
आप वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हों, घर पर रहकर ही पढ़ाई-लिखाई करते हैं या फिर खुद का कोई ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो जरूर लैपटॉप का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन लैपटॉप पर लंबे समय तक काम करना कई बार दर्द और डिस्कंफर्ट का कारण बन जाता है। कई बार तो लोग लापरवाही में अपनी गोद में और बिस्तर के ऊपर रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और ये दोनों ही स्थितियां आपके लिए और लैपटॉप दोनों के लिए खतरे से कम नहीं हैं। गोद में लैपटॉप रखकर इस्तेमाल करने से लैपटॉप से निकलने वाली हीट से आपको स्किन से जुड़ी परेशानी हो सकती है वहीं बिस्तर में रखकर इस्तेमाल करने से लैपटॉप के हीटिंग वेंट दब जाते हैं जिससे हीट ठीक ढंग से नहीं निकल पाती जो लैपटॉप के लिए हानिकारक है।
इन सबसे बचने के लिए सबसे बेहतर है कि लैपटॉप को टेबल या फिर स्टैंड पर रखकर इस्तेमाल करें। इससे आपकी और आपके लैपटॉप दोनों की सेहत ठीक रहेगी। क्योंकि यदि आपके लैपटॉप को ठीक तरीके से रखने की या कहें कि जब आपके लैपटॉप की पोजिशन ठीक रहेगी तो आपको गले, हांथ, बैक पेन से भी राहत रहेगी औऱ आप बिना दर्द औऱ परेशानी के लंबे समय तक काम कर पाएंगे। तो हम आपको कुछ पोर्टेबल और फोल्डेबल लैपटॉप स्टैंड के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये के भीतर है..
SKUDGEAR Multi-Purpose Laptop Desk
स्कडगेयर के इस मल्टी पर्पज लैपटॉप डेस्क को आप 699 रुपये में खरीद सकते हैं। इसको लैपटॉप के अलावा बच्चों की पढ़ाई और टैबलेट के स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक छोटा सा हिस्सा दिया गया है जिसमें कुछ सजावट की चीज लगाकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं।

Callas Multipurpose Foldable Laptop Table
काल्स के इस मल्टी पर्पज टेबल को भी लैपटॉप के अलावा बुक रीडिंग और टैबलेट स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें दिए गए कप होल्डर में आप अपनी पानी की बॉटल भी रख सकते हैं। इसके अलावा यदि आप इस टेबल का इस्तेमाल पेंटिंग, ड्राइंग के लिए करते हैं तो कप होल्डर में ड्राइंग से जुड़ी चीजें रख सकते हैं। इस टेबल में आपको एक छोटा रैक भी मिल जाता है जिसमें पेन, डायरी आदि रख सकते हैं। इसको खरीदने के लिए 859 रुपये खर्च करने होंगे।

Savya home Multi-Purpose Laptop Table
कंपनी के मुताबिक सव्या होम लैपटॉप टेबल को बनाने में हाई ग्रेड वुडन टेक्सचर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 649 रुपये है।

Amazon Brand – Solimo Rover Multi-purpose Laptop Table
अमेजन ब्रांड का सोलिमो रोवर नाम से आने वाला यह लैपटॉप टेबल 869 रुपये में उपलब्ध है। इस टेबल के आधे हिस्से को इस तरह से भी इस्तेमाल कर सकते हैं कि हाइट को आप अपने मुताबिक कम-ज्यादा कर सकें।

MemeHo Smart Multi-Purpose Laptop Table with Dock Stand
मेमो हो स्मार्ट टेबल को 789 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टेबल को अन्य टेबल की तरह तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं साथ ही इस्तेमाल के बाद इसको रखने के लिए भी ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होगी। इसके नीचे के स्टैंड या लेग को आसानी से फोल्ड कर सकते हैं जिससे यह काफी स्लिम हो जाता है। फिर आप इसको बहुत कम जगह में भी रख सकते हैं।

Amkette Ergo View Laptop Stand
इसको आप टेबल की तरह तो नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन लैपटॉप के लिए यह एक बढ़िया स्टैंड है। हाइट एडेस्टेबल सिस्टम दिया गया है जिससे आप अपने कंफर्ट के हिसाब से अपना पोस्चर रख सकते हैं। इसमें एंटी स्लिप सिलिकॉन पैड दिया गया है एमकेटी एर्गो लैपटॉप स्टैंड को आप 729 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये सभी लैपटॉप टेबल थोड़े बहुत बदलाव के साथ लगभग एक जैसी हैं। और अधिकतर टेबल के लेग को आप फोल्ड कर इन्हें और कॉम्पैक्ट बना सकते हैं। इसके अगली लिस्ट में हम आपको ऐसे पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड की जानकारी देंगे जिन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं।