इन बेहतरीन रग से दें अपने लिविंग रूम को नया लुक,कीमत भी आपके बजट में

11944

आजकल लोग घरों कारपेट या फिर रग का बेहद इस्तेमाल करने लगे हैं,इसके कई फ़ायदे हैं एक ये कि यह आपके लिविंग रूम को एक नया लुक देने में मदद करता है और दूसरा आप इन रग की मदद से अपने लिए एक कम्फ़र्टेबल कार्नर भी घर में बना सकते हैं जहाँ बैठ कर आप आराम से म्यूजिक या फिर बुक रीडिंग का मज़ा ले सकें।  अगर आप भी अपने घर के लिए कारपेट/रग लेने की सोच रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके काम आएगी क्योंकि इसमें हम आपको कुछ हाई-क्वालिटी वाले रग के ऑप्शन बता रहें हैं जिनकी ना सिर्फ बिल्ट क्वालिटी बेहतर है बल्कि इनका डिज़ाइन भी बेहद उम्दा मिल  जाएंगे। लिविंग रूम के अलावा आप इन्हें अपने बेडरूम,डाइनिंग एरिया,स्टडी रूम या फिर ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 5000 से कम कीमत में मिल जाएंगे। 

Best Rug for Living Room Under 5000

1. Carpet Collection Rug

2. Imra Carpet Rug

3. Sara Carpets Rug

Carpet Collection रग

आपको सबसे पहले बताते हैं कारपेट कलेक्शन ब्रांड के मॉडल (‎ROGS–224) के बारें में जो आपको 4×6 फ़ीट (120 x 15 x 15) सेंटीमीटर के साइज और 5 किलो के वेट के साथ मिलता है और साथ ही यह आपको हाई-क्वालिटी माइक्रो फाइबर से बना हुआ मिलता है जो इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। यह आपको रेक्टेंगल शेप में मिल जाएगा। 

यह दिखने में हैवी और कॉम्पैक्ट है जो आपके लिविंग रूम को एक लक्ज़री लुक देगा। इसके साथ -साथ आप इसको बैडरूम,डाइनिंग रूम और एंट्रीवे में भी रख सकते हैं।यह आपके घर के मॉडर्न फर्नीचर के साथ परफेक्ट मैच बन सकता है और साथ ही इसमें अच्छी मोटाई मिलती है जिससे यह बार-बार ख़िसकता नहीं है और आप इसके ऊपर से वैक्यूम क्लीनर भी ले जा सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने घर में एक कोज़ी बुक रीडिंग स्पेस या फिर म्यूजिक सुनने की जगह भी बना सकता हैं। इसको मेन्टेन और क्लीन करना बेहद आसान है और इसको स्काई ब्लू कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 4,499 रुपये है।  

Imra Carpet रग

आप अपने घर के लिए Imra carpet ब्रांड का मॉडल (FVG1006) भी देख सकते हैं,जो आपको 4×6 फ़ीट (270 x 15 x 15) सेंटीमीटर और 20 किलो वज़न के ऑप्शन में मिलेगा। इसको बनाने में फ्रंट मटेरियल वूल और बैक मटेरियल में कॉटन का इस्तेमाल हुआ है जो इसको मज़बूत बनाता है और यह आपको रेक्टेंगल शेप में मिल जाएगी। 

यह रग आपको अल्ट्रा सॉफ्ट और एंटी स्किड फीचर के साथ मिलेगा,जिससे आप इस पर कैसे भी खड़े हो या आपके बच्चें इस पर खेल रहें हो तब भी यह अपनी अजघ से स्लिप या खिसकेगा नहीं। इस पर आपको फ्लोरल पैटर्न मिलेगा जो इसको बेहद ख़ूबसूरत बनाता है जिससे यह आपके लिविंग एरिया की शोभा और बढ़ा देगी। इसके साथ ही आप इसको बैडरूम,स्टडी रूम या फिर डाइनिंग एरिया में भी रख सकते हैं। इसका डिज़ाइन मॉडर्न है जो आपके घर के फर्नीचर से मेल खा सकता है। आप इस मॉडल को बेज और गोल्ड कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 4,999 रुपये है।  

Rug

Sara Carpets रग

इस लिस्ट में अब बात करते हैं Sara Carpets ब्रांड के मॉडल (‎Q618) के बारें में,जो आपको 2 x 6 फ़ीट (‎180 x 11 x 60 सेंटीमीटर) और 5 किलो के वेट के ऑप्शन में मिलता है। यह मॉडल हैंडमेड है जिसको बनाने में माइक्रो फाइबर मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जिसे यह टिकाऊ और डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

यह आपको रेक्टेंगल शेप में मिलेगा जिसको आप अपने लिविंग रुम,बैडरूम,किड्स रूम या ऑफिस में भी रख सकते हैं। इसका मॉडर्न एंड कंटेम्पररी लुक आपके घर और फर्नीचर से मैच हो सकता है। यह कहीं भी बिछा हुआ बेहद ख़ूबसूरत लगेगा और उस एरिया की रौनक और भी बढ़ जाएगी और इसमें आपको 2 इंच की हाइट मिलती है जो एक स्टैण्डर्ड हाइट है। इसे इस्तेमाल और मेन्टेन करना बेहद आसान है और आप इस रग को आइवरी कलर में ख़रीद सकते हैं,जिसकी ऑनलाइन कीमत 3,191 रुपये है।      

Web Stories