2000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये सैंडविच ग्रिल, अब रेस्टोरेंट जैसे सैंडविच बनेगें घर पर

6442

लॉकडाउन के पहले दौर में  लोग अपने-अपने घरों में शेफ बन गए थे और आए दिन आपको नई-नई डिशेस की फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलती होगी। लेकिन जब दूसरी बार लॉकडाउन लगा तो लोगो ने अपना इंटरेस्ट खो दिया।अक्सर हमने देखा के अच्छी डिशेस बनाने के लिए लोग कई तरह के किचन एप्लायंस खरीदते हैं और उनके इस्तेमाल से आपको नई डिश बनाकर दिखातें हैं। हर कोई चाहता है कि उसके पास खाना बनाने के लिए बेहतर किचन एप्लायंस हो, खासतौर पर जिनके घर छोटे बच्चें होते हैं उन्हें रोज़ नाश्ते और खाने की चिंता रहती है। इसलिए हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बेस्ट सैंडविच ग्रिल के ऑप्शन बताने जा रहें हैं। जिसकी मदद रोज़ एक नई डिश बना पाएंगे और आपके बच्चें भी खुश रहेंगे। मज़े की बात ये है कि ये सैंडविच ग्रिल आपके बजट में भी आराम से फिट हो जाएंगे।

Best Sandwich Grill Under 2000

1. Kent सैंडविच ग्रिल

2. Prestige सैंडविच ग्रिल

3. Wonderchef सैंडविच ग्रिल

Kent सैंडविच ग्रिल

आपको अगर Kent कंपनी पसंद है तो आप इसका मॉडल (16025) देख सकते हैं।  यह  मल्टी-फ़ंक्शनल ग्रिल, टोस्टर और सैंडविच मेकर जिससे आप अलग-अलग  तरह की डिशेस आसानी से बना सकते हैं।  यह आपको 700 वॉट की पॉवर के साथ मिलता है जिसमें आपको नॉन टॉक्सिक सिरेमिक कोटिंग के भी मिलती है जो आपको हैल्थी कुकिंग देती है। इसके अलावा बेहतर कुकिंग के लिए आपको इसमें लाइट इंडिकेटर, हैंडल और लॉक का फीचर भी मिलते हैं। 

यह ऑटोमैटिक कट ऑफ फीचर से ये ग्रिल होने पर अपने आप बंद हो जाता है। इसका डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है जिस वजह से यह आपकी किचन में आराम से फिट हो सकता है और आपको इसे अपनी हाइट के हिसाब से एडजस्ट करने की सुविधा भी मिलती है।  इसका मटेरियल स्टेनलेस है जिसे क्लीन करना भी बेहद आसान है। आप Kent के इस सैंडविच ग्रिल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,549 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही हैं। 

Prestige सैंडविच ग्रिल

शायद ही कोई ऐसा किचन होगा जिसमें prestige का कोई प्रोडक्ट ना हो , तो अगर आप इस कंपनी का सैंडविच ग्रिल लेना चाहते हैं तो इसका (PGMFB) मॉडल आपके लिए फिट साबित हो सकता है।  यह मॉडल आपको फिक्स्ड नॉन-स्टिक ग्रिल प्लेट्स के साथ मिलेगा जो टोअस्टिंगके समय कम आयल लेता है।  यह बॉडी बेकलाइटमटेरियल से बनी है जो इसको टिकाऊ और इजी-टो-क्लीन बनाती हैं और इसका ऐरोगोनोमिक डिज़ाइन इसको हीट रेसिस्टेंट और बेहतर हैंडल करने की सुविधा भी देता है।  

इस मॉडल आपको 700 वॉट की पॉवर के साथ मिलता है साथ-ही-साथ इसमें आपको इंडिकेटर लाइट जिसमें रेड (पॉवर) और ग्रीन (रेडी-टो-यूज़ ) के लिए हैं।  यह सैंडविच ग्रिल काफी कॉम्पैक्ट होने की वजह से आपकी किचन में ज्यादा जगह नही लेगा। आप Prestige के इस सैंडविच ग्रिल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,199 रुपये है  और कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही हैं। 

Wonderchef Sandwich Grill

Wonderchef सैंडविच ग्रिल

आप संजीव कपूर का ब्रांड Wonderchef का (63152642) मॉडल भी देख सकते हैं।  संजीव कपूर जैसे बेहतर शेफ के रूप में जाने जाते हैं ,वैसे ही यह सैंडविच ग्रिल कम तंदूर से आप कई तरह क डिशेस बना पाएंगे। यह मॉडल आपको 640 वॉट की की पॉवर के साथ मिलेगा जो की सैंडविच मेकर होने के साथ-साथ मिनी तंदूर का भी काम करेगा।  इसमें हैल्थी कुकिंग के लिए आपको नॉन-स्टिक कोटेड प्लेट मिलेगी जिसमें आप बड़े आराम से ग्रील्ड सैंडविच, पिज्जा, पनीर और कबाब भी आसानी से बना सकते हैं। 

यह सैंडविच ग्रिल कॉम्पैक्ट, स्लीक और लाइट इन वेट है जो आपकी डेली ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच की फरमाइशों का पूरा ध्यान रखेगा।  यह छोटी और मध्यम फॅमिली के लिए एकदम परफेक्ट सैंडविच मेकर है।  आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,899 रुपये है  और कंपनी आपको एक साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है। 

Web Stories