
हर किसी की किचन में कुछ ऐसे छोटे या बड़े टूल्स होते हैं जो बेहद काम आते हैं क्योंकि इन टूल्स की मदद से ही हम और आप घर बैठे ही बाहर के खाने का स्वाद ले पाते हैं। हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में एक ऐसे ही टूल यानि ब्रेड लोफ कटर के बारें में बताने जा रहें हैं,जो दिखने में तो छोटा है लेकिन हैं ये मल्टीपर्पज़ कटर। ये ब्रेड लोफ कटर आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बने हुए और साथ-साथ फोल्डेबल होने के कारण इन्हे किचन में स्टोर करने में भी आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इनसे आप ना सिर्फ ब्रेड बल्कि लोफ केक,सैंडविच सब्ज़ी,हैम और भी बहुत कुछ मिनटों में स्लाइस कर सकते हैं। अब बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको ऑनलाइन मार्किट में 500 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे ,तो अगर आप भी अपने किचन के लिए मल्टीपर्पज़ टूल लेने की सोच रहें हैं तो अपनी लिस्ट में आप इसे भी ऐड कर सकते हैं।
Best Bread Loaf Cutter Under 500
1. Mohak Bread Loaf Cutter
2. IMKR Bread Loaf Cutter
3. Cyalerva Bread Loaf Cutter
Mohak ब्रेड लोफ कटर
इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बताते हैं मोहा ब्रांड के ब्रेड लोफ कटर के बारें में,जिसका मॉडल ( B08VJ35HDR)आपकी पसंद बन सकता है। यह ब्रेड लोफ कटर आपको 12 x 12 x 6 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा और साथ ही इसको बनाने में हाई-क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है जो सिको टिकाऊ बनाता है।
यह फोल्डेबल प्रोडक्ट है जो आपके किचन के लिए बहुत ही कमाल का टूल साबित हो सकता है और साथ ही यह 10 डिग्री से 90 डिग्री सेल्सियस तक का टेम्परेचर झेल सकता है। इसकी मदद से आप ब्रेड को चार अलग-अलग साइज में मिनटों में कट कर सकते हैं 10 मिमी, 20 मिमी, 30 मिमी, 40 मिमी। इसके साथ ही आप इस प्रोडक्ट से आप हैम, पनीर और सब्जी भी आसानी से काट सकते हैं। इसमें लगे हैंडल की मदद से आप इसे होल्ड करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसे साफ़ करना भी बेहद आसान है। यह मॉडल मल्टी कलर ऑप्शन में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 269 रुपये है।
IMKR ब्रेड लोफ कटर
अब आपको बताते हैं IMKR ब्रांड के मॉडल ( B08VG31P3P) के बारें में जो आपको 16 x 15 x 14 सेंटीमीटर के साइज और 100 ग्राम वेट के साथ मिल जाएगा जो इसे काफी हल्का भी बनाता है। यह हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना है जो इसे मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं और साथ ही यह आपकी किचन के लिए एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है।
इस प्रोडक्ट की मदद से आप ब्रेड को चार अलग-अलग मोटाई यानि 10 मिमी, 20 मिमी, 30 मिमी, 40 मिमी में मिनटों में कट कर सकते हैं। इसका स्लीक लुक और कूल डिज़ाइन इसे यूजर फ्रेंडली भी बनाता है और साथ ही यह आसानी से फोल्ड होने कारण आपकी किचन में ज़्यादा जगह भी नहीं लेता। आप इससे ब्रेड के साथ-साथ, ब्रेड लोफ कटर और टोस्ट सैंडविच कटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह प्रोडक्ट ब्राउन कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 389 रुपये है।

Cyalerva ब्रेड लोफ कटर
अब सबसे एंड में आपको बताते हैं Cyalerva ब्रांड के मॉडल (B097YKHR62) के बारें में,जिसका साइज 15 x 12 x 10 सेंटीमीटर है और वेट 250 ग्राम है और इसके साथ ही यह आपको मज़बूत और हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिल जाएगा।
आप इस प्रोडक्ट से ना सिर्फ ब्रेड, टोस्ट, लोफ, सैंडविच, मोल्ड, बल्कि हैम, पनीर और सब्जी भी आसानी से कट कर सकते हैं। यह आपको कॉम्पैक्ट,स्लीक और फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा जिसको किचन में स्टोर करना बेहद आसान है। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ब्रेड की मोटाई सेलेक्ट करके कट भी कर कस्ते हैं। यह प्रोडक्ट आपको मार्किट स्टाइल में ब्रेड और अन्य कुछ खाने की चीज़ें भी परफेक्ट कट करने में मदद करता है। यह मॉडल आपको मल्टीकलर ऑप्शन में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 495 रुपये है।