घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं ये Inverter Battery, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

6569

गर्म बढ़ने के साथ ही देश के कई हिस्सों में बिजली की कटौती शुरू हो जाती है। खासकर गर्मी में बिजली चली जाए, तो फिर कई सारी मुश्किलें शुरू हो जाती हैं। आप पंखे या फिर कूलर नहीं चला पाएंगे, साथ ही रेफ्रिजरेटर नहीं चलने से खाने की बर्बादी भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में इनवर्टर की बैटरी (inverter battery) पावरफुल हो, तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है। inverter battery बिजली आउटेज के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

बैटरी इलेक्ट्रिकल एनर्जी को रिचार्जेबल डीसी सेल में स्टोर करती है, फिर उसे एसी करंट में बदल दिया जाता है। घरेलू उपकरण (Home appliances) एसी करंट का उपयोग करते हैं। अगर आप घरेलू इस्तेमाल के लिए बेहतर inverter battery की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं…

घरेलू इस्तेमाल के लिए पावरफुल inverter battery

  • Luminous Shakti Charge Battery
  • V-Guard VJ145 Inverter Battery
  • Genus Invosol GSTT190 Tall Tubular Battery

Luminous Shakti Charge Battery (ल्यूमिनस शक्ति चार्ज बैटरी)

Luminous (ल्यूमिनस ) शक्ति बैटरी घरेलू इस्तेमाल के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर लंबी बैटरी लाइफ (long battery life) के साथ हाई परफॉर्मेंस बैटरी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर इसे ट्राई कर सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें, तो यह संक्षारण प्रतिरोधी (corrosion-resistant) स्पाइन अलॉय कंपोजिशन से बना है, जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसमें ट्यूबलर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है।

इससे आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें फ्लैक्सिबल ऑक्सीडेशन-रेजिस्टेंट गौंटलेट दिया गया है, जो बैटरी की परफॉर्मेंस को बढ़ाती है। इस बैटरी की मदद से 1 fridge (250 litre), 1 एलईडी टीवी 40 इंच, 3 पंखे , 2 ट्यूब लाइट और 1 एलईडी बल्ब जला सकते हैं।

अमेजन पर ल्यूमिनस शक्ति चार्ज एससी 18054 150 Ah Tall Tubular Inverter Battery की कीमत 14,000 रुपये है। इसे आप 659 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

V-Guard VJ145 Inverter Battery (वी-गार्ड वीजे 145 इनवर्टर बैटरी)

अगर आपके क्षेत्र में बिजली की कटौती ज्यादा होती है, तो फिर V-Guard VJ145 इनवर्टर बैटरी आपके काम का हो सकता है। यह बैटरी डीप साइक्लिक और हाई पावर का दावा करती है। यह बैटरी आपको हाई परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैकअप प्रदान करती है। इतना ही नहीं, यह लोड के आधार पर 54 घंटे तक का बैकअप देती है।

बैटरी अन्य यूपीएस के साथ भी अच्छी तरह से काम करती है। वी-गार्ड इनवर्टर बैटरी (V-Guard inverter battery) घर पर पावर बैकअप के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकता है।

अमेजन पर V-Guard VJ145 135AH Flat Tubular Inverter Battery की कीमत 11,000 रुपये है। इसे आप 518 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 25 महीने की वारंटी ऑफर करती है।

Genus Invosol GSTT190 Tall Tubular Battery (जीनस इनवोसोल जीएसटीटी190)

Genus Invosol बैटरी का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। यह फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जो लंबे समय तक चलती है। बैटरी का उपयोग अपनी सुविधानुसार किया जा सकता है, चाहे वह सोलर हो या अन्य। अगर आप इसे सोलर (solar) में बदलना चाहते हैं, तब भी आपको बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है।

बैटरी को बेहतरीन डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जो इसे न सिर्फ टिकाऊ बनाती है, बल्कि परफॉर्मेंस भी बेहतर है। अच्छी बात यह है कि Genus Invosol बैटरी वायु प्रदूषण पैदा किए बिना हाई परफॉर्मेंस पावर डिलीवर करती है। इसकी कैपिसिटी 175 AH है और यह C20 Rating के साथ आती है। इसका इस्तेमाल घर से साथ ऑफिस के लिए भी किया जा सकता है।

अमेजन पर Genus Invosol GSTT190 Tall Tubular Battery की कीमत 14,220 रुपये है। इसे आप 669 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 5 साल की वारंटी देती है।

Web Stories