ये portable chair देगी आपको भरपूर आराम,कीमत 4000 से भी कम

8477

पूरे दिन की थकान के बाद हर कोई एक ऐसी जगह चाहता है जहाँ वो बैठ या लेट कर थोड़ा रेस्ट करे और अपनी बॉडी को थोड़ा रिलैक्स कर सके। हम चेयर पर बैठ कर दिन भर ऑफिस का काम तो करते ही हैं,अगर आपको ऐसी चेयर मिले जिस पर आप ऑफिस का काम करने के साथ -साथ रेस्ट भी कर सके तो कितना अच्छा हो। आजकल मार्किट में पोर्टेबल चेयर का काफी चलन है ,क्योंकि ये मल्टी-पर्पस चेयर है जिन पर बैठ कर आप काम तो कर ही सकते हैं साथ ही इनके पोर्टेबल स्टाइल की वजह से आप इस बैक और पैरों को आराम भी पहुंचा सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेस्ट पोर्टेबल चेयर के बेस्ट ऑप्शन बता रहें हैं,जिनकी क्वालिटी और स्टाइल आपको पसंद आएगा।   

Best Portable Chair Under 4000

1. Amazon Basics Portable Chair

2. Star Work Portable Chair

3. Equal Portable Chair

Amazon Basics पोर्टेबल चेयर (कीमत 3,459 रुपये)

आप अमेज़न बेसिक्स की पोर्टेबल चेयर का (‎LF60040-Blue) मॉडल देख सकते हैं, जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित होगा। यह आपको स्टील के फ्रेम में मिलेगी जो इसको बेहद मज़बूत,टिकाऊ और जंग रहित बनाती है। इस पोर्टेबल चेयर पर बैठ कर आपको रिलैक्स फील होगा क्यों कि आप इस पर बैठने के साथ-साथ लेट भी सकते हैं। यह वेदर रेसिस्टेंट के साथ आती जिससे इसपर किसी भी तरह के मौसम का कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ता और आप इसे सालों-साल इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको फुल ज़ीरो-ग्रेविटी के साथ आती है जिससे आप इसे बड़ा आसानी से सीधा करके इस पर पैर ऊपर करके आराम कर सकते हैं।

यह चेयर लाइट वेट और दिखने में काफी स्टर्डी है,जो आपके घर में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेगी और इसमें लगा ब्रेथएब्ल फैब्रिक आपको पसीने और इर्रिटेशन से बचाता है,जिससे आप इसपर घंटो तक बैठ सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको पैडेड हेडरेस्ट और हैंडरेस्ट मिलते हैं जो आपको बैठते वक़्त आराम पहुंचते हैं। इसके कॉम्पैक्ट सजी के चलते आप इसे कहीं भी रख सकते हैं और यह आसानी से 100 किलो से भी ज़्यादा वज़न उठा सकती है। इसके साथ ही यह आपकी बालकनी,टेरस ये गार्डन के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। यह आपको ब्लू कलर में मिलेगी। इसकी कीमत 3,459 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है। 

Star Work पोर्टेबल चेयर (कीमत 3,599 रुपये)

आप स्टार वर्क का (FOLDING) मॉडल भी देख सकते हैं और यह आपको मजबूत स्टील फ्रेम के बनी हुई मिलेगी। जब आप काम करके थक गए हो,तो यह चेयर आपको रिलैक्स फील कराती है।यह साइज में कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो आपके घर में ज़्यादा जगह भी नहीं लेती। इसमें अलग फैब्रिक आपको हर मौसम में आराम पहुँचता है और आपको स्किन इर्रिटेशन से भी बचाता है।

यह आपको लॉक सुविधा के साथ मिलेगी ,जिससे बुज़ुर्ग या बच्चों के बैठने पर यह मुड़े न और उनको कम्फर्टेबल सिटींग मिलें। इसको आपको बाहर से इंस्टाल कराने की भी कोई जरूरत नहीं है आप इसको खुद ही इंस्टाल कर सकते हैं। यह फोल्डेबल चेयर आपके बालकनी,गार्डन और टेरस के लिए बेस्ट फिट साबित हो सकती है। इसमें आपको हैडरेस्ट और हैंडरेस्ट कुशन भी लगे मिलते हैं जो आपको काफी हद तक रिलैक्स कर देते हैं। आप चाहें तो आप इसे अपने साथ पिकनिक या फिर ट्रैकिंग पर भी कैरी कर सकते हैं। यह आपको डार्क ग्रे कलर में मिलेगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,599 रुपये है। 

Equal Portable Chair

Equal पोर्टेबल चेयर (ऑनलाइन कीमत 3,899 रुपये)

आप ईकुअल कंपनी का मॉडल (‎EFBC – 07RW) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह पोर्टेबल चेयर आपको कार्बन स्टील से बनी हुई मिलेगी जो इसको टिकाऊ बनाती है और आप इसको सालो साल इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको 7.5 किलो के वज़न में आपको मिल जाएगी,जो मैक्सिमम 120 किलो तक का वेट उठा सकती है। इसके अलावा आपको इसमें मजबूत हल्के स्टील ट्यूब फ्रेम, बंजी सस्पेंशन सिस्टम भी मिलेगा जो आपको बेहतर कम्फर्ट देते हैं। 

इस पोर्टेबल चेयर में आपको आसान लॉकिंग सिस्टम भी मिलता है जो लीवर कुर्सी को किसी भी पोजीशन में लॉक करता है।  इसके साथ -साथ आपको इसमें हैंडरेस्ट और हेडरेस्ट कुशन भी लगे हुए मिलेंगे,जिनको आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। पूरे दिन की थकान के बाद आप इस चेयर पर आराम से रेस्ट कर सकते हैं और इसमें लगा मज़बूत मेश पॉलिएस्टर मटीरियल आपको आरामदायक और ठंडा रखने के लिए बेहतर सपोर्ट और एयर फ्लो देता है। यह पोर्टेबल चेयर आपके लिविंग रूम,बालकनी,पूल और टेरस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको रेड वाइन कलर में मिलेगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,899 रुपये है। 

Web Stories