छोटे साइज के घरों के लिए ये है बेस्ट पोर्टेबल डाइनिंग टेबल, जानें कीमत और खूबियां

5124

डाइनिंग टेबल पर फैमिली के साथ बैठ कर खाना खाने का अलग ही मज़ा होता है, ये वो टाइम होता है जब पूरी फैमिली एक साथ समय बिताती है। तो अगर आप भी डाइनिंग टेबल खरीदने की सोच रहे है लेकिन स्पेस का समस्या है तो फ़िक्र मत करिये क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको पोर्टेबल डाइनिंग टेबल के बारे में बताने जा रहे है जो ना सिर्फ कम जगह लेती है बल्कि आपके बजट में भी आती है।

1. BLUEWUD Portable Dining Table

2. Kawachi Portable Dining Table

3. Alpha Portable Dining Table

BLUEWUD डाइनिंग टेबल

BLUEWUD का Hemming मॉडल इंजीनियर्ड वुड वॉल माउंटेड फोल्डिंग डाइनिंग टेबल आपको 3 सीटर के ऑप्शन के साथ मिलता है।  बात इसके साइज की करें तो इसकी लंबाई 59 इंच, चौड़ाई 29.5 इंच और ऊंचाई 22.4 इंच है। यह आसानी से आपके छोटे या मध्यम कमरे में फिट हो सकती है। इसका वजन 10 किलोग्राम है जिससे इससे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है। और यह हाई-कॉलिटी की prelam इंजीनियरिंग लकड़ी से बनी है जो सालो साल साथ निभाती है।  इसमें डस्ट ज्यादा टिक नहीं पाती और इसे क्लीन करना भी बेहद आसान है। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है,जिससे आप इसे अपने कमरे, टेरेस या ऑफिस में भी आसानी से रख सकते है। यह एक मल्टीपर्पस टेबल है जिससे आप और किसी अन्य काम में भी इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको वालनट जैसे खूबसूरत कलर में मिलेगी जिसकी ऑनलाइन कीमत 3,799 रुपये है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी देती है।

Kawachi डाइनिंग टेबल

Kawachi फोल्डिंग वॉल-माउंटेड डाइनिंग टेबल हैं जो आपको 3 सीटर के ऑप्शन में मिलेगी। इसका वजन 6 किलोग्राम है और यह 80 किलोग्राम तक का लोड उठाने में सक्षम है।  इसपर आपको पाउडर कोटिंग मिलती है जो इस डाइनिंग टेबल को मजबूत,टिकाऊ और किसी भी तरह के जंग से मुक्त रखता है। इसका डिज़ाइन बेहतरीन है यह आसानी से ओपन या फोल्ड हो जाती और कम जगह लेती है और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यह लॉन्ड्री रूम, होम ऑफिस, किचन और डाइनिंग रूम के लिए एकदम फिट है, यहां तक कि सिलाई टेबल या फैमिली बार स्टैंड के रूप में भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 31.4 इंच, चौड़ाई 31.4 इंच और हाईट 22.4 इंच है जो आपके और आपकी फैमिली के लिए एक परफेक्ट डाइनिंग टेबल हो सकती है।  बात इसके मटेरियल की करें तो इसकी टॉप बॉडी MDF बोर्ड की बनी है जो इसे इजी टो यूज़ और टिकाऊ बनाती है और इसमें Engineered Wood का इस्तेमाल हुआ है जो जल्दी खराब नहीं होता और आपका साथ सालो-साल देता है। यह डाइनिंग टेबल आपको बेज (हल्का बादामी) कलर में है और इसकी कीमत 3,799 रुपये है। कंपनी आपको एक साल की वारंटी भी देती है।

Alpha डाइनिंग टेबल

Alpha का (AS-117) मॉडल एक एल्यूमिनियम पोर्टेबल फ़ोल्ड क्लासिक डाइनिंग टेबल है। यह आपको 4 सीटर के ऑप्शन के साथ मिलता है। इसकी लंबाई 85cm, चौड़ाई 33.5 और ऊंचाई 10 cm है जो इसे कॉम्पैक्ट बनाता है। इसकी एल्यूमिनियम बॉडी और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन होने के कारण आप इसे घर या बाहर ,पिकनिक पर भी आसानी से ले जा सकते है। इसकी बॉडी हाई स्ट्रेंथ एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम से बनी है। इसे ओपन, क्लोज या फिर फिट करना बेहद आसान है और इसमें लगे इजी लॉक buckle सिस्टम से इसे सिंगल-हैंड से भी लॉक किया जा सकता है। इसका वजन 360 ग्राम है और यह करीब 30 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता रखता है।  यह काफी मज़बूत है और हल्का वज़न होने के वजह से इसे स्टोर करना और इसमें लगे बिल्ड-इन कैरी हैंडल की मदद से सूटकेस के रूप में कॉम्पैक्ट फोल्ड करके कही भी ले जाना आसान है। यह मल्टीकलर की डाइनिंग टेबल आपको 7,999 रुपये में मिलेगा। 

Web Stories