1500 रुपये की रेंज में आते हैं ब्रांडेड कंपनियों के ये Bluetooth headphones, मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी

4645

आमतौर पर अच्छा ऑन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन (on-ear Bluetooth headphones) वजन और आकार के मामले में रेगुलर ईयरबड्स (earbuds) और बड़े ओवर-ईयर हेडफोन (over-ear headphones) के बीच सही संतुलन बनाता है। बेहतर कुशन वाले ईयर कप की वजह से ऑन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन में ईयरबड्स की तुलना में बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलते हैं। ये पैसिव नॉइज कैंसिलेशन (passive noise cancellation) के मामले में भी बेहतर होते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ बेहतरीन ऑन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन बहुत सस्ते होते हैं, इसलिए आपको अपनी पसंद की चीज खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आइए जान लेते हैं कुछ किफायती ऑन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन के बारे में…

BoAt Rockerz 400 ब्लूटूथ हेडफोन
BoAt Rockerz 400 ब्लूटूथ ऑन-ईयर हेडफोन 40mm drivers से लैस है, जो अतिरिक्त बास के साथ हाई डेफिनिशन साउंड प्रदान करता है। यह कृत्रिम चमड़े के ईयर पैड के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकते हैं। इस हेडफोन में मीडिया प्लेबैक बटन और कॉल को मैनेज करने वाले बटन्स दिए गए हैं। इसकी मदद से 8 घंटे तक के म्यूजिक प्लेबैक का आनंद ले सकते हैं। बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसका इस्तेमाल यूजर वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीकों से कर सकते हैं यानी अपनी आवश्यकता के अनुसार हेडफोन का उपयोग कर सकते हैं। यह ब्लूटूथ v5.0 के साथ आता है, जिसकी रेंज 10m है। फ्रेक्वेंसी रिस्पॉन्स 20Hz-20KHz है। यह लाइटवेट हेडफोन Micnके साथ आता है। इसमें आपको इंस्टैंट Voice Assistant की सुविधा भी मिलती है। यह ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी देती है। इसकी कीमत ऑनलाइन 1,499 रुपये है।

Infinity (JBL) Glide 500 वायरलेस हेडफोन
Infinity (JBL) Glide 500 वायरलेस हेडफोन सिंपल डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको एक बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 32 mm ड्राइवर हैं, जो डीप बास (deep bass) देने में सक्षम हैं, जबकि डुअल इक्वलाइजर मोड (dual equalizer mode) का उपयोग कर बास के स्तर को कस्टमाइज किया जा सकता है। उपयोग में न होने पर इसे फोल्ड भी कर सकते हैं, जिससे इसे स्टोर करना आसान हो जाता है, खासकर जब आप यात्रा कर रहे हों। इसका फोल्डेबल डिजाइन और 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम इसे सफर का एक अच्छा साथी बनाता है। यह हेडफोन Mic के साथ आता है। इसमें Bluetooth 5.0 के साथ वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। केवल 10 मिनट के चार्ज पर 2 Hrs का प्लेबैक टाइम मिलता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। इसकी कीमत ऑनलाइन 1,499 रुपये है।

Fire-Boltt Blast 1200 On-Ear वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन
फायर-बोल्ट ब्लास्ट 1200 वायलेस ब्लूटूथ हेडफोन 40mm के बड़े अपर्चर ड्राइवर के साथ आता है, जो सटीक बास प्रदान करता है। यह मल्टीकलर ग्लो लाइट्स (multicolor glow lights) के साथ आता है, जो म्यूजिक प्ले करने के दौरान चालू हो जाते हैं। ईयर पैड में कुशन अच्छी तरह से लगे हैं, इसलिए म्यूजिक का अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। यह चमकदार रोशनी के लिए एक यूनिक डिजाइन के साथ आता है, जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें 20 घंटे प्लेटाइम की सुविधा है। बिल्ट-इन बैटरी 1000 mAh है। यह डुअल मोड (DUAL MODE) के साथ आता है। AUX cable की मदद से अनलिमिटेड सॉन्ग (unlimited songs) का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही, फेवरेट MP3 files को TF card में सीधे लगाकर भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। 5 मिनट तक इनएक्टिव रहने पर यह ऑटोमैटिकली ऑफ हो जाता है। इसमें बिल्ट-इन माइक की सुविधा भी है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। Fire-Boltt Blast 1200 On-Ear वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन की ऑनलाइन कीमत 1,999 रुपये है।

Web Stories