बिना बिजली भी घंटों चलते हैं ये बैटरी वाले पंखे, अब गर्मी कटेगी आराम से…

बाजार में हर रेंज में रिचार्जेबल फैन मौजूद हैं। आपको 1000-4000 रुपये की रेंज में अच्छे फैन मिल जाएंगे। बता दें कि ये फैन मल्टीपर्पज भी होते हैं। इनका उपयोग एलईडी लाइट के लिए भी किया जा सकता है। आइए जान लेते हैं कीमत और फीचर्स की डिटेल…

66214

अगर आपके एरिया में पावर कट की समस्या रहती है, तो फिर भीषण गर्मी में रिचार्जेबल फैन (Rechargeable Fan) यानी बैटरी से चलने वाले पंखे बड़े काम आ सकते हैं। बैटरी वाले पंखे की खास बात यह है कि बिजली जाने के बाद भी घंटों तक ठंडी हवा मिलती रहेगी। बाजार में हर रेंज में रिचार्जेबल फैन मौजूद हैं। आपको 1000-4000 रुपये की रेंज में अच्छे फैन मिल जाएंगे। बता दें कि ये फैन मल्टीपर्पज भी होते हैं। इनका उपयोग एलईडी लाइट के लिए भी किया जा सकता है। आइए जान लेते हैं कीमत और फीचर्स की डिटेल…

किफायती रेंज में खरीदें ये Rechargeable Fans

  • Sonashi Rechargeable Desk Fan
  • Zonoxo rechargeable foldable fan
  • Piesome Powerful Rechargeable Table Fan
  • Geek Aire Rechargeable Table Fan
  • Rico Rechargeable Table Fan
Sonashi Rechargeable Desk Fan

Sonashi Rechargeable Desk Fan

आपके एरिया में पावर कट की समस्या है, तो फिर रिचार्जेबल फैन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सोनाशी 14 इंच रिचार्जेबल टेबल फैन की बात करें, तो यह एलईडी लाइट के साथ AC/DC पर चार्ज करने की सुविधा के साथ आता है। इसमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन की सुविधा है। यूनीक मल्टी-एंगल टाइटलिंग फंक्शन की वजह से इसे आवश्यकता अनुसार सेट कर सकते हैं। यह बिजली न होने पर भी ठंडी हवा देता है। पंखा पोर्टेबल है। इसलिए कहीं भी ले जाना आसान है। इस रिचार्जेबल टेबल फैन में ट्विन एसी-डीसी फंक्शन चार्ज है। यह फैन हाई स्पीड में 3-4 घंटे, मध्यम स्पीड में 5-6 घंटे, कम स्पीड 7 घंटे तक चलता है।

Zonoxo rechargeable foldable fan

Zonoxo rechargeable foldable fan

जोनोक्सो का यह किफायती रेंज वाला रिचार्जेबल फैन है। इसका उपयोग एलईडी लैंप और फैन दोनों ही तरह से किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसके एलईडी लैंप का उपयोग 5 घंटे और पंखे का उपयोग 3 घंटे तक किया जा सकता है। पंखे को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। यह हल्का पोर्टेबल फैन है, जो हैंडहेल्ड डिजाइन में आता है। इसलिए कहीं भी ले जाना आसान बनाता है। आप इस पंखे का उपयोग घर, अपने ऑफिस के डेस्क या फिर कैंपिंग के दौरान कर सकते हैं। इन-बिल्ट रिचार्जेबल बैटरी लंबे समय तक चलने वाली होती है और इसे USB चार्जर, कंप्यूटर या पावर बैंक द्वारा चार्ज किया जा सकता है।

  • फ्लिपकार्ट पर इस पंखे की कीमत 1,080 रुपये है।
  • इस फैन पर कंपनी कोई वारंटी नहीं दे रही है।

Piesome Powerful Rechargeable Table Fan

यह कॉम्पैक्ट और किफायती रेंज वाला बैटरी फैन है। यह मल्टीपर्पज भी है, क्योंकि इसका उपयोग आप एलईडी लाइट और फैन दोनों के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको सोलर पावर चार्जिंग (solar power charging) जैसे फीचर्स मिलते हैं। अगर आप चाहें, तो इसे दीवार पर भी लगा सकते हैं। यह बेहतर एयर डिलीवरी भी करता है। इसमें 2 इन 1 8 इंच लीफ टेबल फैन है, जो AC और DC दोनों पर ही कार्य करता है। अगर बिजली नहीं है, तो फिर इसे सूर्य की रोशनी से भी चार्ज किया जा सकता है। यहां एलईडी लाइट की ब्राइटनेस को कंट्रोल कर सकते हैं। आपको बता दें कि फुल चार्ज पर एलईडी लैंप 8 घंटे तक और पंखा 4 घंटे तक चलती है। पंखे के लिए 1.88 वॉट पावर की जरूरत होती है।

  • अमेजन पर इस फैन की कीमत फिलहाल 899 रुपये है।
  • इस फैन पर कंपनी कोई वारंटी नहीं दे रही है।
Geek Aire Rechargeable Table Fan

Geek Aire Rechargeable Table Fan

यह बैटरी वाला रिचार्जेबल टेबल फैन इस गर्मी में आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसमें 3 ब्लेड दिए गए हैं और आपको डबल ब्रशलेस डीसी मोटर मिलता है। जिससे घर के हर कोने में तेज हवा मिलती है। यह 180 डिग्री तक दायीं और बायीं तरफ घुमता है। इसमें कंट्रोल नॉब दिया गया है। आप इस फैन को अपनी सुविधा के हिसाब से भी घुमा सकते हैं। यह 1-8 घंटे के ऑटो ऑफ टाइमर के साथ आता है। इसमें 5200 mAh की लिथियम-आयन रिचार्जेबल बैटरी (Li-ion Battery) का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर विभिन्न सेटिंग्स मोड पर 2 से 8 घंटे तक चला सकते हैं। इसके साथ LED indicator भी दिया गया है। पोर्टेबल होने की वजह से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं।

  • अमेजन पर इस पंखे की कीमत 2,754 रुपये है।
  • इसे 132 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
  • कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
Rico Rechargeable Table Fan

Rico Rechargeable Table Fan

यह भी बैटरी वाला रिचार्जेबल टेबल फैन है, जो बिजली जाने पर भी ठंडी हवा देता है। इसे अपनी सुविधा के हिसाब से घुमा और झुका सकते हैं। जापानी तकनीक से बना यह Table Fan 4 घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करता है यानी बिजली कटने के बाद भी चार घंटे तक अच्छी नींद ले सकते हैं। इसमें पावरफुल बैटरी की इस्तेमाल किया गया है, जो एनर्जी इफिशियंट भी है। यह 13 वॉट बिजली की खपत करता है। बॉडी अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बने हैं, इसलिए हल्का भी है। इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसमें 2 स्पीड सेटिंग्स हैं। साथ ही चार्जिंग इंडिकेटर की सुविधा है। जिससे पता चलता रहेगा कि बैटरी कितनी चार्ज हुई है।

Web Stories