इस फेस्टिव सीजन ख़रीदें 500 रुपये से कम कीमत वाले ये गिफ्ट प्रोडक्ट, आपकी सेहत का रखेंगे ध्यान

13820

दिवाली बस आने ही वाली है और ऐसे में आप अपने करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के लिए गिफ्ट लेने की सोच रहें होंगे,तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए है। अगर आपके दोस्तों या फैमिली मेंबर हैल्थ का कुछ ज़्यादा ही ख्याल रखते हैं तो हमारे ये गिफ्ट हैंपर्स के ऑप्शन आपके लिए मददगार साबित होंगे। इस रिपोर्ट में हम आपको दिवाली के लिए कुछ ख़ास और चुनिंदा गिफ्ट हैंपर्स के ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके बजट में भी फिट होंगे और आपके दोस्तों और फैमिली को भी पसंद आयेंगे। इसके साथ ही इन गिफ्ट बॉक्स पर पर डिस्काउंट और कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे, जिनका आप फ़ायदा उठा सकते हैं और अपने करीबियों की हैल्थ का भी ध्यान रख सकते हैं।  

Best Diwali Gift Hamper Under 500

1. Chaayos Green Tea

2. The Honey Shop

3. Healthy Treat Store

Chaayos ग्रीन टी

सर्दियां आने वाली हैं और ऐसे में अगर आप किसी को चाय का गिफ्ट हैंपर देंगे तो वो एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है,इसलिए हम आपको सबसे पहले Chaayos ब्रांड का  दिवाली गिफ्ट बॉक्स के बारें में बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकता है। 

यह गिफ्ट हैंपर आपको बेहद ख़ूबसूरत बॉक्स में आता हैं, जो ख़ास दिवाली के लिए डिज़ाइन किया है और जिसे आप इसे बिना पैक किए भी अपने फ्रैंड्स या फैमिली को गिफ्ट कर सकते हैं।  इसमें आपको हल्दी दालचीनी ग्रीन टी और लेमनग्रास ग्रीन टी के दो ऑप्शन मिल जाते हैं और इसके एक बॉक्स का वेट 50 ग्राम है।  आपको चाय लूज़ मिलेगी जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही यह आपको टिन के बॉक्स में मिलती है जिसको आप चाय पत्ती ख़त्म होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी आपको इस गिफ्ट हैंपर पर 17% की छूट और कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल जाएंगे और इसकी ऑनलाइन कीमत 499 रुपये है। 

The Honey शॉप

सर्दियों में शेहद के भी ढ़ेरों फ़ायदे हैं तो आप अपने फ्रैंड्स या फैमिली मेंबर्स को The Honey Shop का गिफ्ट हैंपर भी इस दिवाली गिफ्ट कर सकते हैं।  बात इसके पैकेजिंग कि करें तो यह आपको बेहद सुंदर वुडेन बॉक्स में मिलेगा। 

इस गिफ्ट हैंपर में आपको 4 ग्लास के बॉक्स मिलते हैं जिसमें आपको वन हनी (30 ग्राम), नीलगिरी हनी (30 ग्राम), Ajwain हनी (30 ग्राम) और बबूल शहद (30 ग्राम) के बॉक्स में मिल जाएंगे। इन सब हनी के अपने ही अलग-अलग फ़ायदे हैं और आप किसी को अच्छी हैल्थ गिफ्ट करना चाहतें हजाइन तो यह उम्दा ऑप्शन साबित हो सकता है। आपको इस गिफ्ट बॉक्स पर 5% की छूट और कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे और इसके साथ ही इसकी ऑनलाइन कीमत 469 रुपये है। 

Healthy Treat स्टोर

इस लिस्ट मैं अब आपको हैल्थी ट्रीट स्टोर के गिफ्ट हैंपर के बारें में बताते हैं,जो आपको आकर्षक पैकिंग और ख़ूबसूरत बॉक्स के साथ आता है। यह वेजीटेरियन प्रोडक्ट है और यह एक्सपायरी डेट के साथ आपको मिलेगा। आपके परिवार वालो और दोस्तों की सेहत के लिए यह ग्लूटेन फ्री प्रोडक्ट्स है। 

इस गिफ्ट हैंपर में आपको 4 बॉक्स मिल जाएंगे जिसमें आपको रोस्टेड 7 इन1 सीड मिक्स विथ फ्रूट(100 ग्राम), गुड़ चना(80 ग्राम), सुपर Berries मिक्स (120 ग्राम) और रोस्टेड पोटैटो स्टिक्स (30 ग्राम) आपको मिलेंगे। आप इसको अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ-साथ ऑफिस के लोगो को भी दे सकते हैं। यह सर्दी के मौसम में एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन बन सकता हैं। इस प्रोडक्ट पर आपको ऑनलाइन 8% की छूट मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 490 रुपये है।  

Web Stories