बिना बिजली भी होगा पानी गर्म, जब ले आएंगे ये Gas Geysers, कीमत भी ज्यादा नहीं

गैस गीजर ऑन होते ही चुटकियों में गर्म पानी देना शुरू कर देते हैं और लगातार गर्म पानी देते हैं। आजकल ऑनलाइन बहुत अच्छी कीमत में ब्रांडेड गैस गीजर मौजूद हैं। जिन्हें आप घर बैठे आर्डर कर सकते हैं। आइये डालते हैं एक नजर….

52044

Gas Water Heaters: सर्दियों में गर्म पानी सभी के लिए बेसिक जरूरत है। विशेषकर उत्तर भारत में जहां इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में गर्म पानी न सिर्फ नहाने के लिए आवश्यक है, बल्कि किचन आदि अन्य कामों के लिए भी जरूरी हो जाता है। यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां पावर कट अधिक होता है या फिर बिजली की यूनिट महंगी है, तो गर्म पानी के लिए गैस गीजर (Gas Geyser) एक अच्छा ऑप्शन है। गैस गीजर ऑन होते ही चुटकियों में गर्म पानी देना शुरू कर देते हैं और लगातार गर्म पानी देते हैं। साथ ही, यह एनर्जी एफिसिएंट भी होते हैं। आजकल ऑनलाइन बहुत अच्छी कीमत में ब्रांडेड गैस गीजर मौजूद हैं। जिन्हें आप घर बैठे आर्डर कर सकते हैं। आइये डालते हैं एक नजर….

Bajaj Majesty Duetto Gas 6 Ltr Vertical Water Heater

बजाज जैसे नामचीन ब्रांड का Majesty Duetto Gas Water Heater आपके लिए स्मार्ट चॉइस बन सकता है। 6 लीटर कैपेसिटी वाला यह वाटर हीटर आपके परिवार के गर्म पानी की सभी जरूरतों को पूरा करता है। यह 29.5 Cms X 13 Cms X 47 Cms साइज में आता है। जिसे आप बाथरूम और किचन कही भी आसानी से लगा सकते हैं। इसकी आउटर बॉडी पाउडर कोटेड, एंटी-करोसिव स्टील से बनी है जो इसे लम्बे समय तक टिकाऊ रखती है। इसमें मौजूद कॉपर हीट एक्सचेंजर आपको थोड़ी ही देर में गर्म पानी देने लगता है। आपकी सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए इसमें दो ड्राई सेल और दो सोलनोइड वाल्व का उपयोग किया गया है। इसमें आपको चाइल्ड लॉक, एंटी-फ्रीज डिवाइस, फ्लेम-फेल्योर डिवाइस जैसे कई अन्य सुरक्षा विकल्प भी मिलते हैं। यह वाटर हीटर 2 साल की वारंटी के साथ आता है। आप इसे अमेजन से 5,190 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर 248 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Bajaj Majesty Duetto Gas 6 Ltr Vertical Water Heaterकीमत 5,190 रुपये
EMI248 रुपये प्रति माह
Warranty2 साल


Hindware Eveto 6L ISI Gas Water Heater

best Gas Geyser

Hindware Eveto 6L ISI Gas Water Heater एक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट है। गैस गीजर में कॉपर प्लेटेड हीट एक्सचेंज मैटीरियल होता है, जो पानी को गर्म करने की सुविधा प्रदान करता है। स्टेनलेस स्टील से बने इस वाटर हीटर में एंटी-ड्राई बर्निंग प्रोटेक्शन फीचर मौजूद है। सुरक्षा के लिहाज से भी यह सभी महत्वपूर्ण विशेषताओं से लैस है। गीजर अतिरिक्त सुरक्षा, फ्लेम-आउट सुरक्षा और आपकी सुरक्षा के लिए सोलनॉइड वाल्व के साथ मिलता है। साथ ही, इसमें आपको चाइल्ड सेफ्टी लॉक फीचर भी मिल जाता है। आईएसआई प्रमाणित इस वाटर हीटर में इनलेट और आउटलेट कनेक्शन पीतल के बने हुए हैं। जिनमें जंग आदि लगने का डर नहीं रहता। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है। यह प्रोडक्ट अमेजन पर 4,690 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। जिसे आप 224 रुपये मात्र प्रतिमाह ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

