ये हैं बेस्ट LED लाइट्स जो जगमगा देंगी आपके बाथरूम को

10917

बाथरूम, घर का बहुत एहम हिस्सा होता है और लोग कई तरीके से ख़ूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश करते हैं। हम आपको इस रिपोर्ट में कुछ ख़ास LED बाथरूम मिरर लाइट के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपके बाथरूम को रोशनी भी देगा और ख़ूबसूरत बनाने में भी मदद करेगा। बाथरूम लाइट के अलावा यह LED बाथरूम मिरर लाइट आपके चेहरे पर फोकस करेंगी और आप बाथरूम में अपने चेहरे को क्लीन करने के साथ-साथ बड़े आराम से मेकअप भी कर सकते हैं। इस लाइट्स को आप न सिर्फ बाथरूम में बल्कि बैडरूम लाइट या फिर स्पॉट लाइट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बात इनके लुक्स की करें तो यह दिखने में मॉडर्न और स्टाइलिश हैं,जो आपके बाथरूम को एलिगेंट लुक देंगी और आपके बजट में भी आसानी से आ जाएगी। 

Best LED Bathroom Mirror Light Under 5000

1. The Light Studio LED Bathroom Mirror Light

2. Citra LED Bathroom Mirror Light

3. Amazing Store LED Bathroom Mirror Light

The Light Studio LED बाथरूम मिरर लाइट

आप अगर कॉम्पैक्ट लेने की सोच रहें हैं तो आप इस ब्रांड का (‎T0006) मॉडल देख सकते हैं। यह लाइट आपको L:46 सेंटीमीटर, W:13 सेंटीमीटर के साइज मिलेगी और यह मेटल की बनी हुई है,जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाती है । यह LED वॉल मिरर लाइट आपके बाथरूम को एक कंटेम्पररी और एलिगेंट  लुक देती है, और इसके साथ ही आप इसको एक जगह से दूसरी जगह मूव भी कर सकते हैं। 

यह बाथरूम मिरर लाइट आपको 5 वॉट की क्षमता वाले बल्ब के साथ मिलती है जो आपके बाथरूम में अच्छी रोशनी कर देती है। इसकी रोशनी में आप मेकअप भी आराम से कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको स्पॉट लाइट और पेंटिंग लाइट की तरह भी यूज़ कर सकते हैं। कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से यह आपके बाथरूम में ज़्यादा जगह भी नहीं लेती है और इसकी शेप आपको रेक्टेंगल की मिल जाएगी। आप इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी आराम से ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 4,710 रुपये है। 

Citra LED बाथरूम मिरर लाइट

आप Citra ब्रांड की LED मिरर लाइट भी देख सकते हैं, जिसका मॉडल (‎M023/3-BLACK) आपके लिए पसंद आएगा। यह आपको स्टेनलेस स्टील से बनी हुई मिलेगी और इसका शेड मटेरियल एक्रीक्लिक का बना हुआ है। इसमें आपको 3 LED बल्ब मिलेंगे,जो ‎18 वॉट की क्षमता के साथ आते हैं। इसके अलावा इसका डिज़ाइन भी कॉम्पैक्ट और स्लीक है। 

आप इस लाइट को बाथरूम के अलावा अपने ड्रेसिंग एरिया में भी फिट कर सकते हैं। यह सॉफ्ट रोशनी देती है,जो आपकी आँखों पर असर भी नहीं डालती। इसकी रोशनी में आप मेकअप और शूट करने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसको फिट करना भी आसान है और इसको क्लीन करने में भी आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन भी बड़े आराम से ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 4,999 रुपये है। 

Amazing Store LED बाथरूम मिरर लाइट

इस लिस्ट में  तीसरे नंबर पर बात करते हैं Amazing Store की मिरर लाइट की, जो शायद आपकी पसंद बन सकती है। यह आपको सर्कुलर शेप में मिल जाएगी,जिसमें ग्लास मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है और इसमें आपको फिनिश ग्लॉसी मिलेगी जो इसको अलग ही लुक देती है। यह लाइट का स्टाइल मॉडर्न है,जो आपके बाथरूम को एक एलिगेंट लुक जरूर देगी।   

इसमें आपको 6 वॉट की क्षमता वाले टच सेंसर  वाले LED बल्ब लगे हुए मिल जाएंगे,जो आपको तेज़ रोशनी तो दते हैं,लेकिन आपकी आखों पर किसी भी तरह का असर नहीं डालते।  इसमें आपको अडजस्टेबल कलर टेम्परेचर भी मिलता है,जिसको आप अपने हिसाब से कम या ज़्यादा कर सकते हैं। आप इसको बाथरूम के अलावा बैडरूम मिरर और मेकअप मिरर का तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिरर लाइट आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन कहीं से भी मिल जाएगी। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,798 है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है।  

Web Stories