
अब सब काम आपके बटन दबा कर होते हैं, तो क्लीनिंग भी सिर्फ बटन दबाने से होनी चाहिए। हर किसी का रोज़ काफी टाइम घर की सफाई करने में चला जाता हैं। ऐसे में अगर कोई ऐसी मशीन हो जो सिर्फ बटन दबाने से घर की पूरी साफ़-सफाई कर दे तो कितना आराम मिलेगा। मार्केट में वैक्यूम क्लीनर काफी सालों से मौजूद हैं, जिनको लोगो ने ख़रीदा और खूब इस्तेमाल भी किया। लेकिन अब मार्केट में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर (Robotics Vacuum Cleaner)आ गए हैं जो आपको कई बेहतरीन फीचर्स से लैस मिलेंगे। इस रिपोर्ट में आपको कुछ उम्दा फीचर्स वाले रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर (Robotics Vacuum Cleaner) के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपको एक अच्छा प्रोडक्ट लेने में जरूर मदद करेगी।
Best Robotics Vacuum Cleaner Under 17000
1. Eufy रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
2. Ecovacs रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
3. Milagrow रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
Eufy रोबोटिक्स वैक्यूम क्लीनर
आप अगर आल-इन-वन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं तो आप Eufy का मॉडल (RoboVac 11S) देख सकते हैं। यह देखने में कॉम्पैक्ट और अल्ट्रा स्लिम हैं जो चलते वक़्त आवाज़ भी ना के बराबर करता हैं। इसमें आपको BoostIQ तकनीक मिलती हैं जो ऑटोमेटिकली सक्शन पावर को 1.5 सेकंड के अंदर बढ़ाता है और सब कुछ बेहतर तरीके से साफ़ करता है।
इसके एडवांस्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सुरक्षा के लिए एंटी-स्क्रैच टेम्पर्ड ग्लास-टॉप कवर, किसी भी रुकावट से बचने के लिए इंफ्रारेड सेंसर, और गिरने से बचने के लिए ड्रॉप-सेंसिंग तकनीक मिलेगी। यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनिंग ऑटोमेटिकली खुद को रिचार्ज करता है ताकि मशीन हमेशा सफाई करने के लिए तैयार मिले। इसके साथ-साथ आपको सुपर स्ट्रांग 1300 pa मैक्स की वैक्यूम पावर के साथ-साथ 3 पावर क्लीनिंग सेटिंग भी मिलते हैं जो छोटे-से-छोटे डस्ट को क्लीन करते हैं।
इसको आप वुडेन फ्लोर, कारपेट पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ आपको इजी सेट एंड फॉरगेट का ऑप्शन भी मिलता हैं। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में मिलेगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 16,999 रुपये हैं। कंपनी आपको इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही हैं।

Ecovacs रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
आप Ecovacs के (Deebot 500 EU) मॉडल देख सकते हैं। यह आपको ऍप कण्ट्रोल और वॉइस कण्ट्रोल की सुविधा के साथ मिलता हैं जिसमें आपको तीन क्लीनिंग पॉवर (ऑटो,एज एंड स्पॉट) मोड भी मिलते हैं। इस ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर से आप अपने पेट्स के बाल या अन्य कोई भी गंदगी आराम से साफ़ कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ख़ास मौकों के लिए जहाँ गहरी सफाई की जरूरत होती है वहां आप मैक्स मोड इस्तेमाल करके जिद्दी गंदगी को डबल सक्शन पावर से साफ़ कर सकते हैं।
यह मॉडल सिंगल चार्ज में करीब 2 घंटे तक लगातार चल सकता हैं। इस मॉडल में आपको एंटी-ड्राप सेंसर, सॉफ्ट-कुशन बम्पर और किसी भी तरह के रुकावट को रोकने के लिए सेंसर लगे हुए मिलते हैं। इसके आलावा आप कही भी बैठे हुए क्लीनिंग टाइम फिक्स करके कहीं भी आराम से बैठे मॉनिटर कर सकते हैं।
यह ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर Alexa और Google होम की कमांड से भी चलता है और बिलकुल भी आवाज़ नही करता। आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में मिलेगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 13,900 रुपये हैं। कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।

Milagrow रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
आप Milagrow का मॉडल (Seagull Joy) भी देख सकते हैं जिसमें आपको जापान की हाई-क्वालिटी मोटर लगी हुई मिलती हैं। यह 1500 pa की सुपर-पॉवर के साथ आता है। यह दिखने स्लीक और कॉम्पैक्ट है जिससे आप अपने बेड, सोफे और रूम के कोने-कोने की बेहतर सफाई कर सकते हैं।
इसमें आपको तीन मोड मिलते हैं (ऑटो, एज एंड स्पॉट ) जो आपको बेहतर क्लीनिंग देते हैं इसके साथ-साथ आपको इसमें हाई-क्वालिटी का HEPA 6 फ़िल्टर मिलता है जो आपको 99.97% की सफाई देता है, जो बारीक़-से-बारीक़ पार्टिकल को साफ़ कर देता है।
यह Alexa एंड Google होम के साथ भी कम्पेटिबल है जिसे आप एक जगह पर बैठे हुए कण्ट्रोल कर सकते हैं। आप इसको वाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसकी मार्किट में कीमत 12,390 रुपये है और कंपनी आपको एक साल की वारंटी भी दे रही हैं।