
घर पर सुन्दर और डेकोरेटिव लाइट्स लगी हो तो घर का लुक ही पूरा बदल जाता है,ये लाइट्स होने के साथ-साथ आपको बेहतर रोशनी भी देती हैं। आजकल देखने में आया है कि इन हैंगिंग लाइट्स का बड़ा ट्रेड है,क्योंकि ये दिखने में ख़ूबसूरत लगती हैं,आपके घर की रौनक बढाती हैं और साथ ही कम बिजली में बेहतर रोशनी भी आपको देती है। अगर आप भी अपने घर के लिए हैंगिंग लाइट लेने की सोच रहें हैं,तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास क्लासी और ट्रेंडी मॉडल्स बता रहें हैं,जिसकी कीमत बेहद ही कम है और इनके डिज़ाइन गज़ब है। इन लाइट्स की ख़ास बात ये भी है कि आप इन्हे सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि अपने ऑफिस,बार,होटल,और कोर्रिडोर्स में भी लगा सकते है और इनके हैंगिंग साइज को आप अपनी मर्ज़ी से एडजस्ट भी कर सकते हैं,तो आइए जानते हैं इन हैंगिंग पेंडंट लाइट्स के बारें में।
Best Hanging Pendant Light Under 500
1. VXS Hanging Pendant Light
2. Genree Hanging Pendant Light
3. Imperial Hanging Pendant Light
VXS हैंगिंग पेंडंट लाइट
आप अपने घर के अच्छी आउट टिकाऊ हैंगिंग पेंडंट लाइट लेना चाहते हैं तो आपको एक बार VXS ब्रांड की मॉडल (Down_Tulip_Light) देख सकते हैं। यह लाइट आपको मेटल से बनी हुई मिलेगी जो इसको काफी मज़बूत और जंग फ्री बनाता है। यह आपको स्ट्रिंग के साथ मिलती है,जिसकी आप अपने हिसाब से हाइट एडजस्ट कर सकते हैं। बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह दिखने में ख़ूबसूरत है और आप इसे कहीं भी फिट कर सकते हैं।
आजकल यह हैंगिंग पेंडंट लाइट काफी ट्रेंड में है और चाहे तो इसे अपने बैडरूम,लिविंग रूम,कॉरिडोर,या बालकनी में भी लगा सकते हैं। इसका क्लासी लुक आपके घर की ख़ूबसूरती और भी बढ़ा देगा और इसके साथ ही आप इसे अपने ऑफिस में भी लगा सकते हैं ,जो आपके ऑफिस को कूल लुक देगा। इस पर आपको मैट फिनिश मिलेगी जिसको आप बड़ी आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं और इस लाइट को ख़ासतौर पर सिर्फ इंडोर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एनर्जी एफ्फिसिएंट मॉडल है,जो आपकी बिजली भी ज़्यादा खर्च नहीं करता। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 499 रुपये हैं।
Genree हैंगिंग पेंडंट लाइट
आप Genree ब्रांड का मॉडल (NewHang-0291) आपके रूम में नई रौनक ला देगा जिसको आप आराम से कहीं भी फिट कर सकते हैं। यह स्टाइलिश लाइट आपको मेटल से बनी हुई मिलेगी जिसमें जंग लगने का कोई ख़तरा नहीं है और मेटल से बने होने की वजह से यह आपके साथ लंबे समय तक चलेगी। यह लाइट बेहद काम बिजली के इस्तेमाल के साथ और शानदार रोशनी देती है।
इसका क्लासी लुक और रस्टिक स्टाइल आपके बैडरूम,लिविंग रूम और किचन के बेस्ट साबित हो सकता है। इसके साथ-साथ आप इसे अपने ऑफिस के कैफेटेरिया,बार,होटल में भी लगा सकते हैं। इसको इंस्टाल करना बेहद आसान है और इसको क्लीन करने में भी आपको ज़्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं। यह आपको स्टैण्डर्ड साइज में मिलेगी जिसको आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 399 रुपये है।

Imperial हैंगिंग पेंडंट लाइट
आखिरी में आपको बताते हैं Imperial ब्रांड के मॉडल (HL-1016) के बारें में, जो आपको एल्यूमिनियम से बनी हुई मिलेगी और इसके शेड का मटेरियल मेटल और वुड से बना हुआ है,जो इसको टिकाऊ बनाने के लिए काफी है। बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह आपको प्लेट की शेप में मिलेगी जो दिखने में काफी क्लासी और एलिगेंट है।इसमें लगे कॉर्ड का साइज आपको 90 सेंटीमीटर मिलेगा,तो वहीं इसकी ऊंचाई 15 सेंटीमीटर और इसका डायमीटर 35 सेंटीमीटर के साइज में आपको मिल जाएगा।
इस खूबसूरत हैंगिंग लाइट की मदद से आप अपने घर को रस्टिक टच दे सकते हैं,जिससे आपका घर और भी निखर के आता है। इसके साथ ही आप इसकी हाइट को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। आप इस लाइट को बेड रूम, लिविंग रूम, डाइनिंग टेबल के ऊपर, रेस्टोरेंट के लिए, बार काउंटर, होटल, मॉल, शॉप, क्लब, पब, पूल टेबल पर भी लगा सकते हैं। इसके रस्टिक लुक की वजह से आपको इसे क्लीन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इस प्रोडक्ट को आप ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है।