
राखी का त्यौहार बेहद करीब है और अगर अपने अभी तक अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट नहीं सोचा और नहीं ख़रीदा है तो आपको जल्द ही ख़रीद लेना चाहिए क्योंकि मार्किट में ऑप्शंस की कमी होने लगेगी और आप अपनी बहन को उसकी पसंद की चीज़ नहीं दे पायेंगे। मार्किट में ढेरों ऑप्शंस मौजूद है फिर चाहे वो कोई ब्यूटी प्रोडक्ट हो या फिर कोई लक्ज़री चॉकलेट का सेट,आप अपनी बहन के लिए कुछ भी ख़ास उसकी पसंद का ले सकते हैं। हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको ख़ास राखी के मौके पर बहन को देने के लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शंस बता रहें हैं,जिससे आप कुछ भी सेलेक्ट करके आपकी बहन को इस राखी पर गिफ्ट कर सकते हैं। इन गिफ्ट्स को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से आराम से ख़रीद सकते हैं और ये आपके बजट में भी फिट बैठेंगे।
Best Rakhi Gift Under 1000
1. The Coffee Brewing Company Gift Hamper
2. Handheld Body Massager
3. Fabelle Chocolate Bars
The Coffee Brewing Company गिफ्ट हैंपर
आपकी बहन को अगर चॉकलेट पसंद हैं तो The Coffee Brewing Company का यह गिफ्ट हैंपर आपकी पहली पसंद बन सकता है। यह नो एडेड शुगर के साथ आता है जिसमें आपको 4 असॉर्टेड फ्लेवर मिलते हैं ब्लूबेरी,वनीला,चॉको ऑरेंज,चॉकलेट और क्लासिक फ्लेवर मिल जाएंगे। यह एक इंस्टेंट कॉफ़ी गिफ्ट हैंपर है जो आपकी बहन को पसनद आएगा और आपके घर में इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
इससे आप कोल्ड या हॉट कॉफ़ी दोनों में से कुछ भी बना सकते हैं। इस गिफ्ट बॉक्स को ख़ास मौकों के लिए तैयार किया जाता है जो इंस्टेंट कॉफी पीने वालो के लिए एक ख़ास कलेक्शन है। इसके साथ-साथ आप चाहें तो और किसी मौके पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को गिफ्ट भी कर सकते हैं। यह गिफ्ट हैंपर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी मिल जाएगा और इस खूबसरत गिफ्ट हैंपर की कीमत 800 रुपये है।
Handheld बॉडी मसाजर
बॉडी मसाजर भी आपकी बहन के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट साबित हो सकता है इसके लिए आप Agaro ब्रांड का (33225) मॉडल देख सकते हैं। ABS हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना यह हैंडहेल्ड बॉडी मसाजर आपको 28 वाट की पॉवर के साथ मिलेगा। इससे आप अपनी कमर,गर्दन,हाथ,पैर और कंधो के दर्द में आराम पहुंचता है।
इस हैंडहेल्ड मसाजर को घर में कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। यह लाइट वेट है और स्पीड कंट्रोलर सेटिंग के साथ आता जिसको आप अपने हिसाब से कम या तेज़ कर सकते हैं। मल्टीपल अटैचमेंट मिलती है ,जो बॉडी के अलग-अलग पार्ट पर काम करती हैं और आपको दर्द में आराम पहुंचाती है। आपको 1.8 मीटर कॉर्ड मिलती है जो आपको कहीं भी बैठकर मसाज करने की आज़ादी देती है। यह प्रोडक्ट सालो साल चलेगा,जसिको आपकी बहन हमेशा याद रखेगी। आप इस बॉडी मसाजर को ऑनलाइन 849 रुपये में ख़रीद सकते हैं और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Fabelle चॉकलेट बार्स
आपकी अगर छोटी बहन है ,तो यह तोहफ़ा उसको बेहद पसंद आएगा क्योंकि fabelle ब्रांड के यह चॉकलेट बार्स असॉर्टेड और लक्ज़री चॉकलेट बार्स है। इन चॉकलेट बार्स में आपको सेंटर फीलड चॉकलेट मिलती है जो आमतौर पर चॉकलेट लवर्स को बेहद पसंद आती है। यह बार्स आपको तीन तरह की वैरायटी में मिल जाएंगे Fabelle हेज़लनट मूस, Fabelle डार्क चॉकलेट मूस, और Fabelle तिरामिसू।
फिर चाहे बर्थडे,गेट-टुगेदर या फिर मैरिज एनिवर्सरी,यह चॉकलेट पैक हर सेलिब्रेशन के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट बन सकता है। यह असॉर्टेड चॉकलेट का स्वाद आपकी बहन को जरूर पसंद आएगा और आपके रिश्ते में और भी मिठास लाएगा। यह Fabelle की चॉकलेट आप 935 रुपये में ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते हैं।