इस दीवाली LED कर्टेन स्ट्रिंग लाइट से करें अपने घर को जगमग,कीमत 1000 रुपये से कम

13217

इस फेस्टिव सीजन में लाना चाहतें हैं अपने घर में और भी रौनक तो आज ही खरीदिए ये बेहतरीन LED कर्टेन स्ट्रिंग लाइट। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं LED कर्टेन स्ट्रिंग लाइट के कुछ ख़ास ऑप्शंस,जो ना सिर्फ दिखने में ख़ूबसूरत हैं बल्कि इनकी बिल्ट क्वालिटी भी कमाल की है। ये काफी लाइट इन वेट है और साथ ही ये आपको कई लाइट मोड ऑप्शन में भी मिल जाएंगी और आप इन्हे इंडोर और आउटडोर दोनों जगह लगा सकते हैं। अगर आप इसे अपने घर या ऑफिस के लिए ख़रीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 1000 रुपये से कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगी। 

Best LED Curtain String Lights Under 1000

1. The Purple Tree LED Curtain String Light

2. Citra LED Curtain String Light

3. Niyamax LED Curtain String Light

The Purple LED कर्टेन स्ट्रिंग लाइट

आपको सबसे पहले बताते हैं The Purple ब्रांड के मॉडल (LIGHTS00001) के बारें में,जो आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिल जाएगा। इसके साथ ही यह लाइट ‎21.6 x 18.3 x 13.4 सेंटीमीटर के साइज और 490 ग्राम के वेट में आती है जो इसे इजी टो कैरी बनाता है। 

बात इस मॉडल के डिज़ाइन की करें तो इस सुंदर स्टार कर्टेन LED लाइट में आपको 6 बिग और 6 छोटी स्मॉल स्टार लगे हुए मिल जाएंगे और इसके अलावा यह आपको 8 मोड लाइटिंग और लिंक योग्य डिज़ाइन – कॉम्बिनेशन, वेव, सीक्वेंसियल, स्लो ग्लो, चेसिंग / फ़्लैश, स्लो फेड, ट्विंगल / फ्लैश और स्टेडी ऑन के ऑप्शन में भी मिल जाएगी।  इसमें आपको 138 LED, 12 स्टार ओर्नेमेंट (6 बड़े और 6 छोटे) मिल जायेंगे जो आपके रूम को रोशन कर देंगे। यह स्ट्रिंग लाइट सेफ, पॉवर-सेविंग,इको-फ्रेंडली और हाई-ब्राइटनेस के साथ आती है।  इसके साथ ही यह IP44 वाटरप्रूफ भी है, लेकिन पॉवर और कंट्रोलर वाटरप्रूफ नहीं हैं।  आपको इस मॉडल पर 73% की छूट के साथ-साथ कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। आपको यह वार्म लाइट के साथ मिलेगी जिसकी ऑनलाइन कीमत 549 रुपये है। 

Citra LED कर्टेन स्ट्रिंग लाइट

आप Citra ब्रांड की LED कर्टेन स्ट्रिंग लाइट भी देख सकते हैं,जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह लाइट आपको ‎16.5 x 8.9 x 8.7 सेंटीमीटर और 380 ग्राम के वेट में मिल जाएगी। इसके अलावा इसकी क्षमता 9.8 ft की आपको मिल जाएगी जिसमें आपको 304 LED छोटे लैंप लगे हुए मिल जाएंगे। 

यह लाइट दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है और आपके रूम को और भी सुंदर बना देगी। इसके साथ ही यह मॉडल आपको 8 अलग लाइट मोड जिसमें आपको कॉम्बिनेशन, वेव, सीक्वेंस , स्लो, चेस / फ़्लैश, स्लो डाउन, फ़्लैशिंग / फ़्लैशिंग और स्टेडी लाइट के ऑप्शन में मिल जाएगी और वो भी सिर्फ वन टच बटन की मदद से। इसके अलावा इसका  तार और लैम्प IP44 वाटरप्रूफ हैं और यह कर्टेन स्ट्रिंग लाइट आप आउटडोर या इनडोर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी आपको इस पर 60% की छूट भी मिल जाएगी। इनको आप इस फेस्टिव सीजन के अलावा घर पर किसी पार्टी में भी लगा सकते हैं। यह आपको मल्टीकलर ऑप्शन में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है। 

Niyamax कर्टेन स्ट्रिंग लाइट

अब आखिरी में आपको बताते हैं Niyamax के मॉडल (‎Diya-Curtain-02) के बारें में,जो आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिल जाएगा। यह मॉडल में आपको ऊंचाई ‎10 सेंटीमीटर, लम्बाई ‎25 सेंटीमीटर और चौड़ाई ‎9 सेंटीमीटर मिल जाएगी। 

इस मॉडल में आपको हाई-क्वालिटी के दिया शेप के 114 LED बल्ब मिलेंगे,जो इस फेस्टिव मौसम में आपके घर को और भी सुंदर बना देंगे। यह एक दम सेफ,पॉवर सेविंग और हाई ब्राइटनेस वाली कर्टेन स्ट्रिंग लाइट जो आपको वॉटर प्रूफ भी मिलेगा। इसको आप दिवाली के साथ-साथ बाकि फेस्टिवल्स पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस मॉडल पर 67% की छूट के साथ कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे।यह मल्टी कलर ऑप्शन में आपको मिलेगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 664 रुपये है। 

Web Stories