3000 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Pedestal Fan, हवा मिलेगी सुपरकूल

25715

इस भयंकर गर्मी से सिर्फ सीलिंग फैन से गर्मी कम करना मुमकिन नहीं है और मार्किट में मिलने वाले एयर-कंडीशनर(एसी) इतने महंगे होते हैं कि उसे हर कोई नहीं ख़रीद पाता।  जहाँ तक बात करे एयर कूलर की तो उन्हें भी एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना बार-बार मुमकिन नहीं हो पाता, इसके लिए पेडस्टल फैन एक अच्छा और बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। पेडस्टल फैन ना ही सिर्फ साइज में छोटे होते हैं, बल्कि ये काफी लाइट वेट भी होते हैं जिससे इन्हे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से कभी भी शिफ्ट किया जा सकता है।  इसके अलावा ये बिजली की खपत भी कम रखते हैं और आपको इस चिलचिलाती गर्मी में तेज़ हवा का मज़ा देते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उम्दा फीचर्स और किफ़ायती कीमत वाले पेडस्टल फैन के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपको इस गर्मी के मौसम में तेज़ हवा देंगे। 

Bajaj Pedestal Fan

बजाज ब्रांड फैन सेगमेंट में काफी लोकप्रिय ब्रांड है और हम आपको इसी ब्रांड का मॉडल ‎एस्टीम 250525 के बारें में बताने जा रहें हैं। यह पेडस्टल फैन है जो आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिल जाता है। यह प्रोडक्ट 50W की पॉवर, 400mm स्वीप, 70CMM की बेहतरीन एयर डिलीवरी और1320 RPM के साथ आपको मिल जाएगा। यह आपको हाई-क्वालिटी एबीएस  (एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइलिन) प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा। इसमें आपको तीन ब्लेड मिलते हैं जो बिना किसी आवाज़ के आपको तेज़ हवा देते  है और साथ ही इसमें आपको100 प्रतिशत कॉपर की मोटर मिलती है जो इसे टिकाऊ और मज़बूत भी बनाती है। बाकि पेडस्टल फैन के मुक़ाबले यह कम बिजली खर्च करता है। आप इस पेडस्टल फैन को वाइट कलर में ऑनलाइन 2,499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और आपको 1 साल की वारंटी भी साथ मिल जाती है। यह भी पढ़ें: ये हैं 10000 से कम कीमत वाले बेस्ट Ceiling Fans, घर को देंगे लग्जरी लुक

Orient Pedestal Fan

आपको ओरिएंट ब्रांड में भी पेडस्टल फैन के कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन हम आपको मॉडल नंबर ‎8431690004566 के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। तीन ब्लेड्स के साथ यह आपको हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसे मज़बूत बनाते हैं। यह मॉडल आपको 53 वाट की पॉवर, 3 स्पीड कंट्रोलर,90 डिग्री ओसिलेशन, ऊपर से नीचे झुकने वाला एडज़स्टेबल टिल्ट मेकेनिज़्म और थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन डिवाइस जैसे शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। यह आपको एरोडायनेमिक डिज़ाइन के साथ मिलता है जिसमें 400mm स्वीप, 84 CMM की बेहतरीन एयर डिलीवरी और1330 RPM मिल जाता है। यह लिविंग रूम, डाइनिंग रूम और ऑफिस के लिए भी अच्छा ऑप्शन बन सकता है। आप इसको स्काई ब्लू कलर में ऑनलाइन 2,928 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।   

Havells Pedestal Fan

आप अपने घर, ऑफिस या जिम के लिए भी हैवेल्स का पेडस्टल फैन मॉडल Swing देख सकते हैं। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के ऑप्शन में मिल जाता है और साथ ही इसे बनाने में हाई-क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है जो इसे मज़बूती देता है। यह प्रोडक्ट आपको 55 वाट की पॉवर, 400mm स्वीप, 72 CMMहवा की डिलीवरी और 1350 RPM की ताकत के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही यह चलते वक़्त कम आवाज़ करता है और साथ ही कंपन भी नहीं करता। इसके साथ ही आपको 100 प्रतिशत कॉपर वायर मोटर, थर्मल ऑवरलोड प्रोटेक्शन और यह सुपीरियर लो वोल्टेज में भी बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ऑनलाइन 2,699 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories