
आजकल कोरोना महामारी के चलते लोगो का घर से बाहर निकलना कम हो गया है और लोग अपनी सेहत को लेकर भी थोड़े सचेत हो गए हैं, जिस वजह से लोगो ने अब घर में ही हेल्थ चेक करने के लिए कई गैजेट्स ख़रीद लिए हैं जिनसे वो अपनी शुगर,बीपी, फीवर और ऑक्सीजन लेवल भी घर में ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मौसम बदलने की वजह से भी लोग आजकल फीवर और ज़ुखाम की शिकायत करते हैं। तो अगर आप भी अपने घर के लिए एक अच्छी क्वालिटी का थर्मामीटर लेने की सोच रहें हैं, तो इस रिपोर्ट में हम आपको 1000 रुपये से कम कीमत वाले इंफ्रारेड थर्मामीटर के कुछ ऑप्शंस बताने जा रहें हैं।
Best infrared thermometer under 1000
1. Vandelay infrared thermometer
2. Quantum infrared thermometer
3. MCP infrared thermometer
Vandelay इंफ्रारेड थर्मामीटर (कीमत 995 रुपये)
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं Vandelay ब्रांड की,जिसका मॉडल (101) आप देख सकते हैं। यह Vandelay xiTix इन्फ्रारेड थर्मामीटर है जो बैटरी से चलता है। इस थर्मामीटर में आपको डिजिटल रीडिंग मिलती हैं जिसको बड़ी बैकलिट LCD पर पढ़ना काफी आसान है और यह एक बार में 32 रीडिंग को स्टोर करने में सक्षम है जिसको आप कभी भी दोबारा चेक कर सकते हैं। यह गन शेप में आपको मिल जाएगा और यह 1 सेकंड में बस बटन दबा कर आपका टेम्परेचर ले लेता है।
इस इंफ्रारेड थर्मामीटर की ख़ासियत यह है कि इसे आपकी बॉडी से टच करने की जरूरत नहीं पड़ती और यह आपको एक्यूरेट रीडिंग भी देता है। आपको बस इसे 1-2 इंच दूर रखना है और आपको बॉडी टेम्परेचर मिल जाएगा। यह मॉडल ऑटो पॉवर ऑफ की सुविधा के साथ आपको मिलेगा और इसके साथ ही यह बच्चों और बड़े दोनों के लिए एक परफेक्ट प्रोडक्ट है। यह बेहद कॉम्पैक्ट साइज में आता है जिसको आप साथ में कैरी भी कर सकते हैं और इसके साथ आपको 2 बैटरी भी लगी हुई मिलेगी। यह आपको ड्यूल कलर यानि वाइट एंड पर्पल कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 995 रुपये है।
Quantum इंफ्रारेड थर्मामीटर (कीमत 899 रुपये)
आप Quantum कंपनी का मॉडल (QHM-500 C) इंफ्रारेड थर्मामीटर भी देख सकते हैं। यह एक मल्टी फंक्शन इंफ्रारेड थर्मामीटर है जो आपको बड़ी LCD स्क्रीन डिस्प्ले और वाइट बैकलाइट की वजह यह किसी भी लाइट के नीचे क्लियर दिखाई देता है। यह बेहद लाइट वेट और दिखने में कॉम्पैक्ट है,जिस वजह से आप इसे कहीं भी साथ कैरी कर सकते हैं।
यह किसी की भी बॉडी से बिना टच किए 5 सेंटीमीटर की दूरी से 1 सेकंड में टेम्परेचर रिकॉर्ड कर लेता है। इसके साथ-साथ यह थर्मामीटर 32 रीडिंग स्टोर कर सकता है और यह एफडीए और सीई प्रमाणित थर्मामीटर है जो आपके टेम्परेचर सेल्सियस (℃) के साथ-साथ फारेनहाइट (° F) में भी मापने में सक्षम है। आप इस थर्मामीटर से बच्चों और बड़ों के साथ-साथ किसी भी खाने की चीज़ और सरफेस का टेम्परेचर भी चेक कर सकते हैं। यह बैटरी से चलता है और यह आपको वाइट कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 899 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

MCP इंफ्रारेड थर्मामीटर (कीमत 845 रुपये)
आप MCP कंपनी का (OO-XADX-ML98) मॉडल देख सकते हैं,जो शायद आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो। यह MCP प्रीमियम इन्फ्रारेड फोरहेड थर्मामीटर गन डिजिटली आपके बॉडी फीवर को रिकॉर्ड करता है। यह आपको बड़ी LCD डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमें आपको आपके टेम्परेचर के हिसाब कलर कोड में फीवर बताता है जैसे कि “हरा” नार्मल,”येलो” स्लाइट और “रेड” सीरियस शो करता है।
इसके साथ ही यह इंफ्रारेड थर्मामीटर कॉम्पैक्ट साइज में आता है जिसमें यह 1 सेकंड में आपका टेम्परेचर लेता है और फीवर वर्निंग भी आपको देता है। इसके अलावा यह 32 रिकॉर्ड अपने डाटा में स्टोर करता है और इसके साथ-साथ यह 7 सेकंड में ऑटोमैटिक शट डाउन भी हो जाता है। यह °F / °C दोनों में टेम्परेचर रिकॉर्ड करने में सक्षम है और साथ ही आप इससे मिल्क बॉटल और अन्य खाने की चीज़ो का भी टेम्परेचर ले सकते हैं। आपको यह प्रोडक्ट ब्राउन कलर में मिलेगा और’इसकी’ऑनलाइन कीमत 845 रुपये है।