
फेस्टिव सीजन में अगर रंग बिरंगी लाइट्स ना लगी हो घर पर तो सब फीका सा लगता है,इसलिए ज़्यादातर लोग फेस्टिव सीजन में अपने घर के लिए नई लाइट्स लेना पसंद करते हैं जिसके दो कारण है एक कि घर को जगमग और रोशन रखना लोगो को पसंद होता है और दूसरा कारण है इस समय प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स या डिस्काउंट भी अच्छे मिल जाते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ख़ूबसूरत हैंगिंग लाइट्स के ऑप्शन,जो अभी काफी ट्रेंड में हैं और इनसे आपके घर का लुक भी एकदम बदल जाता है और इसके अलावा आप बेहद कम वॉट में एलईडी बल्ब लगा कर घर को तेज़ रोशनी भी दे सकते हैं। बात करें इनकी कीमत कि तो ये आपको 449 रुपये की शुरूआती कीमत से मिल जाएंगे।
Best Hanging Lights Starts 449
1. Quace Hanging Light
2. Glitz Hanging Light
3. Lycor Hanging Light
Quace हैंगिंग लाइट
इस फेस्टिव सीजन में आप अपने घर के लिए Quace ब्रांड के मॉडल (BH-RopeOneM) को देख सकते हैं जो आपको विंटेज लुक के साथ मिलेगा और यह बना हुआ जूट से मिलेगा जो इसको एक रफ और टफ लुक देती है। आप इसमें नार्मल या फिर LED बल्ब भी लगा सकते हैं जो आपके घर के लुक के साथ बेहतर दिखे।
यह हैंगिंग लाइट आपके लिविंग रूम,डाइनिंग एरिया,बार एरिया या फिर ऑफिस में भी लगी हुई अच्छी दिखेगी और साथ ही यह चार के सेट में आती है जो आपके घर के किसी भी एरिया का ओवरआल लुक ही बदल देगी। आजकल इस तरह की लाइट्स का काफी ट्रेंड हैं क्योंकि कम दाम और बेहतर क्वालिटी के साथ आने वाली यह हैंगिंग लाइट आपके घर को आसानी से और ख़ूबसूरत बना देती हैं। अभी आपको इस मॉडल पर 20% की छूट भी मिल जाएगी और इन्हे फिट करना भी बेहद आसान है क्योंकि इसके साथ आपको सभी चीज़ें मिलती हैं। आपको यह मॉडल ब्राउन कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 679 रुपये है।
Glitz हैंगिंग लाइट
Glitz ब्रांड का हैंगिंग लाइट मॉडल (HANGE27AB) भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है,जो आपको 10 x 10 x 10 सेंटीमीटर के साइज और 190 ग्राम के वेट के साथ मिलेगा। इसको बनाने में मेटल का इस्तेमाल हुआ है जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है और सालों साल चलाता है।
यह हैंगिंग लाइट दिखने में काफी ख़ूबसूरत है और इसका लुक भी एंटीक है जो आपके घर में लटकी हुई अच्छी दिखेगी। इसके साथ-साथ इसका शेड कलर एंटी ब्रास का है जो कंट्रास्ट में और बेहतर दिखता है। इसके अलावा इसे फिट करण बेहद आसान है,क्यों कि इसके साथ आपको सारी चीज़े मिलती हैं और आप चाहें तो इसकी हाइट भी आप अपनी इच्छा अनुसार सेट कर कर सकते हैं। आपको इस मॉडल पर अमेज़न में 43% की छूट भी मिल जाएगी और इसका स्टाइल भी मॉडर्न है। यह मॉडल आपको एंटीक कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 449 रुपये है।

Lycor हैंगिंग लाइट
अब आपको बताते हैं Lycor ब्रांड की हैंगिंग लाइट्स के बारें में जो दिखने में काफी स्टाइलिश है और काफी मज़बूत भी हैं। यह आपको ग्लास मटेरियल से बनी हुई मिलेगी और इसका शेड मटेरियल आपको मेटल से बना हुआ मिल जाएगा जो इसको मज़बूत बनाता है। आप इसमें LED बल्ब लगा सकते हैं जो बिजली की बचत करेगा कर साथ ही आपके घर में रोशनी भी तेज़ देगा।
यह हैंगिंग लाइट 8 वॉट की पॉवर के साथ चलती है,जिसे आप अपने लिविंग रूम,डाइनिंग एरिया,बार एरिया या फिर ऑफिस में भी लगा सकते हैं। इसमें आपको 5 लाइट्स का सेट मिलेगा जो अलग-अलग कलर में मौजूद है। आपको इस मॉडल पर अभी पूरे 54% की छूट मिल जाएगी,जो आपको मॉडर्न स्टाइल में मिलती है। यह प्रोडक्ट आपको मल्टीकलर ऑप्शन में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,599 रुपये है।