Solar Lamps : अब नहीं रहेगी बिजली की टेंशन, कीमत 500 रुपये से शुरू

पोर्टेबल सोलर लैंप (Portable Solar Lamp) खरीदना चाहते हैं और इसकी कीमत ज्यादा नहीं है। जान लेते हैं कुछ अच्छे सोलर लैंप के बारे में...

10458

Portable Solar Lamp: अगर बिजली की परेशानी रहती है, तो फिर पोर्टेबल सोलर लैंप (Portable Solar Lamp) बड़े काम का हो सकता है। आपको बता दें कि सोलर लैंप (Solar lamp) को ज्यादा मेंटिनेंस की जरूरत नहीं होती है। जरूरत पड़ने पर इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इनका उपयोग अपने घर की साज-सज्जा बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। अच्छी बात है कि सोलर लैंप को अपनी स्टडी टेबल या बेडसाइड टेबल पर भी रख सकते हैं या फिर इन्हें बाहर भी ले जा सकते हैं। पोर्टेबल सोलर लैंप (Portable Solar Lamp) खरीदना चाहते हैं और इसकी कीमत काफी कम है। अगर आप सोच रहे हैं कि कौन-सा सोलर लैंप खरीदना चाहिए, तो आइए आपको बताते हैं क्या आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

best Portable Solar lamps

  • Metro Lights LED Solar Lantern
  • D.light A2 Solar LED Rechargeable Light
  • Agni Solar Lantern 2

Metro Lights LED Solar Lantern

मेट्रो लाइट्स एलईडी सोलर लैंटर्न (Metro Lights LED Solar Lantern) किफायती सोलर लाइट है। खासकर उन लोगों के लिए बेहतर सकता है, जहां लाइट की अभी भी ज्यादा दिक्कत रहती है। मेट्रो लाइट्स एलईडी सोलर लैंटर्न रेट्रो लालटेन डिजाइन (retro lantern design ) के साथ आता है। इसमें सौर ऊर्जा से चलने वाली एलईडी लाइट्स हैं। इनका उपयोग यात्रा के दौरान, घर पर या किसी आपात स्थिति में बिजली कटौती के समय किया जा सकता है। यह क्वालिटी प्लास्टिक मैटीरियल से बना है। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत है। इसमें 360-डिग्री लाइट आउटपुट है, जो इसके आसपास के पूरे क्षेत्र को रोशन करता है। यह आसानी से रिचार्जेबल है और लाइट को नियंत्रित करने के लिए सेवन स्टेप्स rotary switch के साथ आता है। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर एलईडी भी है। Metro Lights LED Solar Lantern की कीमत अमेजन पर सिर्फ 449 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः घरेलू यूज के लिए बेस्ट हैं ये Inverter Battery, ईएमआई बनेगी 600 रुपये से कम

D.light A2 Solar LED Rechargeable Light

D.LIGHT A2 SOLAR LED रिचार्जेबल लाइट भी आपके लिए काम का हो सकता है। यह भी एक किफायती सोलर लाइट है, जो अपने चारों ओर तेज लाइट फैलाता है। अच्छी बात है कि यह रोजमर्रा के उपयोग के लिए से परफेक्ट है। इसकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत डिजाइन वाली है। इसलिए यह धूप और बारिश का सामना कर सकता है। यह एक बेहतर सौर पैनल से लैस है, जो इसे उपयोग के लिहाज से बेहतर बनाता है। इसका वजन सिर्फ 140 ग्राम है और इसमें मेटल के हैंडल दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल स्टैंड के रूप में भी किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए एक बड़ा स्मार्ट सोलर इंडिकेटर और 60,000 घंटे की एलईडी लाइफ है। यह रखरखाव से भी मुक्त है। d.light A2 Solar LED Rechargeable Light की कीमत अमेजन पर 430 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

Agni Solar Lantern 2

अग्नि सोलर लालटेन ( Agni Solar Lantern 2) की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और यह हल्का भी है। यह टिकाऊ प्लास्टिक से बना है। सौर ऊर्जा के अलावा, माइक्रो यूएसबी पोर्ट का उपयोग करके भी बैटरी को टॉप-अप किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद यूजर आपात स्थिति में अपने फोन और अन्य बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसका उपयोग पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं। यह यात्रा के अनुकूल है। इसे कहीं भी ले जाना आसान है। इसमें एक एलईडी इंडिकेटर (LED indicator) है, जो बैटरी की स्थिति दर्शाता है। इससे आप यह जान पाएंगे कि लैंप कितने समय तक चलेगा। Agni Solar Lantern 2 की कीमत ऑनलाइन 2,743 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः Livguard Inverter व Battery कॉम्बो पर मिल रही 11000 रु से ज्यादा की छूट, मिलेगी 7 साल की वारंटी, जानें कीमत

Web Stories