20,000 रु. की रेंज में आते हैं ये Laptops, जानें इन किफायती लैपटॉप्स की कीमत और फीचर्स

2671

बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज (online classes) शुरू हो गई हैं। ऑनलाइन क्लासेज या फिर स्टडी के उद्देश्य से Laptops की तलाश कर रहे हैं, तो मार्केट में 20,000 रुपये की रेंज में किफायती लैपटॉप्स (Laptops) भी मौजूद हैं। आइए जान लेते हैं इन लैपटॉप्स के बारे में, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं…

एचपी क्रोमबुक 11 ए (HP Chromebook 11a)
HP ने अपना किफायती लैपटॉप एचपी क्रोमबुक 11 ए (HP Chromebook 11a) लॉन्च किया है। यह बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज के लिहाज से एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो HP Chromebook 11a में इस लैपटॉप में 11.6 इंच का HD IPS टच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,366×768 पिक्सल है। यह मीडियाटेक एमटी 8183 (MediaTek MT8183) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

HP Chromebook 11a का वजन 1.05 किलोग्राम है । इसमें गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। HP Chromebook 11a लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 37 WHr Li-Ion polymer बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 16 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा लैपटॉप में USB टाइप-A, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 5 और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह लैपटॉप Indigo ब्लू कलर में आता है। इस लैपटॉप को खरीदने पर Google One की मेंबरशिप दी जाएगी, जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

एसर क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर (acer Chromebook Celeron Dual Core)
अगर आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं, जिसका उपयोग एजुकेशनल पर्पज के लिए करना है तो फिर C733 Chromebook एक ऑप्शन हो सकता है। एसर क्रोमबुक में 11.6 इंच HD LED Backlit IPS ComyfyView डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। यह एसर क्रोमबुक (acer Chromebook) इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर ( Intel Celeron processor)से लैस है। इसमें 4 GB/16 GB ईएमएमसी स्टोरेज की सुविधा है। यह Chrome OS पर रन करता है। इसका वजन 1.26 kg है। यह मिलिट्री ग्रेड के साथ आता है और आसानी से 60 किलोग्राम तक के भार को सहन कर सकता है।

एसर C733 क्रोमबुक की बैटरी 11 घंटे तक चलती है। एक बार फुल चार्ज के साथ C733 की बैटरी यह सुनिश्चित करती है कि आपको किसी भी समय चार्जिंग पॉइंट की तलाश नहीं करनी है। यह Intel Gigabit Wi-Fi, 802.11ac वायरलेस एंटीना, MU-MIMO (Multi-User Multiple-Input and Multiple-Output) के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि इसमें HD Web कैमरा है, जो ऑनलाइन क्लासेज के दौरान उपयोगी हो सकते हैं। क्रोम ओएस की वजह से अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। Google Play Store के जरिए 2 मिलियन से अधिक एंड्रॉयड ऐप को एक्सेस कर सकते हैं। यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत फिलहाल 20990 रुपये है।

आसुस सेरेलॉन डुअर कोर (ASUS Celeron Dual Core)
ASUS का Celeron Dual Core लैपटॉप प्री-इंस्टॉल विंडोज 10 ओएस (Windows 10 OS) के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच HD LED Backlit Anti-glare डिस्प्ले मिलता है। इसमें 200 निट ब्राइटनेस, 45 प्रतिशत एनटीएससी, 75 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इसका वजन 1.9 किलोग्राम है। यह Intel Celeron Dual Core N4020 प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ इसमें 4GB LPDDR4 रैम दी गई है। यह 1 TB HDD से लैस है यानी स्टोरेज को लेकर आपको बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ASUS के इस लैपटॉप में एक USB 3.2 Type-A (Gen 1) port है। इसके साथ USB 2.0 Type-A ports की सुविधा भी है। इस लैपटॉप में एक एचडीएमआई आउटपुट पोर्ट (HDMI output port )और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर (microSD card reader)भी है। ASUS सोनिकमास्टर और ASUS ऑडियो विजार्ड की वजह से बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस भी मिलता है। यह ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर में उपलब्ध है। फिलहाल इस लैपटॉप की कीमत फ्लिपकार्ट पर 21,990 रुपये है।

Web Stories