
वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास के चलते हेडफोन्स की डिमांड में इज़ाफ़ा पाया गया है क्योंकि क्लास और ऑफिस मीटिंग्स के लिए हैडफ़ोन की जरूरत पड़ती है। आप चाहें तो एयरफोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर इनमें आपको शायद वॉइस कैंसलेशन की सुविधा न मिले जो आपको हैडफ़ोन में मिल जाएगी और साथ ही आप इनसे अपनी मीटिंग्स अटेंड करने के साथ-साथ म्यूजिक का मज़ा भी उठा सकते हैं। अगर आपको भी अपने या अपनी फैमिली के लिए एक नया हैडफ़ोन लेना है तो आपको हमारी ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास वायरलेस हैडफ़ोन के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपको ढेर सारे फीचर्स जैसे की एडवांस्ड कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंट फीचर भी आपको मिल जाएंगे। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 2000 रुपये से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।
Best Wireless Headphone Under 2000
1. Boult Wireless Headphone
2. Zebronics Wireless Headphone
3. Boat Wireless Headphone
Boult वायरलेस हैडफ़ोन
सबसे पहले आपको बताते हैं boult ब्रांड के मॉडल (ProBassRanger) की जो वायरलेस हैडफ़ोन और यह आपको पोर्टेबल एर्गोनोमिक डिज़ाइन और अल्ट्रा-सॉफ्ट ईयर कप के साथ मिलेगा। इसके अलावा यह आपको हाई बैटरी क्षमता के साथ मिलेगा जिसमें आपको रन टाइम 13 घंटे और इसमें स्टैंडबाय के 1-2 दिन का आपको मिल जाएगा। इसमें आपको सुपर सॉफ्ट प्रोटीन एयरपैड लगे हुए मिलते हैं,जो आपको क्रिस्टल क्लियर साउंड और कम्फर्ट भी देते हैं।
इसके साथ ही आपको इसमें एडजस्टएब्ल हेडबैंड,ड्यूल मोड, HD साउंड,पैसिव नॉइस कैंसलेशन और यह 20 मीटर दूर से भी कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा आपको 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है और साथ ही एक्स्ट्रा बास के लिए इसमें आपको मिक्रोवूफर्स की सुविधा भी मिल जाएगी। यह लाइट वेट वेट मॉडल जो आपको ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा। सिरी और Google वॉयस कमांड से कनेक्ट से आसानी से कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें इनबिल्ट माइक भी मिल जाएगा। यह मॉडल Windows, IOS, Android डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है और आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,699 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर देती है।
Zebronics वायरलेस हैडफ़ोन
इस लिस्ट में अब आपको Zebronics ब्रांड का (ZEB-DUKE) मॉडल के बारें में बताते हैं। यह वायरलेस हैडफ़ोन आपको इयर कुशन, एडजस्टेबल हेडबैंड और RGB लाइट के साथ मिल जाएगा। यह आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ मिलेगा जिसको आप डेली आराम से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आपको पॉवरफुल हाई-क्वालिटी बैटरी के साथ मिलेगा।
इसके साथ ही आपको इसमें कॉल/मीडिया और वॉल्यूम कंट्रोलर भी मिल जाएगा और इसके अलावा यह वायरलेस BT वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और AUX फंक्शन के साथ भी मिलेगा। इसमें आपको लेटेस्ट 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। यह फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेता है और जिसके बाद यह 30 घंटे का प्लेटाइम और 30 घंटे का टॉकटाइम आपको देता है। यह लाइट वेट मॉडल है जिसको आप कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं और ज़्यादा देर तक म्यूजिक भी सुन सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,499 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस पर देती है।

Boat वायरलेस हैडफ़ोन
अब आपको बताते हैं Boat ब्रांड के मॉडल (Rockerz 550) के बारें में जो आपको Bluetooth V5 कनेक्टिविटी के साथ आपको मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 500mAh की पॉवरफुल बैटरी लगी हुई मिलती है जो आपको 20 घंटे तक का प्लेटाइम देती है। यह मॉडल आपको एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ मिलता है,जो इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाता है।
यह मॉडल आपको लाइट वेट में मिलता है,जिससे आप देर तक म्यूजिक का मज़ा उठा सकते हैं और साथ ही आपको इसमें ड्यूल मोड यानि ब्लूटूथ और ऑक्स दोनों ही मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें इनबिल्ट माइक मिलता है जिससे आप मिनटों में सिरी या गूगल अस्सिटेंट से कनेक्ट हो सकते हैं। यह हैडफ़ोन Windows, iOS, Android डिवाइस के साथ पूरी तरह से कम्पैटबल है। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,999 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस पर दे रही है।