आज ही घर ले आयें ये मैट्रेस टॉपर, अब कम्फर्ट मिलेगा दुगना

9128

अगर आपका गद्दा यानि कि मैट्रेस दब चुकी है और आप सोते वक़्त आराम महसूस नहीं करते हैं,और इसका उपाय ढूंढ रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके काम आएगी। एक अच्छी नींद के लिए बेहतर और बढ़िया क्वालिटी का गद्दा होना बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार लोग महंगा गद्दा अफ़्फोर्ड नहीं कर पते और उसी पुराने गद्दे पर सोते रहते हैं। अगर आप भी इस प्रॉब्लम का सामना कर रहें हैं तो हम आपको बता दें कि आप गद्दा ख़रीदने की कोई जरूरत नहीं हैं और आप चाहें तो मैट्रेस टॉपर भी ख़रीद सकते हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान करेगा और इसके साथ-साथ इनकी क्वालिटी भी आपको बेहतर मिलेगी आपके बजट में भी फिट हो जाएगा। 

Best Mattress Topper Under 2000

1. Relaxfeel Mattress Topper

2. Wakewell Mattress Topper

3. AVI Mattress Topper

Relaxfeel मैट्रेस टॉपर

सबसे पहले बात relaxfeel ब्रांड के (topper001) मॉडल की बात करते हैं। यह आपको 600 GSM माइक्रो फाइबर मटेरियल से बना घुसा मिलेगा जो इसको टिकाऊ और कम्फर्टेबल बनाता है।  इसके साथ ही यह आपको 60 x 78 इंच और 5 x 6.5 फ़ीट के साइज मिलेगा जिस पर दो लोग आराम से सो सकते हैं। यह क्वीन साइज बीएड के लिए एक दम फिट मॉडल है

यह आपके पुराने मैट्रेस पर नई जान डाल देगा इसको फिट करने के बाद आपको सोने में भी पहले से ज़्यादा कम्फर्ट फील होगा। इसे कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इस पर आपको ना ही आपको गर्मी लगेगी और ना ही आपकी स्किन पर किसी तरह की कोई इर्रिटेशन होगी और इसकी ख़ास बात यह है कि यह उन लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिन्हे किसी तरह की एलर्जी होती है।  यह बेहद सॉफ्ट और ब्रेअथाबल मैट्रेस है जो आपको भरपूर आराम देगी। यह आपको बेज कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,699 रुपए है। 

Wakewell मैट्रेस टॉपर

अब आपको बताते हैं Wakewell ब्रांड के (Mattress Topper)मॉडल के बारें में,जो आपको 600 GSM सुपर सॉफ्ट माइक्रोफाइबर से बना हुआ मिलेगा जो आपको अल्टीमेट कम्फर्ट देगा।  यह आपके स्माल क्वीन साइज बेड जिसका साइज 72×60 के ऑप्शन में आसानी से मिल जाएगा और इसके साथ ही यह आपको वॉटर-प्रूफ भी मिलेगा जिससे इसके गीले होने का भी कोई ख़तरा नहीं है। 

यह एक लुक्सुरिओउस मैट्रेस है जो आपको कॉटन गद्दे का फील देगा और अगर आपका पूरा गद्दा ख़राब भी हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं इस मैट्रेस टॉपर की मदद से आप उस गद्दे के ऊपर इससे फिट कर सकते हैं। इसका डिज़ाइन एर्गोनॉमिक है जो हवा का संतुलन बनाए रखता है और आपको गर्मी या इचिंग की भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती।  इसके चारो कोने में आपको इलास्टिक बंद लगे हुए मिलते हैं जो इस मैट्रेस्स टॉपर को होल्ड करना में मदद करते हैं। यह प्रोडक्ट आपको वाइट कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,509 रुपए है। 

AVI Mattress Topper

AVI मैट्रेस टॉपर

अब बात AVI ब्रांड के मॉडल (‎AVI1803) की करते हैं ,यह मॉडल आपको 500 GSM  माइक्रोफाइबर मटेरियल से बना हुआ मिलेगा ,जो कम्फर्ट और मज़बूती के लिए जाना-जाता है। यह आपको 2 इंच मोटाई और 6 x 6.5 फीट (72×78इंच) के साइज में मिलेगा जो आपके घर के किंग साइज बेड के लिए प्परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

अपने पुराने गद्दे के ऊपर इससे लगाकर आप आराम की नींद सो सकते हैं ,क्यों कि यह आपके पुराने गद्दे के ऊपर एक नई लेयर देता है जिससे आप बेहद आराम महसूस करते है और आपको नया गद्दा ख़रीदने की जरूरत भी नहीं पड़ती। यह आपको वॉटर रेस्टीटेंट कॉलिटी के साथ मिलेगा जिससे इसके गीले होने चांस भी कम हो जाता है। इसके चारों  कोने में आपको इलास्टिक बैंड की सुविधा मिलेगी ,जिसकी मदद से आप इस मैट्रेस टॉपर को अपने बेड पर फिट कर सकतें हैं। यह मॉडल आपको वाइट कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,509 रुपये है। 

Web Stories