
अगर आपको Poco ब्रांड के स्मार्टफोन (smartphone) पसंद हैं, तो 10,000-20,000 रुपये की रेंज में पोको ब्रांड के कई फोन बाजार में मौजूद हैं। पोको के इन फोन्स में आपको बेहतर स्पेसिफिकेशंस मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं आपके पास किस तरह के ऑप्शंस मौजूद हैं….
Poco M2 Reloaded (पोको एम2 रीलोडेड)
अगर आप 10,000 रुपये की रेंज में पोको स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Poco M2 Reloaded एक ऑप्शन हो सकता है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। पोको एम2 रीलोडेड एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेंसर मिलता है। पोको एम2 रीलोलेड फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Poco C3 (पोको सी 3)
10 हजार से कम की रेंज का फोन खरीदना चाहते हैं, तो Poco C3 को ट्राई कर सकते हैं। यह दो वैरियंट में उपलब्ध है-3GB/32GB और 4GB/64GB। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 3GB रैम वैरियंट की कीमत 7,249 रुपये और 4 जीबी रैम वैरियंट को 8,249 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में भी 6.53 इंच का HD+ (720×1600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 फॉर पोको पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर है। स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर पर 13+ 2+ 2MP के तीन कैमरे हैं, वहीं फ्रंट में 5 MP का कैमरा है। इसमें 5000 mAhबैटरी है, जो 10 वॉट चार्जर के साथ आता है।
Poco M3 (पोको एम3)
Poco M3 स्मार्टफोन भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। Poco M3 की कीमत भारत में 10,999 रुपये से शुरू होती है, यह कीमत फोन के 6 GB + 64 GBस्टोरेज की है, जबकि फोन के 6 GB + 128 GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 6.53-इंच FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। Poco M3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2MP का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8MP का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और साथ ही इसमें इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर भी शामिल है। Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Poco M2 / M2 Pro (पोको एम2/ एम2 प्रो)
Poco M2 के दो वैरियंट 6 GB रैम के साथ आते हैं और इनमें एक में 64 GB स्टोरेज और दूसरे में 128 GB स्टोरेज मिलती है। दोनों की कीमत क्रमश: 10,499 रुपये और 11,499 रुपये है। वहीं, पोको एम2 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसका एक 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट भी है। इसकी कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये है। Poco M2 मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट, 13 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी (18 वॉट चार्जिंग) से लैस आता है। दूसरी ओर, Poco M2 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और पोको एम2 के समान बैटरी क्षमता (33 वॉट चार्जिंग) से लैस है।
Poco X2 (पोको एक्स2)
Poco X2 के 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। एक वैरियंट 128 GB स्टोरेज के साथ भी आता है, लेकिन उसके लिए आपको 15,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर फिट किया गया है। पोको एक्स2 में चार रियर कैमरे दिए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल, स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500 एमएएच बैटरी शामिल हैं।
Poco X3 Pro (पोको एक्स 3 प्रो)
Poco X3 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 860 processor) से लैस है, जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर है। फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Poco X3 Pro में डुअल-सिम सपोर्ट है। यह Android 11 पर आधारित MIUI Poco 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट है।Poco X3 Pro क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 MP प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, और दो 2 MP (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Poco X3 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है। Poco X3 Pro के 6GB रैम वैरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये है।