आपके किचन के लिए ये हैं बेस्ट वॉटर हीटर, कीमत 3000 से भी कम

14498

अक्सर सर्दी के मौसम में किचन में बर्तन साफ़ करने या फिर किसी और का के लिए भी गर्म पानी की जरूरत पड़ती है,जिसके लिए बार-बार गैस पर पानी नहीं गर्म किया जा सकता।  इसलिए जरूरी है कि आप इस सीजन अपने किचन के लिए इंस्टेंट वॉटर हीटर ख़रीद सकते हैं और अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन इंस्टेंट वॉटर हीटर के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।  ये वॉटर हीटर आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिलते हैं और ये वेट में काफी लाइट होते हैं जिन्हें फिक्स करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होती। ये आपको ढ़ेरों सेफ्टी फीचर से लैस मिलते हैं जिनमें आपको आसान टेम्परेचर रीड करने का भी ऑप्शन मिलता है और बात करें इनकी कीमत कि तो ये आपको आपके बजट में आसानी से मिल जाएंगे।  

Best Instant Water Heater Under 3000

1. Havells Instant Water Heater

2. Anchor Instant Water Heater

3. Faber Instant Water Heater

Havells इंस्टेंट वॉटर हीटर

सबसे पहले आपको बताते हैं Havells ब्रांड के मॉडल (GHWECAPWB003) के बारें में जो आपको  22.5 x 18 x 34.5 सेंटीमीटर के साइज और 2.5 किलो के वेट में मिल जाएगा,जो इसको कॉम्पैक्ट और लाइट इन वेट बनाता है।

यह मॉडल इंस्टेंट वॉटर हीट करके देता है और इसके साथ ही इसमें आपको ढेरों फीचर्स  भी मिल जाते हैं। यह प्रोडक्ट आपको 3 लीटर की कैपेसिटी, 3000 वाट की क्षमता, 4 सेफ्टी लेवल ऑटोमैटिक थर्मल कट-आउट, प्रेशर रिलीज़ वाल्व और हीटिंग इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस मिल जाएगा। इसमें आपको डुअल LED इंडिकेटर मिल जाता है जो पानी की रियल टाइम गर्म होने का इंडिकेशन देते हैं। इसकी आउटर बॉडी रस्ट और शॉक प्रूफ़ प्लास्टिक से बनी है जिससे यह सालों चलता है और इसके साथ ही आपको कॉपर हीटिंग एलिमेंट लगा हुआ भी मिलता है। इसके अलावा आपको मोटा स्टेनलेस स्टील इनर टैंक मिलता है जो पानी को जल्दी और देर तक गर्म रखता है। यह मॉडल आप ड्यूल कलर ब्लू एंड वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,999 रुपये है और कंपनी आपको इनर कंटेनर पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल, 2 साल की ओवरआल वारंटी दे रही है।

Anchor इंस्टेंट वॉटर हीटर

अब आपको Anchor ब्रांड के मॉडल (‎ ANC-3lWaterHeater) के बारें में बताते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको ‎ 36.6 x 22.2 x 19.8 सेंटीमीटर के साइज और 4 किलो के वेट में मिल जाएगा। 

यह मॉडल आपको 3 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा जिसको 3000/4500 वाट की क्षमता के साथ आता है। इसके साथ ही इसका इनर टैंक आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलता है,जो इसको बनाता है और अलावा इसका हीटिंग एलिमेंट आपको कॉपर का बना हुआ मिलेगा जो इसको सेफ बनाता है। इसमें आपको थर्मोस्टेट और कट-आउट का फीचर भी  जो आपकी सेफ्टी के लिए अच्छा है और आपको इसकी आउटर बॉडी हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बानी हुई मिल जाती है। आपको यह प्रोडक्ट ड्यूल कलर वाइट एंड ब्लू में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,899 रुपये है और कंपनी आपको इस मॉडल पर 2 साल की वारंटी भी देती है।

Faber Instant Water Heater

Faber इंस्टेंट वॉटर हीटर

आखिरी में बात करते हैं Faber ब्रांड के मॉडल (FWG INSTA 3 L / 3 kW) के बारें में,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको 23 x 19.5 x 37.5 सेंटीमीटर के साइज और  2.5 किलो के वेट के साथ मिलता है जो इसको कॉम्पैक्ट और परफेक्ट चॉइस बना सकता है।

इस मॉडल की आउटर बॉडी आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बनी हुई मिल जाएगी, जो रस्टिंग और करोश़न को रोकता है और इसके साथ ही आपको थर्मोस्टेट और थर्मल कटआउट जैसे सेफ्टी फीचर भी मिल जाएंगे। इसके साथ ही यह आपको 3000 वॉट और 3 लीटर की क्षमता के साथ मिल जाएगा जिसको आप अपने किचन और बाथरूम में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस प्रोडक्ट में ‘पॉवर ऑन’ और ‘हीटिंग’ के लिए नियॉन इंडिकेटर सुविधा भी मिलती है, जिसे रीड करना बेहद आसान है। यह इंस्टेंट वॉटर हीटर आपको वाइट कलर में मिल जाएगा  इसकी ऑनलाइन कीमत 2,290 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।  

Web Stories