Hindware Eveto 6L ISI Gas Water Heaterकीमत 4,690 रुपये
EMI224 रुपये प्रति माह
Warranty2 साल की वारंटी

ये भी पढ़ें:बेहद उपयोगी हैं ये 2 बर्नर वाले Induction Hob, काउंटर में हो जाते हैं फिट, कीमत है इतनी

V-Guard Safeflo Prime 6Lit LPG Gas Geyser

V-Guard Safeflo Prime 6Lit LPG Gas Geyser आपके घर के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। यह काफी लाइटवेट है। इसमें एक पतला और कॉम्पैक्ट डिजाइन है, जिसे आसानी से आपके बाथरूम या रसोई में दीवार पर लगाया जा सकता है। इसमें आपको तीन नॉब मिलते हैं। जिनसे आप विंटर या समर मोड चुन सकते हैं। टेम्प्रेचर, वाटर फ्लो, फ्लेम कंट्रोल आदि एडजस्ट कर सकते हैं। हाई क्वालिटी मटेरियल से बना यह सालों-साल चलने वाला प्रोडक्ट है। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से सभी मानक मौजूद हैं। यह वाटर हीटर दो साल की वारंटी के साथ आता है। आप इसे अमेजन से 5,387 रुपये की कीमत में आर्डर कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो इसे 257 रुपये के मंथली ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।

V-Guard Safeflo Prime 6Lit LPG Gas Geyserकीमत 5,387 रुपये
EMI257 रुपये प्रति माह

Gas Water Heater उपयोग करते समय बरतें ये सावधानियां :

  • गैस गीजर को हमेशा ऐसी जगह पर इंस्टॉल करवाएं, जहां वेंटिलेशन की पर्याप्त जगह हो। बंद जगहों पर कार्बन मोनोऑक्साइड अक्सर एक साइलेंट किलर की भूमिका निभाती है। इस गैस में मौजूद विषाक्त पदार्थ मनुष्यों के श्वसन तंत्र को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप घातक घटनाएं हो सकती हैं।
  • पाइप की फिटिंग किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं। ढीले-ढाले पाइप घर में गैस रिसाव के सबसे सामान्य कारणों में से एक बन जाते हैं। गैस गीजर को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण एहतियाती सुझावों में से एक है गैस लीक के मामले में बेहद सतर्क रहना। सुरक्षित रहने के लिए आप कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • फिटिंग ऐसी जगह करवाएं जो बच्चों की पहुंच से दूर हो, जिससे किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
  • गैस गीजर का सुरक्षित उपयोग करने करने के लिए थर्मोस्टेट पर विशेष ध्यान दें। यह आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक विशिष्ट तापमान सेट करने की अनुमति देता है। जब गीजर टैंक के अंदर का पानी अत्यधिक गर्म हो जाता है, तो यह भाप के अत्यधिक दबाव का निर्माण कर सकता है। इसलिए इसे लंबे समय तक “बहुत गर्म” विकल्प पर सेट करने की बजाय सामान्य तापमान पर सेट करें।
  • घर के अन्य जरूरी उपकरणों की तरह आपके घर में लगे गैस गीजर का भी नियमित रखरखाव करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप इसे लंबे समय के बाद चालू करने से पहले किसी विशेषज्ञ तकनीशियन द्वारा आवश्यक रूप से निरीक्षण करवा लें।

ये भी पढ़ें:बल्ब जैसा ये Heat Lamps सर्दी से ही नहीं, दर्द से भी दिलाएगा निजात, कीमत है बस इतनी…

Web Stories