ये हैं बेस्ट लाइट वेट लैपटॉप स्टैंड, अब कहीं भी करो आसानी से काम

10178

आजकल ज़्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं, ऐसे में दिन भर लैपटॉप के साथ समय बिताना काफी हेक्टिक सा हो जाता है और ऊपर से हर किसी के पास टेबल या डेस्क तो होगी नहीं जहां आराम से काम किया जा सके, इसलिए ज्यादातर जगहों में लोग अपना लैपटॉप को पैर या फिर बेड पर रखकर काम करते हैं जोकि उनके लिए हानिकारक है और कई तरह के बैक इशू क्रिएट कर सकते है। इसके जरूरी है कि आप एक लैपटॉप स्टैंड खरीदें जिसकी मदद से आप अपना ऑफिस आसानी से कर सके,लेकिन मार्किट में आपको कई महंगे लैपटॉप स्टैंड भी मिल सकते हैं ,इसलिए अगर आपके पास बजट कम है तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे किफायती लैपटॉप स्टैंड के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके काम को तो आसान बनायेंगे ही साथ इन स्टैंड को आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं।

Best Laptop Stand Under 1000

1. Amkette Laptop Stand

2. Striff Laptop Stand

3. Claw Laptop Stand

Amkette लैपटॉप स्टैंड

आप अगर बेहतर क्वालिटी का लैपटॉप स्टैंड लेना चाहते हैं तो आप Amkette का मॉडल (Ergo View) देख सकते हैं। आपके लैपटॉप के लिए यह एकदम सही ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इस लैपटॉप स्टैंड की मदद से लैपटॉप को आंखों के लेवल पर आसानी से रख सकते हैं, जिससे आपका बैक स्ट्रेस कम हो जाता है और यह लैपटॉप को ठंडा भी रखता है और इसकी लाइफ भी बढ़ा देता है। 

इस लैपटॉप का डिज़ाइन एर्गोनोमिक है जो इसे इजी टो यूज़ बनाता है और इसमें आपको 7 अलग एडजस्टेबल लेवल भी लेवल भी मिलते हैं,जिनको आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह आपको काफी हल्के वेट में मिलेगा और साथ ही आप इसको फ़ोल्ड भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें नेचुरल एयर वेंटिलेशन मिलता है और इसमें लगे एंटी-स्लिप सिलिकॉन पैडिंग और प्रोटेक्टिव हुक आपके लैपटॉप को कभी गिरने नहीं देते। यह किसी भी;लैपटॉप के साथ कम्पेटिबल है।  हाई-क्वालिटी मटेरियल से बने इस लैपटॉप स्टैंड को आप ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 759 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर देती है।  

Striff लैपटॉप स्टैंड

आप Striff ब्रांड का लैपटॉप स्टैंड भी देख सकते हैं जिसका मॉडल (‎LSABS1) आपको पसंद आएगा। आप इसे अपने लैपटॉप, या टैबलेट के स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी मदद से आपको गर्दन झुका कर काम करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह आपके आखों के लेवल पर रहता है। यह लाइट इन वेट और पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड है जिसको आप अपने डाइनिंग रूम टेबल, या किचन काउंटर पर रख कर भी काम कर सकते हैं। इसे फोल्ड करके आप कहीं भी ले जा सकते हैं।

यह वेंटिलेटेड स्टैंड है जो आपके लैपटॉप की लाइफ को बढ़ता है और ज़्यादा हीट होने से रोकता है और इसके साथ ही इसमें आपको वेंटिलेशन की भी कोई शिकायत नहीं होती। यह काफी हल्के फ्रेम हार्ड प्लास्टिक से बना है जो आपके बैग या बैकपैक में आसानी से फोल्ड होकर फिट हो जाता है। इसमें आपको 7 अलग एडजस्टेबल लेवल भी मिलते हैं,जिनको आप अपनी मर्ज़ी से सेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं और यह 25 किलो तक वज़न आराम से उठा सकता है। इसके साथ आपको फ़ोन स्टैंड भी इन बिल्ट मिलता है,ताकि आपके लैपटॉप के साथ-साथ आपका फ़ोन भी सुरक्षित रहे। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 549 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Claw Laptop Stand

Claw लैपटॉप स्टैंड

Claw ब्रांड का मॉडल (‎IPFR6110) भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह लैपटॉप आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और यह 10 से 15.6 इंच जैसे मैक बुक, पिक्सेल बुक, डेल, एचपी, एएसयूएस, लेनोवो और भी कई लैपटॉप और टैबलेट के साथ कम्पेटिबल है। इस लैपटॉप स्टैंड को आप 6 लेवल अटक अपनी जरूरत के हिसाब से आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। 

यह लैपटॉप होल्डर लैपटॉप के नीचे आपको फ़्री एयरफ्लो का ऑप्शन मिलता है,जिससे आपका लैपटॉप ज़्यादा हीट नहीं होता और कूलिंग बनाए रखता है। यह हाई-क्वालिटी मटेरियल से बना है जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं और साथ ही इसका पोर्टेबल डिज़ाइन आपको इसे कहीं भी ले जाने की आज़ादी देता है। यह मॉडल आपको 4.5 x 4.5 x 2.1 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा। आप इसको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 899 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है।  

Web Stories