499 रुपये से शुरू होती हैं ये बेस्ट पोर्टेबल लैपटॉप टेबल, वर्क फ्रॉम होम अब बनेगा आसान

5313

इस न्यू नार्मल (new normal) में पूरी दुनिया डिजिटल हो गई  है, ऐसे में घरों में बच्चो को क्लास अटेंड करना हो,या फिर बड़ो को ऑफिस का कम करना हो, हर किसी को अपना स्पेस चाइये। इस वर्क फ्रॉम होम में ज्यादातर लोग सोफे और लैपटॉप को पैरो पर रख कर काम करते हैं जिससे उनकी बॉडी पर गहरा असर पड़ता है। जिसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि शायद आपका घर छोटा है या जगह उतनी नहीं है की आप एक डेस्क फिट कर सके जहां बैठ कर आप अपना ऑफिस या स्कूल अटेंड कर पाए। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ किफायती पोर्टेबल टेबल के ऑप्शन बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको ऑफिस या स्कूल अटेंड करने में सहूलियत होगी, साथ ही आपकी पॉकेट पर खास असर भी नहीं पड़ेगा।

बजट में बेस्ट पोर्टेबल लैपटॉप टेबल

1. Portronics Portable Laptop Table

2. Tread Portable Laptop Table

3. Sattva Portable Laptop Table

Portronics पोर्टेबल लैपटॉप टेबल

पोर्ट्रोनिक्स की आप My buddy one plus मॉडल देख कस्ते है जो एक किफायती और टिकाऊ सौदा साबित होगा। यह पोर्टेबल लैपटॉप टेबल एनवायरनमेंट फ्रेंडली मॉडल है जो की MDF बोर्ड, हाई-क्वालिटी ABS प्लस्टिक, एल्युमीनियम अलॉय लेग, और एंटी स्किड कुशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। यह एक मल्टीपर्पस टेबल है जिसमें आप अपना वर्कस्टेशन, आइटम होल्डर, बच्चों की बेड टेबल, मिनी राइटिंग टेबल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको इनबिल्ट स्टोरेज ड्रॉवर भी मिलता है, ताकि आप हर रोज इस्तेमाल के आइटम को सुरक्षित रूप से एक जगह स्टोर कर सके जैसे की स्टेशनरी, मोबाइल फोन और नोटबुक। इसमें आप 17 इंच तक के लैपटॉप को एडजस्ट कर सकते है, इसके अलावा इसमें आपको कप होल्डर की सुविधा भी मिलती है।  इसके साथ-साथ इस पोर्टेबल टेबल का स्मार्ट फ़ोल्ड करने वाला डिज़ाइन पैरों को फ्लैट फोल्ड करने की आज़ादी देता है। इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और स्लीक लुक होने की वजह इसे स्टोर करना बेहद आसान है। इसको आप दरवाजे के पीछे या आपके घर के किसी अन्य कोने में रख सकता है। इसके अलावा इसमें लगे इन-बिल्ट, एंटी-स्किड कुशन आपको बेहतरीन पकड़ देता है जिससे काम करते वक़्त यह फिसलता नही है। यह पोर्टेबल लैपटॉप टेबल आपको भूरे कलर में मिलेगी ,जिसकी कीमत 1,399 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Tread Mall लैपटॉप पोर्टेबल टेबल

अगर आप सस्ता और टिकाऊ पोर्टेबल टेबल देख रहे है तो आप Tread Mall कंपनी का पोर्टेबल टेबल ले सकते है। इस टेबल का साइज 58 x 38 x 6 सेंटीमीटर है और वजन मात्र 340g है जो इसको कॉम्पैक्ट बनाता है। यह एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ आता है जिसमें आपको बेहतरीन कम्फर्ट मिलेगा।  इसे आप लैपटॉप रखने,पढाई-लिखाई करने या फिर नाश्ता करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। फीचर्स की बात करे तो यह मॉडल मैट वुडन फिनिश और लैमिनेटेड बॉर्डर के साथ आता है जिसपर आपको फ़ोन/टेबलेट होल्डर,कप होल्डर,और पेन होल्डर की भी सुविधा मिलती है।  इसको आप बेड,फर्श, सोफे या अन्य किसी भी जगह पर रख कर आसानी से काम कर सकते है। Tread Mall की यह पोर्टेबल टेबल आपको 499 रुपये में अमेज़न पर मिल जाएगी।

Sattva लैपटॉप पोर्टेबल टेबल

आप Sattva का (Modern) मॉडल देख सकते है जिसका वजन 2 किलो और साइज 59.7 x 33.5 x 24.1 सेंटीमीटर है।  इसका मैन मटेरियल लकड़ी का, टॉप मटीरियल MDF, बेस मटीरियल पाइन का और बैक मटीरियल प्रीमियम हाई -क्वालिटी पाइन का बना हुआ है। यह मॉडर्न स्टाइल और चमकदार फिनिश के साथ आपको मिलेगा। इस पोर्टेबल टेबल पर आप लैपटॉप, कप और फ़ोन भी बड़ी आसानी से रख सकते है। इसे छोटे साइज ही वजह से यह ज्यादा जगह नही लेता और आप इसे कही भी रख सकते है। यह एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है जिसे आप आउटडोर पिकनिक,किचन,नाश्ते के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको पांच कलर्स में मिल जायेगा रेड,हरा, ऑरेंज ,येलो और ब्लू , जिसकी मार्किट में कीमत 1,025 रुपये है।  कंपनी इस पर आपको 3 महीने की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories