इन मैन्युअल फूड प्रोसेसर की मदद से अब किचन के ढ़ेरों काम होंगे मिनटों में

10032

किचन में सब्ज़ी बनाने केलिए मसाले काटने हो,या फिर गर्मी के मौसम में आटा  गूंथना हो,इन सब कामो को करने में काफी एनर्जी और टाइम लग जाता है। अगर आपके घर गेस्ट आ रहें हो या फिर छोटी पार्टी करनी हो,ऐसे में ये सब काम पहले से करके रखने पड़ते हैं। मार्किट में इस तरह के कामों को जल्दी करने के लिए कई तरह के फूड प्रोसेसर मिलते हैं,उनमें से कुछ मैन्युअल और कुछ इलेक्ट्रिक होते हैं जो कई बार आपके बजट से ज़्यादा होते हैं,तो ऐसे में घबराइये मत क्योंकि अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको मैन्युअल फूड प्रोसेसर के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहें हैं जिनसे आप सिर्फ मसाले ही नहीं,बल्कि आटा गूंथ और अंडा भी फेंट सकते हैं और इनकी कीमत भी आपके बजट में आराम से आ जाएगी।  

Best Manual Food Processor Under 1000

1. Pigeon Manual Food Processor

2. Wonderchef Manual Food Processor

3. G2J Brothers Manual Food Processor

Pigeon मैन्युअल फूड प्रोसेसर

आप अगर कम बजट में अच्छा और बेहतर क्वालिटी का मैन्युअल फूड प्रोसेसर लेना चाहते हैं तो आप Pigeon ब्रांड का (19001352) मॉडल देख सकते हैं। यह Tornado टर्बो फूड प्रोसेसर  होने के साथ ही चॉपर भी है जो आपको 2 स्पीड कंट्रोलर के साथ मिलता है। यह आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और इसमें आपको शार्प स्टेनलेस स्टील ब्लेड लगे हुए मिलेंगे जिससे आप कोई भी सब्ज़ी आराम से कट कर सकते हैं। 

इस मॉडल में आपको 5 अलग-अलग सपोर्टिंग ब्लेड्स भी मिलते हैं जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोसेसर आपकी डेली कटिंग की जरूरत को मिनटों में पूरा करेगा। यह आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक साइज में मिलता है,जो आपके किचन में ज़्यादा स्पेस भी नहीं लेता।इसका डिज़ाइन भी मॉडर्न है और यह यह 8 इन 1 फूड प्रोसेसर की तरह काम करता है।इसमें आप बर्फ को भी आराम से कट कर सकते हैं और आप इसको ग्रीन कलर में ख़रीद सकते हैं।  इसकी ऑनलाइन कीमत 809 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।   

Wonderchef मैन्युअल फूड प्रोसेसर

आप Wonderchef का मैन्युअल फूड प्रोसेसर भी ले सकते हैं जो आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा। इसका कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में आता है,जो आपके किचन में बिना ज़्यादा स्पेस लिए आपकी डेली कटिंग की जरूरत को पूरा करता है। इसमें आपको तेज स्टेनलेस स्टील के ब्लेड लगे हुए मिलते हैं,जिनकी मदद से आप ऑलमोस्ट किचन खाने में इस्तेमाल आने वाली हर चीज़ कट कर सकते हैं। 

यह फूड प्रोसेसर आपको टर्बो चॉपर आटा नीडर अटैचमेंट के साथ आता है,जिससे आप मिनटों में आटा गूंद सकते है और यहां तक की अंडा भी फेंट सकते हैं।  इस प्रोडक्ट की मदद से  आप किचन में अपने चॉपिंग, स्लाइसिंग, मिंसिंग, श्रेडिंग, व्हिपिंग, या गूंधने वाली गतिविधियों को आसानी से कर पायेंगे। यह आपको नॉन-स्लिप बेस का साथ मिलेगा,जो काम करते वक़्त स्लिप नहीं होता और ग्रिप बनाए रखता है। इसको इस्तेमाल करना और क्लीन करना बेहद आसान है। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 919 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है। 

G2J Brothers Manual Food Processor

G2J Brothers मैन्युअल फूड प्रोसेसर

आप G2J Brothers का मॉडल (2021) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मैन्युअल फूड प्रोसेसर आपको हाई-क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से और साथ पीसी और स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा। यह पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आता है जिसमें आपको 3 पॉवरफुल स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हुए मिल जाएंगे।

यह आपको ट्रांसपेरेंट लुक के साथ आता है,जिसमें आपको सिलिकॉन एंटी-स्किड पैड लगे हुए मिलते हैं,ताकि इसे यूज़ करते वक़्त यह मशीन फिसले नहीं। यह आपको 1.8 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है और इसमें आप सलाद, फल, प्याज, लहसुन और भी बहुत कुछ आसानी से कट कर सकते हैं। यह आपके घर में होने वाली पार्टीया फंक्शन मैन बहुत मददगार साबित हो सकता है और यह 100% BPA फ्री है जो इसको सेफ टो यूज़ भी बनाता है। इसको क्लीन करना भी आसान है क्योंकि आप इसे डिशवॉशर या हाथ से भी क्लीन कर सकते हैं। यह आपको वाइट कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 699 रुपये है।  

Web Stories