
घर की सफाई एक बहुत बड़ा मुद्दा है,और आजकल वैसे भी कोरोना काल में लोगो ने सफाई का कुछ ज़्यादा ही ख्याल रखना शुरू कर दिया है। हर किसी को अपने ढंग से सफाई करना या करवाना पसंद है। आजकल मार्किट में कई सारे मॉप क्लीनर आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में हल्का मटेरियल होने की वजह से टूट भी जाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा मार्किट सर्वे करके, प्रोडक्ट की पूरी जानकारी लेने के बाद ही ख़रीदना चाहिए। आप चाहें बैचलर हैं या फॅमिली पर्सन हर किसी को अपने घर में मॉप क्लीनर की जरूरत तो पड़ती ही ही। इसलिए हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बेहतरीन क्वालिटी के मॉप फ्लोर क्लीनर के ऑप्शन बताने जा रहें हैं। जिनमें आपको फीचर्स कमाल के मिलेंगे और कीमत भी आपके बजट में होगी
Best Mop Floor Cleaner Under 3000
- Deerma Mop Floor Cleaner
- Aashro Mop Floor Cleaner
- Rimeep Mop Floor Cleaner
Deerma मॉप फ्लोर क्लीनर (कीमत 2,499 रुपये)
सबसे पहले हम जिस प्रोडक्ट की बात करेंगे वो है Deerma की, आप इस कंपनी का मॉडल (TB900) देख सकते हैं। यह 2 इन 1 स्मार्ट कॉर्डलेस हैंडहेल्ड रोटेटेबल स्वीपर और वाटर स्प्रेइंग मॉप फ्लोर क्लीनर हैं। इससे आप मॉप करने के साथ-साथ सूखा कचरा भी उठा सकते हैं। इसमें आपको बिल्ट-इन बूस्टर पंप लगा हुआ मिलता है जो एक प्रेस में 0.1 सेकंड की स्पीड से पानी रिलीज़ करता है। इसके साथ-साथ यह 140 डिग्री रोटेशन और90-डिग्री वर्टिकल रोटेशन करता है जिससे आप अपने घर का कोना-कोना आसानी से साफ़ कर सकते हैं। इसमें आपको 170 मिमी वाइड फ्लो इनलेट भी लगा हुआ मिलेगा जिसकी मदद से आप एक बार में काफी एरिया कवर करके साफ़ रख सकते हैं।
बेहतर क्लीनिंग के लिए इसमें आपको 3 लेयर मोप मिलता है जिससे आपका घर एक बार चमक जाता है। इसके अलावा आपको इसमें बड़ा 230ml का वॉल्यूम डस्ट बॉक्स मिलता है जो सारी डस्ट को लॉक करके रखता है और गिरने नहीं देता, और इसके साथ आपको 280 मिलीलीटर बड़ा पानी का टैंक बू इसमें मिल जायेगा। आप इस मॉप क्लीनर को नार्मल फर्श, टाइल्स, पत्थर और अन्य मंजिलों पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपकी चीज़ो को नुक्सान भी नहीं पहुँचता और तेज़ी से सफाई करता है। यह प्रोडक्ट आप वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,499 रुपये है।
Aashro मॉप फ्लोर क्लीनर (कीमत 2,397 रुपये)
आप Aashro कंपनी का मॉडल (Flat Mop-2 ) भी देख सकते हैं। यह आपको हल्के और एर्गोनोमिक डिज़ाइन मैं मिलेगा जिससे इसे हैंडल कलरना काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें अल्ट्रा-फाइन माइक्रोफाइबर हेड जो गंदगी को बेहतर तरीके से साफ़ करता है। इसका डिज़ाइन काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट है, जिसे आप आसानी से अपने बालकनी के किसी भी कोने में रख सकते हैं। इसमें आपको स्टेनलेस स्टील एडजस्टएब्ल हैंडल मिलता, जिसको आप अपनी हाइट के अनुसार छोटा ये बड़ा करके यूज़ में ला सकते हैं।
इस मॉप क्लीनर को आप घर, किचन, बाथरूम, ऑफिस, हार्डवुड, लैमिनेट टाइल, विनाइल की सफाई के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, और अगर आपको गहरी सफाई चाहिए तो आप इसे गीला करके अपने फर्श, छत, खिड़कियां को भी साफ़ कर सकते हैं। इसमें आपको हैवी बकेट मिलती है जिसको कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आप उसको बिना टच किए मॉप से पानी निकल सकतेहैं और दोबारा इस्तेमाल में भी ला सकते हैं। यह आपको बेज़ और ब्राउन कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,397 रुपये है।

Rimeep मॉप फ्लोर क्लीनर (कीमत 2,649 रुपये)
आप Rimeep कंपनी का (Witch N) मॉडल भी देख सकते हैं,इसमें आपको डबल मॉप का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप और भी बेहतर तरीके से सफाई कर सकते हैं। यह आपको स्टैंड डिज़ाइन के साथ मिलता है जिसे आप आराम से दीवार पर बिना झुकाए फ्लैट मॉप फर्श पर खड़ा कर सकते हैं, इसके साथ-साथ यह हैंड्स फ़्री स्क्वीजिंग डिवाइस है जिसे ऑपरेट करना बेहद आसान है और इसमें आपके हाथ भी गंदे नहीं होते। इसका 360 डिग्री डिज़ाइन आपके घर के हर कोने को आसानी से साफ करता है। इसमें आपको हाई-क्वालिटी माइक्रोफाइबर फ्लोर मॉप मिलता है जसिमें आपको फफूंदी और बैक्टीरिया की कोई समस्या नहीं होती।
इसमें आपको स्टेनलेस स्टील हैंडल मिलता है जिससे आपकी पकड़ मज़बूत रहती है और इस मॉडल को सेट करना और साफ़ करना भी बेहद आसान है। आप इस मॉप से फर्श, टाइल्स, वुडेन फ्लोर ,खिड़कियां भी आराम से क्लीन कर सकते हैं।इसमें लगे माइक्रोफाइबर पैड वॉशएब्ल हैं जिसको आप बार-बार वाश करके सालो-साल चला सकते हैं। यह मॉप क्लीनर आपको ब्लू एंड वाइट कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,649 रुपये है।