अब बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं स्विमिंग पूल,कीमत 1000 रुपये से भी कम

8663

गर्मियों का मौसम चल रहा है और हर साल लोग बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों मैं में उन्हें कहीं न कहीं बाहर घूमने ले जाया करते थे ,लेकिन जब से ये कोरोना की महामारी ने दस्तक दी है लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं।  अब ऐसे में बात आती है की बच्चों को कैसे एंटरटेन और बिजी रखा जाए ताकि वो बाहर जाकर घुमने की ज़िद ना करें।इसके लिए हम आपको एक मज़ेदार तरीका बताने जा रहें हैं,जिससे आपके बच्चे तो खुश होंगे ही साथ ही उन्हें इस गर्मी के मौसम से भी राहत मिलेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको किड स्विमिंग पूल के बारें में बताने जा रहें हैं,जिसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से आराम से ख़रीद सकते हैं और घर में ही इसका सेटअप करके वॉटर पार्क जैसा स्विमिंग पूल का मज़ा आपके बच्चें उठा सकते हैं। 

Best Kid Swimming Pool Under 1000

1. Intex Kid Swimming Pool

2. Flipboat Kid Swimming Pool

3. Bestway Kid Swimming Pool

Intex किड स्विमिंग पूल (कीमत 766 रुपये)

आप इंटेक्स कंपनी का मॉडल (‎56451INTEX) देख सकते है जो आपके बच्चों के लिए एकदम फिट बैठेगा। यह ‎36 महीने – 9 वर्ष के बच्चों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप अपने घर के बाथरूम,बालकनी या टेरस पर भी इंस्टाल कर सकते हैंक्यों कि यह ज़्यादा जगह नहीं लेता,जिसमें आपके बच्चें आराम से स्विमिंग का मज़ा उठा सकते हैं।  इस मॉडल का साइज 29 x 14.6 x 14.4 सेंटीमीटर है जिसमें 4-5 बच्चें आराम से मज़े कर सकतें हैं और वैसे भी छोटे बच्चों को पानी में खेलना काफी पसंद होता है। 

यह आपको 5 फ़ीट के साइज में मिलेगा और इसके साथ ही यह हाई-क्वालिटी मटेरियल से बना है जो इसे बेहद टिकाऊ और मज़बूत बनाता है, जिससे यह ज़्यादा वज़न उठाने में सक्षम है। इस गर्मी के मौसम में यह किड स्विमिंग पूल आपके बच्चे के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है और इसके साथ ही आप इसमें अपने पेट डॉग ये कैट को भी बाथ करवा सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको ब्लू कलर में मिल जाएगा और इसकी कीमत 766 रुपये है।

Fliboat किड स्विमिंग पूल (कीमत 849 रुपये)

आप फ्लिपबोर्ड ब्रांड का मॉडल (‎3.5FT-GREEN-TUB-PUMP) भी देख सकते हैं। यह आपको  हाई-क्वालिटी प्लास्टिक और रबर से बना हुआ मिलेगा जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाता है। यह मॉडल आपको ‎100 x 60.96 x 76.2 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा जिसका वज़न 250 ग्राम है, जो इसको बेहद  लाइट वेट भी बनाता है। 

यह किड स्विमिंग पूल आपको 3.5 फीट के साइज में मिलेगा जो छोटे बच्चों के लिए परफेक्ट फिट है। अब गर्मी की छुट्टियों में आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप अपने बच्चे को अब घर में ही वॉटर पार्क जैसे मज़े करवा सकते हैं। इस स्विमिंग पूल में 2-3 बच्चें आराम से एक साथ बैठ कर खेल सकते हैं।  इस स्विमिंग पूल के साथ कंपनी आपको एयर पंप भी दे रही है,जिससे आप आसानी से इसमें हवा भर सकते हैं।  यह कॉम्पैक्ट साइज का किड स्विमिंग पूल पके घर के किसी भी कोने में फोल्ड हजार आराम से आ सकता है और जब आपको इसे खोलना हो तो भी आप इसे अपने बाथरूम,बालकनी या टेरस पर भी लगा सकते हैं।  यह आपको मल्टी कलर ऑप्शन में मिलेगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 849 रुपये है।  

Bestway Kid Swimming Pool

Bestway किड स्विमिंग पूल (कीमत 754 रुपये)

आप बेस्टवे कंपनी का (‎51119) मॉडल भी देख सकते हैं,जो आपको शायद पसंद भी आए। यह किड स्विमिंग पूल ‎36 महीने-15 वर्ष के बच्चों के बेस्ट मॉडल है और यह आपको 152 x 152 x 25 सेंटीमीटर साइज में मिलेगा,जिसका वज़न 970 ग्राम है। इस गर्मियों के मौसम में यह स्विमिंग पूल या बाथ टब बच्चों को एंटरटेन रखने के लिए परफेक्ट है। यह आपको 5 फीट के साइज में मिलेगा और इसमें 2-3 बच्चें आराम से पानी का मज़ा उठा सकते हैं और आप चाहे तो अपने बच्चों के दोस्तों को भी घर पर बुला कर पूल पार्टी भी करवा सकते हैं।

यह कॉम्पैक्ट साइज का स्विमिंग पूल है जिसको स्टोर करना बेहद आसान है और इसको इस्तेमाल करने से पहले एयर पंप की मदद से आप इसमें हवा भर सकते हैं। आप इसको अपने बालकनी,टेरस या पिकनिक पर भी ले जा सकते हैं और इसके साथ ही इसे क्लीन करना भी बेहद आसान है। इस बाथ टब में एक बार में 282 लीटर पानी आराम से आ जाता है।  यह आपको मल्टी कलर ऑप्शन में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 754 रुपये है। 

Web Stories