
भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते घरों में Room Heaters की मांग काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी ठंड से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो घर के लिए (Compact plug-in room heaters) कॉन्पैक्ट प्लगइन रूम हीटर काफी शानदार है। इन छोटे रूम हिटर्स की खासियत है कि यह आपके रूम को पूरी तरह गर्म करते थे और आप को ठंड के दिनों में कोई परेशानी नहीं होगी। यहां तक कि आप इसे अपने बच्चों के रूम में भी लगा सकते हैं। आपको बता दें कि यह रूम में आसानी से फिट हो जाते हैं और इतने हल्के हैं कि इन्हें एक रूम से दूसरे रूम में ले जाना भी काफी आसान है। आइए, आगे आपको इन कंपैक्ट रूम हिटर्स की कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल बताते हैं।
Morbius Plug-in Handy Room Heater
Amazon प्लेटफार्म पर (Morbius-Small Electric Handy Room Heater Compact Plug-in) Morbius रूम हीटर की कीमत 1,299 रुपये देखी जा सकती है। जिस पर फिलहाल कंपनी 42 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद आप इस रूम हीटर को केवल 749 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो Morbius कंपनी का रूम हीटर काफी हल्का है। इसको रूम में ऑन करते ही 3 सेकेंड के अंदर आपके रूम में गर्माहट महसूस होने लगती है। इसमें 12 Hour टाइमर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एडजेस्टेबल Thermostat, सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। आप इसे स्टडी रूम, लिविंग रूम, बाथरूम या बैडरूम कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इनबिल्ट हीटर से लैस बेस्ट है यह Washing Machine, खरीदने पर इतनी बनेगी EMI
Amazon Brand Solimo Room Heater
अमेजन पर मौजूद Amazon Brand – Solimo Room Heater की एमआरपी 1,299 रुपये है। जिस पर फिलहाल कंपनी 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद आप इस रूम हीटर को केवल 1,099 रुपये में खरीद पाएंगे। फीचर्स की बात करें तो यह रूम हीटर 2400 RPM copper winded मोटर के साथ आता है। जिसकी मदद से रूम में शानदार हीटिंग हो जाती है। आपको बता दें कि इस हीटर को यूज करने के लिए आपको 16A सॉकेट का इस्तेमाल करना होगा। यह एक 2 किलो वाट हिटर है। जिसमें 1 घंटे के लिए दो यूनिट खर्च होती है। इस खास वाटर हीटर में भी आपको एडजेस्टेबल Thermostat की सुविधा मिलती है। हीटिंग के साथ-साथ आप इसे नॉर्मल पंखे की तरह ही यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Home Theater लेना है तो ये बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, घर पर मिलेगा थिएटर का आनंद