अब रेस्तरां जैसे ग्रिल सैंडविच घर पर बनाओ, ये हैं बेस्ट ग्रिल सैंडविच मेकर

10393

अगर आपको घर में रोज़ टेस्टी और स्वादिष्ट नाश्ता बनाना पसंद हैं और आप एक अच्छा ग्रिल सैंडविच मेकर लेने की सोच रहें हैं तो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में ढेर सारे ऑप्शंस  मिल जाएंगे जिनसे आप ग्रिल सैंडविच के साथ -साथ फिश ग्रिल,बर्गर और ग्रिल वेजटेबल्स भी बना सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास बड़े साइज कि नॉन स्टिक कोटिंग प्लेट वाले सैंडविच मेकर के बारें में बताने जा रहें हैं। इन सैंडविच मेकर की मदद से आप क्रिस्पी और हैल्थी नाश्ता बना सकते हैं और साथ ही ये आपको कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस मिलते हैं। अगर आप अपने घर के लिए नया ग्रिल सैंडविच मेकर लेना चाहते हैं,तो आपको ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए। 

Best Grill Sandwich Maker Starts 3000

1. Borosil Grill Sandwich Maker

2. Kattich Grill Sandwich Maker

3. iBell Grill Sandwich Maker

Borosil ग्रिल सैंडविच मेकर 

बोरोसिल काफी पुराना और भरोसे का नाम है और अगर आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट पसंद हैं तो आप इसका मॉडल (BGRILLSS23) देख सकते हैं। यह मॉडल आपको 2000 वॉट की क्षमता के साथ मिलेगा और इसका साइज 38 x 15.4 x 41.8 सेंटीमीटर है। इसमें आपको बड़े साइज़ का नॉन-स्टिक कोटेड हीटिंग प्लेट लगे हुए मिलते हैं और साथ ही 4 स्लाइस ग्रिलिंग के लिए और आपकी सुविधा के लिए लाल और हरा ऑपरेशन इंडिकेटर भी लगे हुए मिल जाएंगे।

अगर आप हैल्थी कुकिंग करना चाहते हैं,तो यह मॉडल आपके लिए बेस्ट फिट साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए ऑयल ड्रिप कलेक्टर और स्लाइड टाइप प्लेट लॉकिंग सिस्टम भी लगा हुआ मिलता है। इसके अलावा हीटिंग प्लेट खोलने के लिए आसान हैंडल और टेम्परेचर कण्ट्रोल करने के लिए अलग से नॉब भी आपको इसमें मिल जाएगी। आपकी सेफ्टी के लिए इसमें आपको नॉन-स्टिक ग्रिल सरफ़ेस और थर्मल फ़्यूज़ जैसे फीचर भी मिल जाएंगे। आप Borosil के इस ग्रिल सैंडविच मेकर को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,200 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही हैं। 

Kattich ग्रिल सैंडविच मेकर 

इस लिस्ट में अब आपको Kattich ब्रांड के मॉडल (PHANTOM) के बारें में आपको बताते हैं। 2000 वॉट की क्षमता के साथ इस  ग्रिल सैंडविच मेकर में आपको स्टील बॉडी मिलेगी,जो सिको मज़बूत और जंग रहित बनाता है। इसमें आप बड़े सैंडविच बना सकते हैं क्योंकि आपको इसमें एक्स्ट्रा लार्ज प्रेस प्लेट लगी हुई मिलेगी,जिससे आप इसमें 4-या 6 मीडियम ब्रेड को एक समय में रख कर सैंडविच बना सकते हैं।

इस प्रोडक्ट से आप घर बैठे बार्बेक्यू वेजेटेबल,ग्रिल्ड फिश और बर्गर भी बना सकते हैं। बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह काफी कॉम्पैक्ट और मॉडर्न लुक के साथ आता है,जो आपके किचन में स्पेस भी कम लेगा और आप रोज़ घर में या वीकेंड पर शानदार नाश्ता बना सकते हैं। इसमें लगी नॉन-स्टिक कुकिंग प्लेट को क्लीन करना भी बेहद आसान है,और साथ ही इसकी स्टेनलेस स्टील बॉडी को आप नम और सॉफ्ट कपड़े से साफ कर सकते हैं। आप को मैट सिल्वर कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,690 रुपये है। 

iBell Grill Sandwich Maker

iBell ग्रिल सैंडविच मेकर 

आप iBell ब्रांड का मॉडल (‎IBLSM201G) भी आपकी पसंद बन सकता है। यह आपको 2000 वॉट की क्षमता के साथ मिलेगा जिससे आप तरह-तरह के सैंडविच,फिश या वेजिटेबल भी ग्रिल कर सकते हैं। यह मॉडल आपको बड़ी प्लेट के साथ मिलता है जिसमें आप 4-स्लाइस ब्रेड के सैंडविच आराम से बना सकते हैं। इसका साइज 30.5 x 24.5 x 11 सेंटीमीटर है,जो आपके किचन में बेहद कम जगह में फिट हो जाएगा। 

यह मॉडल दिखने में स्टाइलिश है और इसका लुक मॉडर्न है,जिसे आप अपने डाइनिंग टेबल पर भी रख सकते हैं। इजी ग्रिप के लिए आपको इसमें हैंडल मिलेगा जिस की मदद से आप इसे ओपन और क्लोज कर सकते हैं।  आपकी सुविधा के लिए इसमें पॉवर लाइट और रेडी इंडिकेटर भी मिल जाते हैं और इसके साथ ही टेम्परेचर कण्ट्रोल करने के लिए आपको थर्मोस्टेट नॉब भी इसमें मिल जाएगा। इस ग्रिलर की मदद से आप स्वादिष्ट और मज़ेदार नाश्ता हर रोज़ बना सकते हैं। आप इको सिल्वर कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,090 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories