
Best Rechargeable Bulb: देश में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है और आप भी नहीं चाहते होंगे कि दिवाली पर आपका घर अंधरे में रहे। देखा जाए,तो देश में पावर कर (Power Cut) की समस्या आज भी कई इलाकों में बहुत ज्यादा है। मगर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में अब इस तरह के बल्ब भी आ गए हैं, जो बिना बिजली भी घंटों तक जलती रहती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल एलईडी बल्ब (Rechargeable Led Bulb) की। ये लाइट कटने के बाद भी चार-छह घंटे तक पावर बैकअप देती है। रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को इनवर्टर एलईडी बल्ब (Inverter led bulb) भी कहा जाता है। इसमें रिचार्जेबल बैटरी (rechargeable battery) होती है, जो खुद बिजली आने पर चार्ज हो जाती है। इन एलईडी बल्ब का कीमत भी ज्यादा नहीं है।
Best Rechargeable Bulb In India
- Philips Rechargeable Bulb
- Halonix Prime Rechargeable LED Bulb
- Wipro Garnet Emergency LED Bulb

Philips Rechargeable Bulb
फिलिप्स रिचार्जेबल बल्ब (Philips Rechargeable Bulb) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह इनवर्टर एलईडी बल्ब 9 और 12 वाट के विकल्पों में आता है। यह पर्याप्त रोशनी प्रदान करता है। यह ठंडी चमकदार रोशनी देता है। इस रिचार्जेबल बल्ब में 2200 mAh की बैटरी क्षमता है। यह एलईडी बल्ब करीब 4 घंटे का बैकअप देता है। यह बल्ब अपनी इनबिल्ट बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 8-10 घंटे का समय ले सकता है। इस एलईडी लाइट की बिल्ड क्वालिटी किसी भी अन्य की तुलना में अधिक ठोस है और यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है। यह बिजली पर 100 प्रतिशत ब्राइटनेस और बैटरी मोड पर 50 प्रतिशत ब्राइटनेस देता है। अमेजन पर इस 12 वॉट रिचार्जेबल एलईडी बल्ब की कीमत 629 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 1500 रुपये की छूट के साथ मिल रहे हैं ये बेस्ट Solo Microwave Oven, जानें नई कीमत
Halonix Prime Rechargeable LED Bulb
यह हेलोनिक्स प्राइम इनवर्टर एलईडी बल्ब लाइट 9 और 12 वाट के साथ उपलब्ध है। यह चमकदार ठंडी रोशनी देता है। इस हेलोनिक्स रिचार्जेबल इमर्जेंसी लाइट में आपको 2600 mAh की इनबिल्ट बैटरी मिलती है, जो 4 घंटे का लगातार बैकअप देती है। यह बल्ब टर्बोचार्जिंग के साथ आता है, इसलिए यह एलईडी लाइट 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह एलईडी इनवर्टर बल्ब बिजली उपलब्ध होने पर 100 प्रतिशत आउटपुट देता है और जब मुख्य बिजली उपलब्ध नहीं होती है, तो यह 50-60 प्रतिशत आउटपुट देता है। 9 वाट रिचार्जेबल बल्ब की कीमत अमेजन पर 345 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।
Wipro Garnet Emergency LED Bulb
भारतीय निर्माता कंपनी विप्रो का इमर्जेंसी एलईडी बल्ब भी आपके काम का हो सकता है, जो 9W ऑप्शन में उपलब्ध है। इस रिचार्जेबल, इनवर्टर एलईडी बल्ब में आपको 2200 mAh की इनबिल्ट बैटरी मिलती है और 4 घंटे का बैकअप प्रदान करता है। विप्रो बल्ब 8-10 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। ओवरचार्जिंग और प्रोटेक्शन के साथ भी आता है। यह रिचार्जेबल एलईडी बल्ब मेन पावर में 100 प्रतिशत और बैटरी पर 50 प्रतिशत आउटपुट देता है। 1 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस इमर्जेंसी एलईडी बल्ब के 1 पैक और 9 वाट की कीमत अमेजन पर 381 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है।
ये भी पढ़ें:किफायती दाम में खरीदें ये Electric Juicer, मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट भी, जानें कीमत