ये हैं ख़ास इंडोर प्लांट स्टैंड जो देंगे आपके लिविंग रूम को एंटीक लुक, कीमत 699 से शुरू

14027

अगर आपको अपने घर में इंडोर प्लांट रखने के शौक है तो आपको उनके लिए अच्छी क्वालिटी के स्टैंड लेने ही पड़ते होंगे। अगर आपको इस फेस्टिव सीजन में नए इंडोर प्लांट स्टैंड लेने का मन बना रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपकी मदद करेगी। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन एंटीक और मॉडर्न डिज़ाइन वाले वुडेन प्लांट स्टैंड जो ना सिर्फ प्लांट रखने के काम आयेंगे बल्कि आप इन्हे कॉफ़ी टेबल या फिर बेडसाइड टेबल के तौर पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यी आपको बेहतरीन क्वालिटी के वुड से बने हुए मिलेंगे और साथ ही इनके कॉम्पैक्ट साइज के चलते आप इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी कर सकते हैं।  बात इनकी कीमत कि करें तो ये आसानी से आपके बजट में भी फिट हो जाएंगे। 

Best Indoor Plant Stand Starts 699

1. Vudy Mid Century Indoor Plant Stand

2. Dream Decor Shoppee Indoor Plant Stand

3. UHUD Crafts Indoor Plant Stand

Vudy Mid Century प्लांट स्टैंड

आपको सबसे पहले बताते हैं Vudy Mid Century ब्रांड के मॉडल (‎vud78) के बारें में, जो आपको 40.6 x 40.6 x 45.7 सेंटीमीटर के साइज और 3 किलो के वेट में मिलेगा। यह आपको सॉलिड लकड़ी से बनी हुई मिलती है,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाती है। 

यह मॉडल आपको गोल शेप में मिलेगा जिसमें तीन ठोस लकड़ी के पैर लगे हुए मिल जाएंगे। यह लकड़ी के प्लांट स्टैंड आपके घर को एक एलिगेंट लुक देते हैं और साथ ही इसका कंटेम्पररी डिजाइन आपके अन्य फर्नीचर या सजावट के साथ मैच भी करता है। इसके अलावा यह आपको 6 इंच टॉप डायमीटर और 18 कुल ऊंचाई के साथ मिल जाएगा जिस पर आप कोई भी चीज़ या खासतौर पर इंडोर प्लांट रख सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको कॉम्पैक्ट साइज़ में मिलता है जिसे कहीं भी ले जाने में  आसानी होती है। इसके साथ ही आप इसे साइड टेबल, कॉफ़ी टेबल और रीडिंग टेबल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको वॉलनट कलर फिनिश और ब्राउन कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,546 रुपये है। 

Dream Decor Shoppee प्लांट स्टैंड

इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं Dream Decor Shoppee  ब्रांड के मॉडल ( ‎2021) के बारें में,जो आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा जिससे यह मज़बूत और सॉलिड बनता है। इसके साथ ही यह आपको 45 x 45 x 52 सेंटीमीटर साइज और लगभग 3 किलो के वेट में मिल जाएगा। 

यह प्रोडक्ट आपको राउंड शेप में मिलेगा जिस पर कोई भी अच्छा सा इंडोर प्लांट रख सकते हैं। इसके साथ ही आप इसको साइड टेबल, बेडसाइड टेबल, प्लांट स्टैंड विंटेज, रेट्रो, मिड सेंचुरी, आधुनिक, स्कैंडिनेवियाई और फार्महाउस सजावट के रूप में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह आपके लिविंग रूम में रखी हुई काफी ट्रेंडी  दिखेगी क्योंकि इसका डिज़ाइन एंटिक है जिसमें टेबलटॉप के चारों ओर थोड़ा उठाया गया है, और इसे ख़ासतौर पर मज़बूत बनाने के लिए ठोस लकड़ी के पैर आपको इसमें लगे मिल जायेंगे।  यह मॉडल आपको ब्राउन कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,099 रुपये है। 

UHUD Crafts प्लांट स्टैंड

आखिरी में अब आपको UHUD Crafts के मॉडल (UC-26) के बारें में बताते हैं,जो आपको 35 x 35 x 39 सेंटीमीटर के साइज और लगभग 2 किलो के वजन में मिल जाएगा। यह मॉडल आपको टिकाऊ और मज़बूत इंजीनियर्ड वुड लकड़ी से बना हुआ मिलेगा।

यह मॉडल ट्रायंगल शेप मैं मिलेगा जिस पर ख़ूबसूरत सा इंडोर प्लांट आसानी से रख सकते हैं। इसके साथ ही इसका टॉप आपको ठोस MDF पैनल से बना हुआ मिलता है और इस टेबल के पैर आपको मैंगो वुड से बने हुए मिलेंगे जो इसको बनाते हैं। यह पोर्टेबल साइज में आता है जिससे इसको एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान है और इसके साथ ही आप इसे कुर्सी, सोफा, बिस्तर या ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्टाइलिश टेबल आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 699 रुपये है। 

Web Stories