
अगर आप मिड रेंज स्मार्टफोन यानी 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में फोन की तलाश कर रहे हैं, तो इस रेंज में सैमसंग (Samsung), वीवो (Vivo), शाओमी (Xiaomi) आदि के बेहतरीन स्मार्टफोन्स (Smartphones) मौजूद हैं। इन फोन्स में बेहतर प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छे कैमरा फीचर्स भी मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं हाल में लॉन्च हुए 20-30 हजार रुपये की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में…
Samsung Galaxy M42 5G (सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी)
सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी (Samsung Galaxy M42 5G)फोन में 6.6 इंच का HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 750G processor के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की सुविधा है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। इसके साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 MP का मैक्रो कैमरा और 5 MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 MP का कैमरा दिया गया है। फोन android 11 पर आधारित one UI 3.1 पर रन करता है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 21,999 रुपये, जबकि 8GB रैम + 128GB की कीमत 23,999 रुपये है।
Vivo V21 5G (वीवो वी 21 5जी)
VIVO V21 5G फोन में 6.44 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर mediatek dimensity 800U प्रोसेसर के साथ 8GB रैम है। फोन में 128 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन में रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ, 8 MP वाइड एंगल और 2 MP का मैक्रो शूटर है। जबकि फोन के फ्रंट में 44 MP का कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है और इसके साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी है जो कि 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 29,990 रुपये है, जबकि 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 32,990 रुपये है।
Samsung Galaxy A52 (सैमसंग गैलेक्सी ए52)
30,000 रुपये से कम की कीमत में फोन की तलाश कर रहे हैं, तो Samsung Galaxy A52 आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। Samsung Galaxy A52 की कीमत भारत में 26,499 रुपये है, इस कीमत में फोन का 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट मिलता है, जबकि फोन के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 27,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच FHD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। इसके साथ 90 Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 720 processorप्रोसेसर से लैस है। कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64MP का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 MP का सेकेंडरी कैमरा, 5 MP का डेप्थ कैमरा और 5 MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 MP का कैमरा दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। गैलेक्सी ए52 में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi 11X (शाओमी मी 11 एक्स)
Xiaomi Mi 11X में 6.67 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) E 4 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 nit पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले HDR 10 + सपोर्ट से लैस है। फोन में 92.61 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। Mi 11X स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 GPU दिया गया है। यह 8GB तक LPDDR5 रैम और 128GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जहां Mi 11X में f / 1.79 लेंस के साथ 48 MP का Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड, 5MP का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP का सेंसर मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Mi 11X 4,520mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्ज 2.5W सपोर्ट के साथ आता है। दोनों फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं। Mi 11X के 6 GB रैम+ 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 29,999 रुपये है, 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट को 31,999 रुपये में खरीद पाएंगे।