इन ख़ास रिवर्सेबल रजाई को करें किसी भी मौसम में इस्तेमाल, कीमत 1200 रुपये से भी कम

11677

आजकल लगातार बारिश के मौसम से थोड़ी-थोड़ी ठंडी ला दी है,जिससे लोग के एसी भी बंद हो गए हैं या फिर बेहद कम समय के लिए चलते हैं। ऐसे में हर किसी को सोते वक़्त कुछ हल्की रजाई या मोटी चादर ओढ़ना पसंद करता है। आप भी अगर इस हल्के ठंडे मौसम में अपने घर या फैमिली मेमबर के लिए क्विल्ट लेने की सोच रहें हैं,तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बहुत काम आएगी। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास क्विल्ट के ऑप्शन बता रहें हैं,जिनकी हाई बिल्ट क्वालिटी है और ये आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी या फिर इर्रिटेशन नहीं होने देते और आपको सॉफ्ट और कम्फर्ट फील देते हैं। इसमें आपको सिंगल और डबल दोनों ही ऑप्शन आसानी से मिलते हैं और बात इसकी कीमत की करें तो ये आपको 1200 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे।  

Best Reversible Rajai Under 1200

1. Solimo Reversible Rajai

2. Hrudaya Reversible Rajai

3. Just For Humaira Reversible Rajai

Solimo रिवर्सेबल रजाई

सबसे पहले आपको बताते हैं Solimo ब्रांड के मॉडल (‎SOL-BD-DUV13-VV) के बारें में,जो आपको माइक्रो फाइबर से बनी हुई मिलती है जो इसको मुलायम, आरामदायक बनाती है। यह 100% माइक्रो फाइबर से बनी हुई मिलेगी और साथ ही इसमें पॉलिएस्टर की भरावट भी आपको मिल जाएगी। यह रजाई काफी वार्म और कम्फ़र्टेबल है जो आपको किसी भी तरह की इर्रिटेशन नहीं होने देती। 

यह मॉडल आपको 230 सेंटीमीटर X 150 सेंटीमीटर  के साइज में मिलेगी और यह सिंगल बेड या पर्सन के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। यह दिखने में कई कॉम्पैक्ट है और टच करने में काफी स्मूथ है जो सर्दी के मौसम से आपको ठंड से बचाने के लिए पूरी तरह सक्षम है। इसका डिज़ाइन आपके बेड और कमरे की लुक को और भी बढ़ा देगा और साथ ही इसको स्टोर करना बह बेहद आसान है। आप इस रिवर्सेबल रजाई को ड्यूल कलर हल्का ग्रे एंड स्टील ग्रे में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,199 रुपये है। 

Hrudaya रिवर्सेबल रजाई

आप Hrudaya ब्रांड का मॉडल ( AT_comforter) भी देख सकते हैं,जिसका आउटर मटेरियल ग्लेज़ कॉटन का बना हुआ मिलेगा और इनर मटेरियल फाइबर को जो इसको सॉफ्ट और कम्फ़र्टेबल बनाता है। यह रिवर्सेबल रजाई स्किन फ्रेंडली,लाइट-इन-वेट और इजी टो कैरी भी है,जो इसको आपकी पसंद बनाने के लिए काफी है। यह आपको  90 X 100 साइज में मिल जाएगी,जिसको दो लोग आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।    

यह आपको डबल बेड के ऑप्शन में मिलेगा जो ठंडी में आपको कम्फर्ट जरूर देगा। बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह दिखने में एलिगेंट और ग्रेसफुल है जो आपके बेड पर रखा हुआ अच्छा भी लगेगा और इसकी ख़ास बात यह है कि आप इसे गर्मी,सर्दी और एसी चलाकर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल होने की वजह से आप इसे कैंपिंग में भी साथ ले जा सकते हैं। इसको मेन्टेन और इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की कोई परेशनी नहीं होगी लेकिन आप इसे सिर्फ हैंड वॉश ही कर सकते हैं। आप इस मॉडल को ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,160 रुपये है। 

Just For Humaira रिवर्सेबल रजाई

इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं Just For Humaira ब्रांड के मॉडल (COM-1) के बारें में,जो आपको माइक्रो फाइबर मटेरियल से बना हुआ मिलेगा और इसमें फिलिंग आपको सिलिकॉन पॉलीस्टर की मिल जाएगी जो इसको सॉफ्ट बनाता है। यह रिवर्सेबल रजाई आपको 2.54 x 2.29 x 0.25 के साइज में मिल जाएगा जो काफी लाइट-इन-वेट है। 

इसके कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल होने के कारण आप इसे आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं और इसमें यूज़ हुआ फैब्रिक आपको किसी भी तरह की स्किन इर्रिटेशन नहीं होने देता। इसको सिंगल इंसान आराम से ओढ़ सकता है और ठंडी के मौसम में अपने आप वार्म रख सकते है। इस रिवर्सेबल रजाई को आप गर्मी,सर्दी और एसी ऑन करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मॉडल आपको ड्यूल टोन कलर यानि ब्लैक एंड ग्रे में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,199 रुपये है।   

Web Stories