किफ़ायती दाम में सभी बेसिक जरूरतों को पूरा करते हैं ये ओवन टोस्टर ग्रिल

20882

अगर आप बेक्ड और ग्रिल्ड खाना पसंद करते हैं तो एक ओवन टोस्टर ग्रिल (ओटीजी) आपके लिए काफी उपयोगी उपकरण है। इसमें आप बिना किसी परेशानी के अपना मनपसंद खाना आसानी से बना सकते हैं। एक ओटीजी में इतने फंक्शन्स मौजूद होते हैं जो कि आपकी बेसिक कुकिंग जरूरतों को किफायती दाम में पूरा करने में सक्षम होते हैं। इनमे आप केक, कूकीज, पनीर टिक्का, चिकेन टिक्का, पिज़्ज़ा जैसी रेसिपीज़ आसानी से और कम समय में बना सकते हैं। अगर आप भी अपनी किचन में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक किफायती ओटीजी शामिल करना चाहते हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपकी मदद कर सकती है।

बेस्ट ओवन टोस्टर ग्रिल (ओटीजी), ये हैं ऑप्शंस :

Inalsa Oven MasterChef 16BK OTG
BAJAJ MAJESTY 1603 TSS OTG
Agaro Premium Grand OTG

Inalsa Oven MasterChef 16BK OTG

Inalsa MasterChef 16BK ओवन टोस्टर ग्रिलर, स्लीक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में 1300W की शक्ति के साथ आता है और महज 2-3 मिनट में गर्म हो जाता है। इसमें आपको 4 वे कुकिंग सेटिंग (बेकिंग, ब्रोइलिंग, टोस्टिंग और भोजन को गर्म रखना) मिल जाती है, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार अपनी पसंद का खाना बना सकते हैं। ओवन के ऊपर और नीचे उच्च दक्षता वाले डबल हीटिंग एलिमेंट हैं, जो कि समान रूप से खाने को टोस्ट, बेक, ब्राउन और दुबारा गर्म करने में मदद करते हैं। 60 मिनट की Accu-timer तकनीक हर बार लंबे समय तक बेकिंग कार्यों के लिए सटीक ओवन सेटिंग्स और स्टे-ऑन कार्यक्षमता प्रदान करती है। 2 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस ओटीजी को 3930 रूपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक तंदूर में घर पर बनायें अपना पसंदीदा तंदूरी खाना, कीमत 2000 से भी कम

BAJAJ MAJESTY 1603 TSS OTG

Bajaj Majesty 1603 TSS ओटीजी, 16L क्षमता में पाउडर-कोटेड स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आता है। इसमें आपको मोड, टाइमर और तापमान को नियंत्रित करने के लिए तीन अलग-अलग डायल मिल जाते हैं। इसमें मौजूद Nutri-Pro feature, दिल की सेहत दुरुस्त रखने का दावा करता है जिसके तहत आपके खाने का नुट्रिशन बरक़रार रहता है। इस ओटीजी में ऑटो शट ऑफ फंक्शनलिटी के साथ 60 मिनट का टाइमर है। ओटीजी में कूल टच हैंडल जैसे सेफ्टी फीचर भी हैं जिससे की दरवाजा खोलते समय आपको कोई चोट आदि न लगे। इसमें डिटेचेबल क्रंब ट्रे भी है जो ओटीजी की सफाई को आसान बनाता है। यह 1200 वाट बिजली की खपत करता है। इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिल जाती है और ऐसे आप अमेज़न से 4242 रूपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें:स्वाद के लिए स्वास्थ से नहीं करना पड़ेगा समझौता, 5000 से भी कम में लायें ये बेस्ट एयर फ्रायर

Agaro Premium Grand OTG

ओटीजी की लिस्ट में Agaro Premium Grand Oven Toaster Grill आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 21 लीटर क्षमता में आने वाला ओटीजी बड़े परिवार के लिए उपयुक्त ऑप्शन है। इसमें पांच अलग-अलग हीटिंग विकल्प (टॉप हीटिंग, बॉटम हीटिंग, टॉप एंड बॉटम हीटिंग, टॉप कन्वेक्शन, और टॉप एंड बॉटम कन्वेक्शन) मिलते हैं। जिसे आप अपने भोजन को ग्रिल करने, सेंकने, भूनने और गर्म करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसमें अलग अलग रेसिपी के हिसाब की जरूरत के हिसाब से आप टेम्प्रेचर को 90°C से 230°C तक एडजस्ट कर सकते हैं। एक साल की वारंटी के साथ आने वाले इस ओवन को आप 4199 रूपये में अमेज़न से आर्डर कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:स्लो कुक डिशेस का लेना है मजा, आज ही ले आइये ये बेस्ट इलेक्ट्रिक स्लो कूकर्स

Web Stories