
आमतौर पर लोग यह मान कर चलते हैं कि गेमिंग लैपटॉप है, तो फिर यह महंगा ही होगा, लेकिन ऐसा है नहीं। बाजार में बहुत सारे ऐसे गेमिंग लैपटॉप (gaming laptops) मौजूद हैं, जिन्हें आप 50-60 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं। इस बजट में आपको HP, Lenovo, Asus, MSI आदि जैसे ब्रांड के लैपटॉप मिल जाएंगे। ये लैपटॉप डेडिकेटेड एनवीडिया जीपीयू (Nvidia GPU) के साथ आते हैं। आइए आपको बताते हैं बजट रेंज में आने वाले कुछ अच्छे लैपटॉप्स के बारे में…
Best Gaming Laptops Under Rs 60000
- Asus TUF A15
- HP Victus
- Lenovo Ideapad Gaming 3
- HP Pavilion 15 gaming laptop
- MSI GF63

Asus TUF A15
आसुस टीयूएफ ए15 (Asus TUF A15) 60 हजार रुपये से कम की रेंज में आने वाला गेमिंग लैपटॉप है। आसुस की TUF सीरीज गेमर्स को समर्पित है। लैपटॉप में एएमडी Ryzen 5 (4600H), 4GB एनविडिया जीफोर्स GTX 1650 और 90WHr की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें 15 इंच का FHD डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को ईए प्ले के साथ एक महीने का गेम पास मिलेगा। लैपटॉप में 8GB का DDR4 रैम और 512GB PCIe 3.0 NVMe M.2 SSD के साथ आता है। इसमें मेमोरी को एक्सपेंड किया जा सकता है। फिलहाल इस लैपटॉप की कीमत फिलहाल अमेजन पर 61,990 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः Best Laptops Under Rs 30,000 : बेसिक टास्क हो या फिर ऑनलाइन स्टडी, परफेक्ट हैं ये लैपटॉप

HP Victus
एचपी विक्टस (HP Victus) भी गेमिंग के एक विकल्प हो सकता है। इस लैपटॉप 16.1 इंच का बड़ा FHD डिस्प्ले है और यह 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको काफी स्लिम बेजेल्स मिलता है। लैपटॉप में यूजर्स को AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर, Geforce GTX 1650 मिलता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो 8GB GDDR6 रैम, 512GB SSD स्टोरेज और 4GB Radeon GPU (RX5500M) शामिल हैं। एचपी विक्टस में स्लीक डिजाइन के साथ आता है, जो कई यूजर्स को पसंद आ सकता है। लैपटॉप की कीमत फिलहाल अमेजन पर 60,490 रुपये है।

Lenovo Ideapad Gaming 3
लेनोवो आइडियापैड गेमिंग 3 लैपटॉप Asus TUF और HP Victus की तुलना में अपेक्षाकृत हल्का है। यह लैपटॉप 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको AMD Ryzen 5 (5600H) प्रोसेसर, 8GB GDDR6 रैम, 512GB SSD स्टोरेज और 4GB Nvidia GTX 1650 GPU की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, लेनोवो अधिक ड्यूरेबिलिटी का वादा कर रहा है। इसमें MIL-STD-810G Qualified Design है। लैपटॉप में आपको कई पोर्ट भी मिल जाते हैं। रिलायंस डिजिटल पर लैपटॉप की कीमत फिलहाल 59,990 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः HP Pavilion Aero 13 लैपटॉप भारत में Ryzen 7000 सीरीज चिप के साथ लॉन्च, कीमत 72,999 रुपये

HP Pavilion 15 gaming laptop
अगर आपका बजट 60 हजार रुपये के आसपास है, तो इस लैपटॉप को खरीदने का विचार भी बना सकते हैं। यह गेमिंग लैपटॉप आसुस टीयूएफ ए15 के समान ही है। इसमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है। यह 11th जेनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें आपको विंडोज 11 होम मिलता है। इसमें एनविडिया GeForce GTX 1650 Laptop जीपीयू (4 GB GDDR6 डेडिकेटेड), 8 GB DDR4-3200 MHz रैम, 512 GB एसएसडी की सुविधा मिलती है। इसका वजन 2.23 kg है। कंपनी की वेबसाइट पर इस लैपटॉप की कीमत फिलहाल 61,344 रुपये है।

MSI GF63
MSI GF63 यह लैपटॉप भी गेमिंग के लिहाज से बेहतर विकल्प हो सकता है। यह लैपटॉप कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें रेड बैकलाइट कीबोर्ड भी है जो इसे खूबसूरत बनाता है। यह लैपटॉप Core i5 9th Gen के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो आपको 8 GB रैम, 512 GB SSD, विंडोजी 10 होम, 4 GB Graphics/NVIDIA GeForce GTX 1650 Max-Q मिलते हैं। लैपटॉप का वजन 1.86 kg है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप की कीमत 55,990 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 30000 रुपये की रेंज में SSD के साथ आते हैं ये Laptops, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस