
हर कोई चाहता है कि घर के छोटे-बड़े मरम्मत के काम वो खुद ही कर ले और बाहर से किसी को ना बुलाना पड़े,अब वैसे भी कोरोना काल में लोग बाहर जाने या बाहर से लोग बुलाने में कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करते। मार्किट में आपको कई हैंड टूल किट मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप अपने घर के मरम्मत के सारे काम आसानी से कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास हैंड टूल किट के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपके रोज़मर्रा के मेंटेनेंस के काम करने में मदद कर सकते हैं। इन टूल किट में भी कई तरह की वैरायटी और क्वालिटी आती है, जिन से आप कई तरह के काम कर सकते है और इनकी जानकारी हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में दे रहें हैं।
Best Hand Tool Kit Under 2000
1. FAB Innovations Hand Tool Kit
2. Black + Decker Hand Tool Kit
3. Bosch Hand Tool Kit
FAB innovations हैंड टूल किट
Fab Innovations सॉकेट रिंच सेट/स्क्रूड्राइवर टूल किट आपको 46 इन 1 पीस के ऑप्शन के साथ मिलेगा। इसमें स्टील मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जो इस टूल किट को मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। साथ ही इसमें आपको हेड स्टाइल हेक्स और यह आसानी से चेंज होने वाले हेड के साथ मिलेगा। 46 पीस वाले इस टूल किट में आपको wrenches, सॉकेट, शाफ़्ट, वाहन रखरखाव और मरम्मत टूल भी मिल जाएंगे। इसमें 13pcs 1/4 इंच डॉ सॉकेट, 21 पीस dr बिट सॉकेट,2pcs 1/4 इंच dr एक्सटेंशन बार,1pcs 1/4 इंच dr क्विक शाफ़्ट, 3pcs हेक्स की रिंच 1.5, 2, 2.5mm 1pcs 1/4 इंच dr यूनिवर्सल जॉइंट और भी कई साइज के टूल आपको इसमें मिल जाएगा।
यह टूल किट आपको एक अच्छे से बॉक्स में मिलती है जिससे आप आसानी से इसे कही भी ले जा सकते हैं और आपके किट के पेंच भी नहीं खोते। इसका साइज 24.2 x 12.8 x 4.4 सेंटीमीटर है। आप इस हैंड टूल किट से अपने घर के साथ-साथ अपने व्हीकल की भी थोड़ी बहुत मरम्मत कर सकते हैं। इस टूल किट की कीमत 899 रुपये है और आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी ख़रीद सकते हैं।
Black + Decker हैंड टूल किट
आप black + decker का मॉडल (BMT108C) भी देख सकते हैं जो आपके छोटे-बड़े कामों या फिर इमरजेंसी में आपके बेहद काम आएगा। यह हैंड टूल किट आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जिसका साइज 350mm x 270mm x 68mm है। इसमें आपको 108 पीस मिलते हैं और यह बेहद कॉम्पैक्ट और लाइट इन वेट के ऑप्शन में आता है। इस हैंड टूल किट में आपको रैचेट स्क्रूड्राइवर विथ होल्डर मिलता है जिससे आप किसी भी तरह के पिन या पेंच आराम से लगा सकते हैं, इसके साथ-साथ आपको इसमें 8 L-शेप हेक्स कीज़ भी मिलते हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी हेक्सा स्क्रू को आसानी से टाइट या लूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अड़जस्टबल wrench के साथ और भी कई टूल मिलते हैं।
इस किट को आप अपने साथ कही भी कैरी कर सकते हैं और सफर के दौरान तो यह आपके लिए बेहद जरूरी चीज़ होती है। इसको क्लीन करके बॉक्स में फिट करना भी आसान है। आप इस हैंड टूल किट को ड्यूल कलर यानि ऑरेंज और ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,755 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।

Bosch हैंड टूल किट
Bosch कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है,अगर आप इस कंपनी का हैंड टूल किट लेना चाहतें हैं, तो आप (2.607.002.791) मॉडल देख सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो आपको 12 pcs के ऑप्शन के साथ मिलता है। यह टूल किट आपको 253mm x 280mm x 45mm साइज के साथ मिलेगी जिसमें 1-पीस स्क्रू ड्राइवर, 1-पीस हथौड़ा, 7-पीस स्क्रू ड्राइवर बिट, 1-पीस प्लायर, 1-पीस रिंच और 1-पीस मापन टेप मिलतें हैं।
यह हैंड टूल किट दिखने में कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल और लाइट वेट है जिसे आप कहीं भी कभी भी आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। यह आपके रोज़मर्रा के घर के काम जैसे पेंच लगाना, कील लगाना, पेंच खोलने, छोटे फर्नीचर को फिक्स करना जैसे काम मिनटों में करने में आपकी मदद करेगा और इसके साथ ही आप इसे अपनी बाइक या कार की भी थोड़ी बहुत मरम्मत कर सकते हैं। यह आपको ब्लू कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,285 रुपये है।