
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम कांसेप्ट ने लोगो को घर से काम करने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में अगर आपको भी घर में एक अच्छी ऑफिस चेयर की तलाश है तो हमारी यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। आखिरकार, आप अपने घर पर कंप्यूटर के सामने उतना ही समय बिता रहे हैं जितना कि आप ऑफिस में बिताते थे। एक अच्छी ऑफिस चेयर उत्कृष्ट एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन ऐसी हो जो ना सिर्फ बैठने में आरामदायक हो बल्कि आपकी पीठ के निचले हिस्से, कंधों, बाहों और कलाई को सहारा देने वाली होनी चाहिए। जिस पर बैठकर आप घंटों तक अपने कार्य बिना किसी तकलीफ के निपटा सकें। इसलिए, एक अच्छी ऑफिस चेयर में निवेश करना महत्वपूर्ण है। हमने आपके लिए कुछ ऐसी ही कुर्सियों का चुनाव किया है जो न केवल आरामदायक हैं, बल्कि एडजस्टेबल भी हैं।
बेस्ट ऑफिस चेयर्स, ये हैं ऑप्शंस :
Green Soul® Seoul Mid Back Office & Home, Study Chair
Da URBAN® Willard Mid-Back Swivel Computer Office Chair with Armrests
Rose Designer Chairs Modern Ergonomic Office Chair
Green Soul Seoul Office & Home, Study Chair
Green Soul® Seoul Office & Home, Study Chair को आपके आराम का पूरा ध्यान रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इसकी मोटी मोल्डेड फोम सीट और मैश नेट से बनी बैक आपके पूरे शरीर को ठंडा और आरामदायक रखते हुए गर्मी और नमी से बचाती है। फाइबर से बने फिक्स्ड आर्मरेस्ट आपकी बाहों को पूरा सपोर्ट और रेस्ट देती है। हैवी ड्यूटी मेटल से बना बेस कुर्सी को मजबूत और स्टेबल बनता है, जिससे यह 90 kg तक भर वहन करने में सक्षम है। यह चेयर एक हाई क्वालिटी पिस्टन के साथ आती है जिससे आसानी से इसकी हाइट को अपनी जरूरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको रॉक मोड भी मिल जाता है, जिससे आप चेयर को रेक्लाइन करके रिलैक्स भी कर सकते हैं। चेयर में लगे 50 mm के पहिये और 360 डिग्री घूमने का फीचर आपको कई काम बैठे बैठे करने में सक्षम बनाता है। आठ आकर्षक रंगों में आने वाले इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की वारंटी मिल जाती है और इसका ऑनलाइन प्राइस 3591 रूपये है। ये भी पढ़ें:रहना है Fit, आज ही घर लाइये ये Fitness Equipment
Da URBAN Willard Mid-Back Swivel Chair
एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन Da URBAN Office Chair में सॉफ्ट टच लैदर से बने कुशन का उपयोग किया गया है जो कि अच्छी गुणवत्ता वाला ब्रिथेबल मटेरियल है। लम्बर सपोर्ट वाली इन ऑफिस चेयर में प्रीमियम हाई-डेंसिटी फोम के साथ बैक और सीट पैडिंग हैं जो कि बेहतरीन फर्नीचर में पाए जाते हैं। सीट में बिल्ट-इन इनर स्प्रिंग आपको एक्स्ट्रा आराम प्रदान करता है। पूरी तरह एडजस्टेबल यह चेयर्स बिना किसी परेशानी के आपके कार्यक्षेत्र का अधिकतम उपयोग करने के लिए आसानी से 360 डिग्री घूमती है। चेयर में टिल्ट मोड फीचर और एडजस्टेबल सीट है जिसे आप पीछे की तरफ झुला सकते हैं और अपने पसंदीदा पोस्चर में सीट की हाइट को एडजस्ट कर सकते है। यह आपके घर, ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम आदि सभी जगहों परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें भी आपको आठ रंगो की चॉइस मिल जाती है। लैदर को छोड़कर इस चेयर पर आपको एक साल की मैनुफैक्टरिंग वारंटी मिल जाती है। इसे आप अमेज़न से 3816 रूपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें:Data Storage का आसान उपाय, बेस्ट 1 TB External Hard Disk Drive
Rose Designer Chairs
Rose Designer Chairs लम्बे कद के सभी यूज़र्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है क्यूंकि यह हाई बैक सपोर्ट आती है। यदि आप पीठ दर्द से जूझ रहे हैं, तो यह कुर्सी आपके लिए अनुकूल है। हाइट एडजस्टमेंट, टिल्ट मैकेनिज़्म, मेटल व्हील बेस चेयर को मजबूती और अपनी जरूरत के हिसाब से सीट को एडजस्ट करने की अनुमति देता है। इसमें दिए लीवर को अंदर की तरफ धकेल कर आप बैक रेस्ट को 90 डिग्री पर लॉक कर सकते हैं और लीवर को बाहर की तरफ खींचकर 105 डिग्री पर रॉक करके रिलैक्स भी कर सकते हैं। इसमें आपको सॉफ्ट पैडेड हेडरेस्ट कुशन, पैडेड आर्म रेस्ट, लंबर सपोर्ट के साथ आरामदायक सीट, ड्यूल कलर में नायलॉन पहिये मिल जाते हैं। एक साल की वारंटी के साथ यह चेयर 110 kg तक वजन सहने सक्षम है। 9 कलर ऑप्शंस के साथ आने वाली इस चेयर की ऑनलाइन कीमत 7004 रूपये है। ये भी पढ़ें:स्वाद के लिए स्वास्थ से नहीं करना पड़ेगा समझौता, 5000 से भी कम में लायें ये बेस्ट एयर फ्रायर