
वनप्लस (OnePlus) अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) की घोषणा की है। यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। मगर सवाल यह है कि क्या वनप्लस 10 प्रो अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। देखा जाए, तो इस प्राइस सेगमेंट में OnePlus 10 Pro का मुकाबला iQOO 9 Pro और Samsung Galaxy S22 जैसे डिवाइस से है।
OnePlus 10 Pro की कीमत भारत में 66,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि iQOO 9 Pro की कीमत 64,990 रुपये से शुरू होती है और गैलेक्सी S22 की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है। मगर स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से इन तीनों फोन में कौन बाजी मारता है, आइए देख लेते हैं यहां…
यह भी पढ़ेंः Nissan Magnite से Renault Kiger तक, ये हैं सबसे सस्ती SUVs, कीमत 5.67 लाख रु से शुरू
डिस्प्ले
अगर तीनों फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो वनप्लस 10 प्रो में आपको 6.7-इंच QHD+ LTPO2 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।
वहीं iQOO 9 Pro में आपको थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6.78-इंच QHD+ LTPO2 AMOLED डिस्प्ले है, जो 1 बिलियन कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। पैनल पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 की बात करें, तो यह इन तीनों फोन में सबसे कॉम्पैक्ट है। इसमें आपको 6.1 इंच का छोटा FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ द्वारा प्रोटेक्टेड है।
यह भी पढ़ेंः पेटीएम यूजर्स के लिए IRCTC tickets बुक करना हुआ आसान, बाद में कर सकेंगे टिकट का भुगतान
स्पेसिफिकेशंस
तीनों फोन में एक समान क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 chipset) है। वनप्लस 10 प्रो में 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी है। नीचे की तरफ यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट है और वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई और एपीटीएक्स एचडी कोडेक सपोर्ट से लैस है।
वहीं iQOO 9 Pro भी 12GB तक रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यहां थोड़ा धीमा यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट है और वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी और एपीटीएक्स एडेप्टिव के लिए सपोर्ट मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 में 8GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। नीचे की तरफ यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट है और फोन वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी और एलई को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः बड़े कमरों के लिए बेस्ट हैं ये 2 Ton Split AC, 2,500 रु से कम की EMI पर ले आएं घर
कैमरा
अगर कैमरा फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 10 Pro में 48MP का कैमरा प्राइमरी कैमरा F/1.8 अपर्चर, लेजर एएफ,ओआईएस के साथ आता है , जो 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो ऑटोफोकस और 150-डिग्री पॉइंट ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। एक 8 MP टेलीफोटो लेंस भी है, जो ओआईएस और 3.3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 32 MP का कैमरा भी है, जो 1080P वीडियो शूट कर सकता है।
iQOO 9 Pro की बात करें, तो यह 50 MP के मुख्य कैमरे के साथ आता है, जो PDAF को सपोर्ट करता है और इसमें जिंगब OIS मैकेनिज्म है, जो 8K वीडियो तक शूट कर सकता है। इसके साथ ऑटोफोकस के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और PDAF, OIS, 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 16 MP का टेलीफोटो कैमरा है। 16MP का फ्रंट कैमरा भी है जो 1080p वीडियो शूट कर सकता है।
Galaxy S22 में डुअल पिक्सल पीडीएएफ और ओआईएस के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा है। यह सुपर स्टेडी वीडियो सपोर्ट के साथ 12 MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 10 MP का टेलीफोटो लेंस है, जो पीडीएएफ, ओआईएस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट से लैस है। इसके फ्रंट में 10 MP का कैमरा भी है, जो 4K वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग 80W (वायर्ड) और 50W (वायरलेस) के लिए सपोर्ट है। iQOO 9 Pro में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700 mAH की छोटी बैटरी है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 3,700 mAh की सबसे छोटी बैटरी है, जिसमें 25 वाट फास्ट चार्जिंग और यूएसबी पावर डिलीवरी 3.0 सपोर्ट के साथ 15 वाट वायरलेस चार्जिंग है।
यह भी पढ़ेंः 400 RPM Motor के साथ ये हैं हाई-स्पीड सीलिंग फैन, कीमत 1,300 रुपये से शुरू