ़ंक्शन जैसे फीचर भी मिल जाएंगे। यह आपको मैरून कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,999 रुपये है और इस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Borosil Electric Pressure Cooker

Borosil इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर

आप Borosil कंपनी का (Digicook) मॉडल देख सकते हैं जो आपको 650 वॉट की पॉवर के साथ मिलेगा जिसमें आपको 1.8 लीटर की क्षमता मिलती है। इसमें के साथ आपको इंडियन ऑटो कुकिंग फंक्शन,15 घंटे का प्रीसेट टाइमर और वार्म फंक्शन चावल के न्यूट्रीशन को 12 घंटे तक ताजा रखता है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है जो आपके किचन में ज़्यादा स्पेस भी नहीं लेता। 

इस इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर के नॉन-स्टिक इनर प्रो को साफ करना आसान है,और इसके साथ इलेक्ट्रिक राइस कुकर, प्लास्टिक कप, प्लास्टिक स्पैटुला और प्लास्टिक स्टीमर भी आपको मिल जाएगा।  इसमें आप दाल,राइस और ग्रेवी जैसी कई बेहतरीन डिशेस मिनटों में बना सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे डिशवॉशर सुरक्षित इनर पॉट और स्पिलओवर प्रिवेंशन वेंट भी मिलती है। यह आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,432 रुपये है और कंपनी आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। 

Web Stories