
आज कोरोना के इस दौर में आप भी नाई की दुकान (barber shop) पर जाने से डरते होंगे। मगर अब आपको क्लीन, क्लोज शेव (close shave) के लिए नाई की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। बाजार में मौजूद अच्छे इलेक्ट्रिक शेवर (electric shavers) की बदौलत आप अपने घर पर ही खूबसूरत लुक पा सकते हैं। electric shavers सुरक्षित होते हैं, इसलिए कटने की आशंका काफी कम हो जाती है। बाजार में बहुत सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक शेवर्स मौजूद हैं। अगर आप किफायती शेवर्स की तलाश में हैं, तो ब्रांडेड कंपनियों के ये electric shavers बेहतर विकल्प हो सकते हैं। कीमत भी ज्यादा नहीं है…
भारत में पुरुषों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक शेवर
- Philips QP2525/10 OneBlade Hybrid Trimmer and Shaver
- Havells RS7005 Rs7010-3 Head Rotary Shaver
- AmazonBasics Cordless Electric Shaver
Philips QP2525/10 वनब्लेड हाइब्रिड ट्रिमर और शेवर
Philips QP2525/10 (फिलिप्स क्यूपी 2525/10) एक हाइब्रिड ट्रिमर और शेवर (hybrid trimmer और shaver) है, जिससे आप एक ही डिवाइस से दो तरह के काम ले सकते हैं। इसकी अनूठी वनब्लेड शैली (OneBlade style) आपकी दाढ़ी और मूंछों को आकार देने में मदद कर सकती है या फिर त्वचा को कोमल रखते हुए इसे पूरी तरह से साफ कर सकती है। यह डुअल प्रोटेक्शन सिस्टम (dual protection system) के साथ आता है, जो ब्लेड को त्वचा को छूने से रोकता है। यह रिचार्जेबल हैंडल (rechargeable handle) के साथ आता है। इसमें 3 तीन ट्रिमिंग combs 1, 3 और 5 mm के हैं। इसका कॉर्डलेस इस्तेमाल तकरीबन 45 मिनट तक किया जा सकता है। ट्रिमिंग रेंज 1- 4 mm। यह वाटरप्रूफ है और इसे गीले और सूखे दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका अनूठा डिजाइन इसे ट्रिमर और शेवर के तौर पर एक अच्छा विकल्प बनाता है।
अमेजन पर Philips QP2525/10 की कीमत 1,698 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।
Havells RS7005 Rs7010-3 हेड रोटरी शेवर
Havells RS7005 (हैवेल्स आरएस7005) रोटरी स्टाइल ब्लेड (rotary style blades) वाल एक शेवर है। यह बिल्ट-इन पॉप-अप ट्रिमर के साथ आता है, जिसे गीले और सूखे शेव दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका 3डी फ्लोटिंग विनियर सिस्टम (veneer system) आपकी गर्दन आदि में भी आरामदायक शेव का वादा करता है। इसका ऑटोमैटिक ग्राइंडिंग सिस्टम ब्लेड को तेज और लंबे समय तक चलने में मदद करता है। यह एक डबल रिंग सर्कुलर ब्लेड सिस्टम (double ring circular blade system) के साथ आता है, जो स्मूथ और तेजी से शेव सुनिश्चित करता है। गीले और सूखे उपयोग के लिए यह ipx7 वाटरप्रूफ सिस्टम
के साथ आता है। फुल चार्जिंग के बाद इसका रनिंग टाइम 45 मिनट के करीब है।
Havells RS7005 Rs7010-3 की कीमत अमेजन पर 1,565 रुपये है। कंपनी के इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलती है।
AmazonBasics कॉर्डलेस इलेक्ट्रिक शेवर
अमेजन बेसिक्स (AmazonBasics)कॉर्डलेस किफायती इलेक्ट्रिक शेवर है। यह इलेक्ट्रिक शेवर 360 डिग्री ट्रिपल रोटेटिंग ब्लेड्स के साथ आता है। इसमें फ्लोटिंग हेड है, जिसे क्लीन शेव के लिए बनाया गया है। तेज और स्मूद शेव के लिए इसे हाई स्पीड मोटर से लैस किया गया है। शेविंग के दौरान चाहें, तो इसकी बॉडी को पूरी तरह से धो भी सकते हैं। इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे USB से चार्ज किया जा सकता है। इसका उपयोग गीली या सूखी दाढ़ी के लिए किया जा सकता है। यह एक घंटे के चार्ज के बाद 45 मिनट की कॉर्डलेस शेविंग प्रदान करता है। शार्प फिनिश के लिए पॉप अप क्लिपर से लैस है। इसके अलावा, इसमें आपको क्लीनिंग इंडिकेटर (cleaning indicator), लो पावर इंडिकेटर, वर्किंग इंडिकेटर और एलईडी डिस्प्ले पावर इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
AmazonBasics Cordless Electric Shaver की कीमत अमेजन पर 1500 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर करती है।