600 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये Hair Straightening Brush, अब पार्लर जैसे लुक मिलेगा घर पर

7261

लड़कियों को सजने सवरने का बहुत शौक होता है ख़ास कर वो अपने बालों को हर बार एक नया लुक देना पसंद करती हैं लेकिन कोरोना के चलते पार्लर जाने में भी लोगों को डर लगता है। आप अपने बालों को घर पर ही सेट कर सकें इसके लिए हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बेस्ट हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही पार्लर जैसा लुक पा सकते हैं। मार्किट मे आपको कई अलग-अलग ब्रांड के हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश मिल जाएंगे लेकिन आपके लिए कौन सा प्रोडक्ट बेस्ट होगा ये हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। इन हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश से आपको न सिर्फ पार्लर जैसा लुक घर पर मिलेगा बल्कि ये आपके बजट में भी बड़े आराम से आ जाएंगे।

Hair Straightening Brush Under 600

1. Naivete Hair Straightening Brush

2. Reetik fashion hub Hair Straightening Brush

3. Concepta Hair Straightening Brush

Naivete हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश

अगर आप अपने बालों को घर में स्ट्रैट करना चाहते हैं तो नैवेट ब्रांड का हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह प्रोडक्ट सिरेमिक कोटिंग से बना हुआ है, जो आपके बालों को बड़े आराम से स्ट्रैट,सिल्की और स्मूथ बनाता है। इसमें आपको टेम्पेरेचर कण्ट्रोल भी मिलेगा,जो इसको ज़्यादा हीट नहीं होने देगा और आपके बालों को नुक्सान नहीं पहुंचाएगा। इस प्रोडक्ट मे आपको LCD डिस्प्ले भी मिलेगा जिसमें आप बड़े आराम से टेम्परेचर चेक कर सकते हैं ,इसके साथ ही इसका मैक्सिमम टेम्परेचर 450 डिग्री है। इस हेयर ब्रश को आप बड़े आराम से घर,ऑफिस,शादी या पिकनिक स्पॉट पर लेकर जा सकते हैं  और इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश की मदद से आपके बाल बहुत जल्द, आसानी से स्ट्रैट हो जाएंगे और आपके बालों को कोई नुक्सान भी नहीं होगा। इसको आप हर तरह के बालों पर जैसे कलर बाल,कर्ल,थिक,थिन और ड्राई किसी पर भी बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।  इस प्रोडक्ट की कीमत 586 रुपये है और आपको इसको आराम से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

Reetik fashion hub हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश

रीतिक फैशन हब ब्रांड का हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश भी आपकी पसंद बन सकता है। बात करते हैं इसके ख़ास फीचर्स के बारे में तो यह स्ट्रैटनेनिंग ब्रश कम टेम्परेचर पर आपके बालों पर काम करता है, जिसकी वजह से आपके बालों को जलने का खतरा नहीं रहता और इसके साथ ही इसमें एंटी- स्टेटिक क्वालिटी भी है जो आपके बालों को डैमेज होने से बचाती है। इस हेयर स्ट्रैटनेनिंग से आप अपने बालों को स्ट्रैट करने के साथ-साथ कॉम्ब भी कर सकते हैं, ये इन दो तरीकों से बड़े आराम से यूज़ किया जा सकता है। इस हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश में आपको सिरेमिक कोटिंग ,डीटेंगलिंग ब्रश,अनआयन हेयर मसाजर भी मिलेगा जिसकी वजह से आपके बाल खूबसूरत, सिल्की और स्मूथ नज़र आएंगे और अपने बालों को स्ट्रैट करते समय आपको आराम का अनुभव भी होगा।

यह स्ट्रैटनेनिंग ब्रश काफी तेज़ी से काम करता है, आप कम समय से अंदर अपने बालों को इसकी मदद से सुन्दर और स्ट्रैट बना सकते हैं। इस प्रोडक्ट को कैरी करना और कहीं पर भी यूज़ करना बहुत आसान हैं। आपको यह हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश पिंक  कलर में मिलेगा और इसकी कीमत 509 रुपये है। 

Concepta Hair Straightening Brush

Concepta हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश

अगर आप घर पर पार्लर जैसा लुक चाहते हैं तो कॉन्सेप्टा ब्रांड का हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित है। इस हेयर स्ट्रैटनेनिंग ब्रश में  आपको 60 मिनट का ऑटोमैटिक टेम्परेचर कण्ट्रोल का सिस्टम मिलेगा और साथ ही इसमें लगे LCD डिस्प्ले के कारण आप टेम्परेचर को आराम से देख भी सकते हैं। इसकी 3D सिरेमिक कोटिंग की वजह से आप अपने बालों को बड़े आराम से स्ट्रैट कर सकते हैं और जिसकी वजह से आपके बाल देखने मे बहुत आकर्षित भी लगते हैं। यह स्ट्रैटनेनिंग ब्रश बड़ी जल्दी गर्म हो जाता है,जिससे आप मिनटों में अपने बाल स्ट्रैट करके कही भी जा सकते हैं।  

इस प्रोडक्ट में आपको 6 फ़ीट लम्बी केबल मिलेगी जिसकी मदद से आप बड़े आराम से कहीं पर भी बैठ कर अपने बालों को स्ट्रैट कर सकते हैं। आपके बालों का स्टाइल कैसा भी हो यह ब्रश बड़े आराम से उनको स्ट्रैट कर सकता है। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 599 रुपये है और आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी ख़रीद सकते हैं। 

Web Stories